Bihar Breaking News Live: आरा में गिरा रेलवे का इलेक्ट्रिक हाईटेंशन तार, पटना-डीडीयू रूट बाधित
Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें…
लाइव अपडेट
आरा में गिरा रेलवे का इलेक्ट्रिक हाईटेंशन तार
आरा में रेलवे के इलेक्ट्रिक हाईटेंशन तार गिरने से कई ट्रेनें जहां-तहां फंस गयी है. कुल्हड़िया स्टेशन के नजदीक हुई इस घटना से पटना दीनदयाल उपाध्याय रूट बाधित हो गया है. तार को सही करने के लिए मौके पर टेक्नीशियन की टीम पहुंच चुकी है.
उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर शराबियों को किया गिरफ्तार
मधेपुरा जिला मद्य निषेध विभाग, सहरसा व सुपौल के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहिमडीह वार्ड 12 में छापेमारी कर 15 लीटर चुलाई शराब जब्त कर व 80 लीटर जावा पास नष्ट किया. साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर छह व्यक्तियों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया.
2.2 किलो गांजा के साथ रक्सौल में तुरकौलिया का युवक गिरफ्तार
रक्सौल हरैया ओपी के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम की ओर से 2.2 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल इंडियन कस्टम और रेलवे फाटक के बीच की गयी जांच के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. इसकी पुष्टि करते हुए हरैया ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी किशोरी साह के पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी युवक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी
गया में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है. यहां पर मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए हैं. इस की वजह से रेलखंड पर रेल सेवा प्रभावित हुई है. जगह-जगह पर कई ट्रेनों को रोकना पर गया है.
आईपीएस विकास वैभव ने गृह विभाग को लिखा पत्र
छुट्टी से लौटे ही IG विकास वैभव ने गृह विभाग को पत्र लिख कर कहा कि मैं कई महीनों से प्रताड़ित हूं, मैं और मेरा परिवार मानसिक तौर पर बेहद परेशान है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए एक दिन भी काम करना खतरे से खाली नहीं है. मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है इसलिए मुझे दूसरे विभाग में भेजा जाए. विभाग नहीं बदलने पर अवकाश की मांग की है.
मुजफ्फरपुर में सिलिंडर बलास्ट
मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के राजाडीह में घरेलू सिलेंडर विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई जिसमें 5 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. इस आग की वजह से करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.
पटना में सिलेंडर फटने से बच्चा समेत तीन लोग घायल
पटना के विक्रम में सिलेंडर फटने से बच्चा समेत तीन लोग घायल. घर में खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा.
आयुष डॉक्टर पटना में नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन
पटना में नियुक्ति की मांग को लेकर आयुष डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है. डॉक्टरों की मांग है कि जल्द से जल्द रिजल्ट का प्रकाशन और नियुक्ति की जाए.
बिहार कैबिनेट विस्तार पर बोले JDU प्रवक्ता नीरज- राजद और कांग्रेस आपस में तय करे
बिहार कैबिनेट विस्तार पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब राजद और कांग्रेस को ही आपस में तय करना है. विस्तार का विशेषाधिकार तो मुख्यमंत्री के पास है. नीतीश कुमार समझना मुश्किल नहीं बहुत आसान है.
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान ने सर्विस हथियार से एक ने दूसरे को मारी गोली
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात दो जवान ने सर्विस हथियार से एक ने दूसरे को गोली मार दी. घटना में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरा में कार और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
आरा में स्कार्पियो और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. जगदीशपुर प्रखंड की घटना है.
जीतनराम मांझी ने कहा- रामचरितमानस पूज्य महाकाव्य है, कुछ पंक्तियों पर आपत्ति है मुझे
धर्म और धार्मिक पुस्तकों पर विवादित बयान देने के लिए जाने जाने वाले जीतन राम मांझी ने रामचरितमानस को पूज्य महाकाव्य बताया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसकी कुछ पंक्तियों पर उन्हें आपत्ति है'. ये बात उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में कही.
अररिया में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की दर्दनाक मौत
अररिया में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. एक्सिडेंट में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
CM नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत रोहतास और औरंगाबाद जिलों का करेंगे दौरा
CM नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत रोहतास और औरंगाबाद जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो सासाराम के मेकरा में बालिका स्कूल का निरीक्षण करेंगे और गांव का भ्रमण करेंगे. सीएम औरंगाबाद के कंचनपुर गांव का भी भ्रमण करेंगे. वो वहां ग्रामीणों से संवाद और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.