Bihar Breaking News Live: लखीसराय में अगवा होने के महज तीन घंटे के अंदर ही अपहृत बरामद

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 7:43 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें…

लाइव अपडेट

पहली कक्षा का छात्र बेंच से गिरकर हुआ बेसुध, हुई मौत

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबा पंचायत के मध्य विद्यालय बसौनी में बुधवार को करीब दो बजे एक पहली कक्षा के पांच वर्षीय खाना खाने के बाद कक्षा में जाकर बेंच पर बैठा था कि अचानक बेंच से गिरकर बेसूध हो गया. जिसके बाद तत्काल उसे पास के निजी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां से उसे मुंगेर ले जाने की सलाह दी गयी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों में क्रंदन का दौर शुरू हो गया.

लखीसराय में अगवा होने के महज तीन घंटे के अंदर ही अपहृत बरामद

लखीसराय में घटना के महज तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपहृत को किया बरामद. मंगलवार की देर शाम बड़हिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास से गाड़ी सहित किया था अशोक धाम के सौरव को अगवा.

बजट का सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे गरीब राज्यों को मिलेगा

बिहार के पूर्व वित्तमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अमृत काल के आम बजट का सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे गरीब राज्यों को मिलेगा. इस बजट से बिहार को केंद्रीय करों के हिस्से के रूप में 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. पिछले वर्ष की तुलना में यह राशि 25,101 करोड़ रुपये अधिक होगी. सुशील मोदी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के सबसे ज्यादा आवास बिहार में बनते हैं, उसमें 66 फीसद की भारी वृद्धि कर इसमें 79000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि अमृत काल के बजट से बिहार को 13,000 करोड़ का व्याजरहित ऋण मिलेगा, जिसका भुगतान 50 साल में करना है. यह सहायता राज्यों को प्रतिवर्ष मिलने वाले कर्ज के अतिरिक्त होगी. मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. यह राशि 2013-14 की तुलना में 9 गुना अधिक है.

घूसखोर राजस्व कर्मचारी को निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार

 भोजपुर में निगरानी विभाग द्वारा राजस्व कर्मचारी घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 10 हजार रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार किया है. भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हेतमपुर ग्राम कचहरी के न्याय सचिव मंतोष कुमार राम को निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. 

मुजफ्फरपुर में युवक पर फैंका तेजाब, बचाने पहुंचे पिता का सिर फोड़ा

मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में मारपीट के दौरान तेजाब फैंके जाने से एक युवक  घायल हो गया. जब उसे बचाने उसके पिता भागवनलाल सह की रॉड और डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया गया. परिजनों ने बाप बेटे को इलाज के लिए सकेएमसीएच में भर्ती कराया है.

सुनील कुमार ने कहा- बिहार के साथ होता रहा है सौतेलेपन का व्यवहार

मद्य निषेद मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हमलोगों ने पूरे बजट को देखा तक नहीं है. पिछले बजटों को देखा जाए तो बिहार के साथ तो सौतेलेपन का व्यवहार हुआ है. हमारी मांगे विशेष राज्य का दर्जा को आज तक नहीं मानी गयी. केंद्र संचालित योजनाओं की राशि समय पर नहीं मिलता है. राज्य सरकार अपने बलबूते पर राज्य का विकास कर रही है. 

सांसद प्रिंस राज ने बताया आम लोगों का बजट

समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने बजट को आम आदमी का बताया है. प्रिंस राज ने कहा कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. यह सीमा अब पांच से सात लाख कर दी गयी है. इससे सर्वाधिक लाभ मध्यम वर्ग को होगा. बजट में किसानों और छोटे कारोबारियों के लिए भी बहुत कुछ है.

शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बजट हम दो हमारे दो के लिए

बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि बजट ऊपर से कुछ और, लेकिन अंदर से कुछ और है. उन्होंने कहा कि बजट में अमीरों को कर में जितनी छूट दी गयी है वो बताता है कि सरकार किसके लिए सोच रही है. सिन्हा ने कहा कि बजट भाषण में पेट्रोल- डीजल पर कोई बात नहीं हुई है. महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की गयी है.

संजय जायसवाल बोले आम लोगों को राहत देनेवाला बजट  

बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बजट आम लोगों को राहत देनेवाला है. बजट में सबका ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि लघु एंव मध्यम उद्योग को कर्ज में छूट मिलने से बड़ी संख्या में इससे जुड़े लोगों को राहत मिलनेवाली है. बजट में किसान से लेकर मजदूरों तक के लिए बहुत कुछ दिया गया है. यह बजट आम लोगों का बजट है.

बजट में कुछ भी नहीं है, बोले ललन सिंह- बजट 'सपनों का सौदागर' जैसा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट 2023 में कुछ भी नहीं है. यह 'सपनों का सौदागर' जैसा है. जब आप सपने के बाद जागते हैं, तो कुछ भी सच नहीं होता है. इसके अलावा, महंगाई और बेरोजगारी को कैसे नियंत्रित किया जाए, इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया.

पूर्णिया में ध्वस्त हो गया निर्माणाधीन पुल, तीन मजदूर जख्मी

बिहार के पूर्णिया में एक पुल का कुछ हिस्सा ढलाई के दौरान गिर गया. बायसी प्रखंड की खपड़ा पंचायत में पीएमजीएसवाई योजना के तहत इस पुल का निर्माण हो रहा था. इस घटना में तीन मजदूर भी घायल हुए हैं. घटना को लेकर विभाग के पदाधिकारियों ने ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है. विभाग के पदाधिकारियों का आरोप है कि दो दिन पहले निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी ठेकेदार मोहम्मद तकसीर ने बिना किसी सूचना के काम को जारी रखा था.

सुपौल पहुंचे नीतीश कुमार, बजट पर बोले ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत सुपौल पहुंचे. नीतीश कुमार ने यहां सरकार की ओर से जारी योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान बजट पर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अभी बजट नहीं देखा है, लेकिन अब तक जो सूचनाएं मिली है उससे लगता है कि बिहार को कुछ नहीं मिला है.

आयकर की सीमा 5 लाख से बढ़ी, अब इतने लाख तक को नहीं देना होगा टैक्स

आयकर की सीमा 5 लाख से बढ़ा दी गयी है. अब 7 लाख की आमदनी पर देना होगा आयकर.

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान छात्रों ने की रोड़ेबाजी,पहुंचे डीएसपी

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की शुरुआत आज यानी 1 फरवरी से शुरू हो गई है. बिहारशरीफ के केएसटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. जिसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए हैं. और कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया है. इस दौरान राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और एक वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. डीएसपी मौके पर पहुंच गये हैं.

बिहार के किसानों को बढ़ेगी आय, वित्त मंत्री ने की घोषणा

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. इसका सीधा लाभ बिहार के किसानों को भी मिलेगा.

बिहार के बच्चों और किशोरों को मिलेगा डिजिटल पुस्तकालय

वित्त मंत्री निर्मलासीता रमण ने घोषणा की है कि देश के बच्चों और किशोरों को डिजिटल पुस्तकालय देने की घोषणा की है. इसका लाभ बिहार के भी बच्चों को मिलेगा.

बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी, 516 अंक बढ़ा सेंसेक्स

बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी, 516 अंक बढ़ा सेंसेक्स, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसा मजबूत हुआ.

संसद में वित्त मंत्री पेश कर रही हैं आम बजट

वित्त मंत्री ने बताया कि कोविड और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद भी विकास दर 7 प्रतिशत के आसपास रही.

पटना में इंटर की परीक्षा आज से शुरू, पहली पाली में गणित की हो रही है परीक्षा

पटना में इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. पहली पाली में गणित की परीक्षा हो रही है. निर्धारित समय 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई है. 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया है. 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए 1464 केंद्र बनाएगे हैं.

Next Article

Exit mobile version