Bihar Breaking News Live: आरा में दो हादसे, अलग-अलग ट्रेनों से गिरे दो युवक
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
डॉक्टर के वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
फुलवारी शरीफ. राजधानी पटना के पॉश कॉलोनी हारून नगर फेज वन निवासी एक निजी क्लीनिक चलाने वाले डाक्टर के चालक का शव घर के पीछे तलाब से बरामद होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. डॉ मृतक के परिवार वालों को सूचना दी इसके बाद परिजन रोते भी बिलखते वहां पहुंचे. परिजनों ने ही तालाब से चालक का शव निकाला .मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है मगर पुलिस का कहना है कि शरीर पर कहीं भी कोई चोट या जख्म का निशान नहीं है. मौत पानी में डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.
आरा में दो हादसे, अलग-अलग ट्रेनों से गिरे दो युवक
पूर्व मध्य रेलवे के आरा जंक्शन के पूर्व दिशा के डाउन लाइन पर 12149 दानापुर पुणे ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं जमीरा हाल्ट के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. रेल थाना पुलिस ने दोनों शव को बरामद किया. पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कांग्रेस के इफ्तार में पहुंचे नीतीश, तेजस्वी व मांझी
कांग्रेस के इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, तारिक अनवर, पप्पू यादव, अवध बिहारी चौधरी, लेसी सिंह, शिला मंडल, समीर महसेठ, भक्त चरण दस पहुंचे.
अपर मुख्य सचिव के विरुद्ध जमानती वारंट जारी
पटना हाइकोर्ट ने अदालती आदेश का पालन नहीं करने के मामले में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विरुद्ध जमानती वारंट जारी, डॉ राकेश रंजन की अवमानना वाद पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पी वी बजंत्री ने आदेश दिया.
यूट्बर मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से कोई राहत नहीं
यूट्बर मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उसकी 15 दिन और रिमांड बढ़ा दी है.
आरा में बैंक लूट की कोशिश, पिस्टल से गोली नहीं चली तो जान बचाकर भागे लुटेरे
भोजपुर में बदमाशों ने बैंक लूट की कोशिश की है. बुधवार की दोपहर हथियारों से लैस होकर बैंक में घुसे बदमाशों ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया था लेकिन ऐन वक्त पर उनके पिस्टल से फायर नहीं हो सका, जिसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए और लूट की बड़ी वारदात होते-होते रह गई. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र तके बिलौटी स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की है.
मोतिहारी शराबकांड पर बोले मांझी, 'ऐसी घटना होती रहती है...'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने जहरीली शराब से मोतिहारी में हुई मौतों पर कहा है कि 14 करोड़ की आबादी है. ऐसी घटना होती रहती है. जीतन राम मांझी ने हाजीपुर में यह बयान दिया है. वो हाजीपुर के महुआ में एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
पटना में कबाड़ दुकान में लगी भयंकर आग, काबू पाने में दमकल विभाग के छूटे पसीने
पटना के पास पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार में एक कबाड़ दुकान में आग लग गयी. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लपटें इतनी तेज थी कि तकरीबन 30-40 फीट तक धुंए का गुब्बार उठता दिखा. कबाड़खाने का सारा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है.
गया में मिड डे मिल खाने से 50 बच्चे बीमार, खाने में मिली छिपकली
गया के डुमरिया प्रखंड के कस्तुरबा गांधी स्कूल में मिड डे मिल खाने से 50 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों के खाने में छिपकली गिरी मिली थी. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पटना के फुलवारी शरीफ में महिला की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या
पटना के फुलवारी शरीफ में महिला की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद घटना की जांच कर रही है.
सृजन घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, इंडियन बैंक के मैनेजर के घर चिपकाया नोटिस
सीबीआई के द्वारा सृजन घोटाले में सीबीआई के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि घोटाले से संबंधित इंडियन बैंक के मैनेजर सहित दो लोगों के यहां नोटिस चिपकाया गया है.
आरा में ग्रामीण बैंक में लूट की कोशिश नाकाम
आरा में ग्रामीण बैंक में लूट की कोशिश नाकाम हो गयी है. घटना शाहपुर बलौटी की है. तीन बदमाश बाइक पर बैठकर बैंक पहुंचे थे. मगर बंदूक से गोली नहीं चलने के कारण वो घटना को अंजाम नहीं दे सके. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत
समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत की. परिजन डॉक्टर और कर्मी पर लापरवाह का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मधुबनी के लौकही बाजार में हार्डवेयर व्यवसाई के घर भीषण डकैती
मधुबनी के लौकही बाजार में भीषण डकैती की घटना हुई है. यहां एक हार्डवेयर व्यवसाई के घर डकैतों ने स्वर्णाभूषण समेत लाखों की डकैती की है. इसके बाद जाते हुए डकैतों ने बम विस्फोट भी किया. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
खगड़िया में खाने बनाने के दौरा लगी भीषण आग, आधा दर्जन घर जले
बिहार के खगड़िया में खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग लग गयी. इसमें एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गये. अग्निशमन दस्ता आग बुझाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि घटना मानसी नगर पंचायत के वार्ड - 6 की है.
गोपालगंज छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस मौके पर पहुंची
गोपालगंज छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी होगी. छात्र के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान देखने को मिले हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.
सीएम नीतीश कुमार आज बैभव गिरी में लगे आग का करेंगे परिभ्रमण
बिहार के राजगीर में बैभव गिरी पहाड़ी पर लगी भीषण आग का सीएम नीतीश कुमार आज परिभ्रमण करेंगे. उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे के बिग डैडी रेस्टोरेंट आग में जलकर खाक
JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे के बिग डैडी रेस्टोरेंट आग में जलकर खाक हो गया है. इसके साथ ही, आसपास के कई घरों में भी आग लग गया है. बताया जा रहा है कि आग पड़ोस के घर से लगी थी. जो फैलते हुए रेस्टोरेंट तक पहुंच गयी. बता दे कि इसी रेस्टोरेंट को लेकर भूमि विवाद हुआ था. इस मामले में गोली बारी थी हुई थी.
जातिगणना में राज्यपाल का लिया जायेगा डिटेल, मंत्री भी क्षेत्र में लिखा रहे ब्योरा
जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का भी डिटेल लिया जायेगा.गणनाकर्मी राजभवन जाकर उनका डिटेल लेंगे. जानकारों के अनुसार राज्यपाल का सब कुछ अपडेट हो गया है. अब गणनाकर्मी राजभवन जाकर सभी 17 बिंदुओं पर जानकारी लेकर डिटेल लिखेंगे.वहीं राजभवन में अधिकारियों व कर्मियों का डिटेल लिया गया है. मंत्रियों के आवास पर भी गणनाकर्मी डिटेल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में डिटेल लिखाने की बात कही जा रही है.
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों ने तीन को काट किया जख्मी
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर घूम रहे आवारा कुत्ता ने तीन रेल यात्रियों को काट लिया है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. घटना साइकिल स्टैंड के पीछे वाले एरिया में हुई है. वे सभी पवन एक्सप्रेस से उतरकर सीतामढ़ी जाने के लिए अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. सदर अस्पताल में रेल यात्रियों ने बताया कि वे लोग रात के करीब साढ़े 11 बजे जंक्शन पर उतरे थे. सीतामढ़ी के डुमरा जाना था. गाड़ी आने वाली थी. इसका इंतजार कर रहा था. कुछ लोग सहयोग काउंटर के बाहर थे. वहीं कुछ लोग टहल रहे थे. इसबीच मनोज कुमार झा और पंकज झा फूडप्लाजा से आगे चले गये. लौटने के दौरान वहां मौजूद कुत्तों ने उनदोनों को दौड़ा दिया और पैर में काट भी लिया. किसी तरह दोनों भागे. वहीं एक युवक विकास कुमार राय जो रूनी सैदपुर के थे. उसे भी जंक्शन परिसर में कुत्ता काट लिया था.
पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस लू को लेकर अलर्ट मोड पर
पटना में बढ़ती गर्मी और हिट स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया है. इसी क्रम में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच अस्पताल में लू लगने वाले मरीजों के बेहतर इलाज और भर्ती को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है. यहां के अस्पताल प्रशासन ने मेडिसिन, शिशु रोग विभाग सहित अन्य विभाग के डॉक्टरों को अलर्ट किया है. पीएमसीएच में लू लगने वाले मरीजों के लिए अलग से 20 बेड व एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में 10-10 बेड आरक्षित करने के निर्देश जारी किये गये हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि लू के हल्के लक्षण वाले मरीजों का हथुआ वार्ड में इलाज किया जायेगा. वहीं अगर मरीज गंभीर होते हैं तो फिर उनका इलाज टाटा वार्ड में किया जायेगा.