Bihar Breaking Live News : पटना में स्कूल के डायरेक्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर
Bihar Breaking News Live: लालू यादव आज चारा घोटाला मामले में सुनेंगे फैसला, बिहार की तमाम ताजा खबरों से यहां रहें अपडेट
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: लालू यादव आज चारा घोटाला मामले में सुनेंगे फैसला, बिहार की तमाम ताजा खबरों से यहां रहें अपडेट
लाइव अपडेट
पटना सिटी स्कूल के डायरेक्टर को अपराधियों ने मारी गोली
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का कहर लगातार जारी है, ताजा मामला पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक स्कूल के डायरेक्टर को गोली मारकर फरार हो गए. वही गंभीर रूप से घायल डायरेक्टर को इलाज के लिए PMCH अस्पताल भेजा गया है.
राजगीर में पर्यटकों को एक और तोहफा मिला
नालन्दा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पर्यटकों को आज एक और तोहफा मिल गया है. इस बार जू-सफारी के रूप में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए तोहफा मिली है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 176 करोड़ रुपये की लागत से 191.12 हेक्टेयर मे जू सफारी बनाया गया है. यह जु सफारी पार्क स्वर्ण गिरी पर्वत और बैभार गिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में निर्माण कार्य कराया गया है. इसमें दर्शक शेर और बाघ को खुले में विचरण करते हुए और दहाड़ मारते नजर आयेंगे. जबकि पर्यटक बंद गाड़ियों में बैठकर इन जानवरों को देख सकेंगे.
बेगूसराय में महिला का 44 हजार कैश सहित झोला गायब
बेगूसराय के बखरी बाजार में बैंक से लौट कर खरीदारी के दौरान महिला का 44 हजार कैश सहित झोला गायब हो गया. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग अपराधी की हरकत कैद हुई है.
दूसरे दल की परंपरा को कॉपी करने की जरुरत नहीं
JDU के अभियान को लेकर ललन सिंह का बयान. 'मैं नहीं जानता कौन किस दिन यात्रा शुरु करेगा. 'सीएम के जन्मदिन पर यात्रा की संस्कृति नहीं है'. 'दूसरे दल की परंपरा को कॉपी करने की जरुरत नहीं'.
स्कूल के डायरेक्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
पटना- सुल्तानगंज थाना के ग्वालटोली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अली इमाम गंभीर हालत में पीएमसीएच में एडमिट.
शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव
शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव. STET अभ्यर्थियों ने किया घेराव. नियुक्ति पत्र जारी करने की कर रहे मांग. मौके पर पुलिस घेराव को हटाने में जुटी.
अररिया- भारत फाइनेंस बैंक में लूट
अररिया- भारत फाइनेंस बैंक में लूट. लूटेरों ने बैंक से लूटे 4 लाख रुपये. 6 लूटेरों ने घटना को दिया अंजाम. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी. नगर थाना के खरैया बस्ती का मामला.
गंगा में कटाव को लेकर NH-28 किया जाम
बेगूसराय में आक्रोशित किसानों का प्रदर्शन. गंगा में कटाव को लेकर NH-28 किया जाम. ग्रामीणों ने की कटाव रोकने की मांग. तेघरा थाना क्षेत्र के पास NH किया जाम.
हत्या व लूट कांड में नामित कुख्यात तीन अपराधी हथियार और मोटरसाइकिल से साथ गिरफ्तार
सहरसा. सहरसा पुलिस को एक फिर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल जिले के महिषी थाना पुलिस ने हत्या और लूट जैसे कांडों में फरार चल रहे शातिर अपराधी भावेश कुमार को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही भवेश कुमार के निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने इन सभी अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक पिस्टल पांच कारतूस दो बाइक एवं तीन मोबाइल फोन जब्त किया है.
JAP और भाकपा माले का आज दरभंगा बंद
दरभंगा- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामला. JAP और भाकपा माले का आज दरभंगा बंद. JAP कार्यकर्ताओं ने म्यूजियम गुमटी किया जाम. भाकपा के सदस्यों ने आयकर चौराहा किया जाम. अपराधी की गिरफ्तारी की कर रहें मांग
पूर्णिया के रजिस्ट्रार के कई ठिकोनों पर छापेमारी
पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई. पूर्णिया के रजिस्ट्रार के ठिकोनों पर छापेमारी. 20 लाख रुपए समेत भारी मात्रा में सोना बरामद. आय से अधिक संपत्ति का मामले में पटना और पूर्णिया के ठिकोनों पर छापेमारी जारी.
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में 20 वर्षों की सजा
पटना. पॉक्सो एक्ट के विशेष जज अवधेश कुमार की अदालत ने मंगलवार को छह वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के मामले में 60 वर्षीय दिनेश राम को सजा सुनाई. मोकामा के कन्हाईपुर के दिनेश को 20 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा दी गयी. साथ ही 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता दिन में जब अपने दलान में सो रही थी, तब एकांत पाकर अभियुक्त ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने मोकामा थाने में 31 जुलाई 2019 को प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में कुछ छह गवाहों से गवाही करवायी. कोर्ट ने राज्य सरकार से पीड़िता को डीएम के माध्यम से छह लाख मुआवजा देने का निर्देश दिया.
पटना में मिले कोरोना के 25 नये मरीज
पटना. पटना में मंगलवार को कोरोना के 25 नये मरीज मिले हैं. दूसरी ओर राज्य भर में 159 नये मरीज मिले हैं. नये मरीजों के बाद पटना में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 406 हो गयी है. जिले में हाल के दिनों में कोरोना केस में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है. यही कारण है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी अब बेहद कम रह गयी है. पटना एम्स में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं जहां इसकी संख्या 29 है. जिले में कोरोना केस कम होने के बाद भी हर दिन करीब चार हजार सैंपलों की कोरोना जांच की जा रही है.
आज से आम लोगों के लिए खुल जायेगा राजगीर ज़ू सफारी, सीएम नीतीश कुमार करेंगे लोकार्पण
राजगीर जू सफारी आज से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. लंबे इंतजार के बाद अब लोग बंद गाड़ी में बैठकर राजगीर जू सफारी का नजारा ले पाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर जू सफारी का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर उनके साथ लोकार्पण कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के अलावे मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, नीरज बबलू मौजूद रहेंगे. 191.12 हेक्टेयर में फैले राजगीर राजगीर जू सफारी को पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.