लाइव अपडेट
औरंगाबाद में दो सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत
मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 चार लोगों की मौत से दहल उठा. दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई. दोनों ही दुर्घटना एक घंटे के अंतराल में हुई. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ व भेड़िया गांव के बीच हुई. यहां बोधगया से वापस लौट रहे दो दोस्तों की मौत टैंकर से टकराने के बाद हो गयी. दूसरी घटना ओवरब्रिज के पास हुई, यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा जिसमें दो की मौत हो गयी
मोतिहारी में जेल से परीक्षा देने पहुंचा परीक्षार्थी
मोतिहारी के सुगौली प्रखंड में मैट्रिक की चल रही परीक्षा में पंडित दीनदयाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर एक परीक्षार्थी जेल से पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के बीच परीक्षा देने पहुंचा. केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्र छौरादानो के एस के महेंद्र गोस्वामी गरहल मठ विद्यालय का परीक्षार्थी रवि शरण है, जो घोड़ासहन थाना में दर्ज कांड में आरोपित है और फिलहाल जेल में बंद है. पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंचा परीक्षार्थी परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली में गणित की परीक्षा में सम्मिलित हुआ. पुलिसकर्मी उसके हाथ में हथकड़ी लगाए परीक्षा केंद्र तक पुलिस वाहन से पहुंचे और उसको लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश किया. केंद्राधीक्षक शमिमुल हक ने इस बात की जानकारी दी.
घर में घुसकर की मारपीट, दस लाख रंगदारी मांगने का आरोप
मोतिहारी शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में रूपनारायण मिश्र को घर में घुस मारपीट की गयी. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. घटना को ले रूपनारायण ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके घर के उत्तर में ग्यारह कमरा है, जिसमे दस कमरे में किरायेदार रहते है. बगल के विजय मिश्र अपने दो पुत्रों के साथ घर का ताला तोड़ सारा सामान निकाल लिया. विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट की. साथ ही दस लाख की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
गोपालगंज में मुखिया हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज में मुखिया हत्याकांड का हुआ खुलासा हो गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी नेयाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हत्या का कारण 10 कट्ठा जमीन था.
बगहा में हरिनगर शुगर फैक्ट्री कैंपस में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत
बगहा में हरिनगर शुगर फैक्ट्री कैंपस में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि युवक का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक चौतरवा गांव का निवासी है.
गोपालगंज में सड़क हादसे में दो मैट्रिक के परीक्षार्थी घायल, अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज में सड़क हादसे में दो मैट्रिक के परीक्षार्थी घायल हो गए. उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घटना थावे थाना के भुसाव गांव के समीप हुई है.
जमुई में बच्चों से भरी नाव पल्टी, 20 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया
जमई के अमृत सरोवर में बच्चों से भरी एक बोट पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार हो गए थे. इस कारण बोट पलट गयी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
गया के डोभी में सिलेंडर ब्लास्ट, फुटपाथ किनारे चार होटलों में लगी आग
गया के डोभी में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण फुटपाथ किनारे चार होटलों में भीषण आग गयी. तीन दमकल की गाड़ियों ने मिलकर पाया आग पर काबू.
वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक भालू की मौत
वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक भालू की मौत का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि भालू शिकारियों के द्वारा लगाए गए जाल में फंस गया था. इसके कारण उसकी जान चली गयी.
JDU प्रखंड अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक नाबालिग गिरफ्तार
भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घर में छिपकर बैठे थे. इसमें से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.
सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर का करेंगे दौरा
सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत मंगलवार को मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि वो इस दौरान विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. साथ ही, समाहरणालय में ICCC भवन का करेंगे उद्घाटन करेंगे. नीतीश कुमार अपनी यात्रा में समस्तीपुर में कृषि कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे.
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में शामिल ऑनलाइन शामिल होंगे लालू यादव
पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव ऑनलाइन शामिल होंगे. इस रैली का आयोजन 25 फरवरी को किया जा रहा है. बता दें कि लालू सिंगापुर से किडनी प्रत्यारोपण के बाद दिल्ली आ गए हैं.
आज से पूरे बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू
आज से पूरे बिहार में मैट्रिक परीक्षा शुरु हो गयी है. परीक्षा के पहले दिन आज गणित विषय की परीक्षा होगी. इसके लिए राज्यभर में 1500 केन्द्र बनाए गए हैं. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 1637414 परीक्षार्थी भाग लेंगे. 22 फरवरी तक परीक्षा चलेगी.
सीवान में शादी समारोह से लौट रहे वार्ड पार्षद के भतीजे की लूटपाट के दौरान हत्या
सीवान में शादी समारोह से लौट रहे युवक की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि युवक वार्ड पार्षद का भतीजा था.