9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादाबाद के तर्ज पर विकसित होगा बिहार का पीतल गांव परेव, नीतीश कुमार ने लिया पीतल क्लस्टर का जायजा

बिहार में पीतल गांव नाम से प्रसिद्ध परेव को मुरादाबाद के तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार की गयी है. परेव में पीतल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 9 करोड़ 61 लाख के पैकेज का एलान किया है. अपने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को परेव पहुंचे.

पटना. बिहार में पीतल गांव नाम से प्रसिद्ध परेव को मुरादाबाद के तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार की गयी है. परेव में पीतल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 9 करोड़ 61 लाख के पैकेज का एलान किया है. अपने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को परेव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां पीतल क्लस्टर को देखा.

जीविका दीदियों को 9 करोड़ 61 लाख रुपए आवंटित

रविवार को अपने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना से बिहटा प्रखंड के पीतल नगरी परेव गांव पहुंचे. उनके आगमन से पहले सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई थी. मुख्यमंत्री शाम सवा चार बजे बजे हवाई मार्ग के जरिए परेव गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि कुटिर उद्योग के तहत जीविका दीदियों को 9 करोड़ 61 लाख रुपए का राशि आवंटित करेंगे. जिसमें प्रखंड के जीविका दीदियों को कुटिर उद्योग में काफी बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा. लोगों ने गांव से होकर गुजरने वाले ट्रैक्टर के परिचालन को बंद करने की मांग की.

15 साल बाद परेव पहुंचे थे नीतीश कुमार 

बिहटा स्थित परेव एकलौता ऐसा गांव है, जहां हर घर पीतल के काम से जुड़ा हुआ है. यहां के स्थानीय लोगों का यही सबसे बड़ा रोजगार है. 2008 के जुलाई माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार परेव के पीतल नगरी पहुंचे थे और पीतल उद्योग के बढ़ावा को लेकर फैक्ट्री का उद्घाटन किया था. वहीं अब 15 साल के बाद दूसरी बार परेव गांव पहुंचे, लेकिन यहां के हालात में कुछ खास बदलाव नहीं आया. वैसे इस बार उन्होंने कहा है कि मुरादाबाद के तर्ज पर इसे विकसित करने की योजना बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें