Bihar: अब चार वर्ष का होगा बीएलएड कोर्स, एडमिशन के लिए चाहिए ये योग्यता, राजभवन ने बताया कीतना होगा फीस
Bihar: बीआरए बिहार विवि सूबे के पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां चार वर्षीय (बीएलएड) बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन की पढ़ाई होगी. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को तैयार करना है. कोर्स का संचालन रेगुलर मोड में होगा.
Bihar: बीआरए बिहार विवि सूबे के पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां चार वर्षीय (बीएलएड) बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन की पढ़ाई होगी. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को तैयार करना है. कोर्स का संचालन रेगुलर मोड में होगा. इसके लिए राजभवन से कोर्स के लिए तैयार रेगुलेशन की स्वीकृति मिल गयी है. नये सत्र से कोर्स में छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय शुरू करेगा. बीएलएड की पढ़ाई विवि के सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में होगा.
12वीं में चाहिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक
बता दें कि इस कोर्स में नामांकन के लिए 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक चाहिए. मानविकी विकास, शैक्षणिक ज्ञान, कम्युनिकेशन स्किल्स के विकास के उद्देश्य से विकसित किया गया है. इसके पाठ्यक्रम में कक्षाओं के साथ ही प्रायोगिक जानकारी के लिए शैक्षिक भ्रमण, इनोवेटिव गतिविधि के साथ ही अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है. इस कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को थ्योरी कक्षाओं में कम से कम 80 और प्रायोगिक कक्षाओं में 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. कोर्स का फीस 2.76 लाख रुपये तय किया गया है. यानी प्रतिवर्ष 69000 रुपये जमा करने पड़ेंगे.
एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा नामांकन
कॉलेजों में पहली बार 50-50 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति दी गयी है. नामांकन 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ही प्रवेश परीक्षा के आधार पर तैयार की गयी मेधा सूची के आधार पर होगा. प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होगी. इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य ज्ञान और इंटर स्तर के प्रश्न इस प्रवेश परीक्षा में शामिल किये जायेंगे. पांच प्रतिशत सीटें दिव्यांगों के लिए आरक्षित रहेंगी. वहीं, बलिदानियों के स्वजन को एक प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा.