17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मोमोज खाने के चैलेंज में गई युवक की जान, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

गोपालगंज में एक युवक को मोमोज खाने का चैलेंज लगाना महंगा पड़ गया. युवक ने अपने दोस्तों के साथ मोमोज खाए और फिर बेहोश हो कर गिर गया और फिर उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता ने उसके दोस्तों पर जहर दें का आरोप लगाया है.

गोपालगंज में मोमोज खाने की जीत-हार की बाजी में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. यह घटना गुरुवार की देर शाम सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ की बतायी जा रही है. मृत युवक की पहचान थावे थाने के सिहोरवा गांव निवासी विशुन मांझी के 25 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार पासवान के रूप में की गयी है. विपिन कुमार पासवान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था, जिसने अपनी दुकान सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ के पास खोली थी.

पिता ने दोस्तों पर लगाया जहर देने का आरोप

विपिन रोज की तरह गुरुवार को अपनी दुकान पर काम कर रहा था. पिता विशुन मांझी ने बताया की गुरुवार की रात उसे दो युवकों द्वारा दुकान से बुलाकर अपने साथ ले गये थे. शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देख कर सूचना दी. मृतक के पिता का कहना है कि परिजन वहां पहुंचे और बड़हरिया थाने को सूचित किया. बड़हरिया थाने द्वारा शव को लेने से इंकार कर दिया गया और थावे थाना क्षेत्र का मामला कहकर थावे भेज दिया. इसके बाद थावे थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं, मृतक के पिता ने दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मोमोज खाने के बाद बेहोश होकर गिरा विपिन

बताया जा रहा है कि साथियों ने मोमोज खाने की जीत-हार की बाजी लगा दी. मोमोज खाने के बाद वह बेहोश होकर गिरा और उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया की मृत युवक थावे थाने के सिहरोवा गांव का बिपीन कुमार पासवान बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक की मौत जीत-हार की बाजी में मोमोज खाने के दौरान हुई. लेकिन पुलिस हर पहलू पर युवक की मौत की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. थावे थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक थाने में परिजनों द्वारा आवेदन नही दिया गया है.

Also Read: बिहार में अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार, सलमान अली के दुबई कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

डॉक्टर ने जारी की चेतावनी

सदर अस्पताल के एक चिकित्सा पदाधिकारी ने मोमोज खाने को लेकर चेतावनी जारी की है. डॉक्टर का कहना है कि मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाना भी उसकी मौत की एक वजह हो सकती है. मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाय ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकता है और ऐसी स्थिति में जान भी जा सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाते हैं, तो यह आपके गले में जाकर फंस सकता है और इससे जान जाने का खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें