Bihar Breaking News Live: बिहार में मंत्रियों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी, कैबिनेट में 36 एजेंडों पर लगी मुहर
Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें…
लाइव अपडेट
नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 36 एजेंडों पर लगी मुहर
मुख्य सचिवालय पटना में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं. बिहार सरकार ने राज्य के मंत्रियों के वेतन-भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों के वेतन में 30 से 35 हजार रुपये की वृद्धि की गयी है।
सुनवाई जारी रहेगी
पटना हाइकोर्ट में पिछले दो दशकों से राज्य के निचली अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित आपराधिक मुकदमों के मामलों पर बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.
विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग का बजट पारित
विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग का बजट पारित. आशा और ममता के मानदेय बढ़ाने पर विचार. एएनएम के लिए भी स्टेट कैडर लाने का विचार. डॉक्टरों की अपने जिलों में पोस्टिंग पर विचार. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का सदन में जवाब.
पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन. STF ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार. 20 अर्द्ध निर्मित पिस्टल किया बरामद.
रोहतास के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
रोहतास के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, अस्त-व्यस्त हुआ आम जन जीवन, फसलों को पहुंचा भारी नुकसान.
JDU की नयी राष्ट्रीय कमेटी में केसी त्यागी आउट, बलियावी इन
जदयू की नयी राष्ट्रीय कमिटी का गठन, केसी त्यागी आउट, विवादित बयानों के लिए चर्चित बलियावी को बनाया महासचिव.
इसी महीने आएगा 30 तक मैट्रिक रिजल्ट
इसी महीने आएगा 30 तक मैट्रिक रिजल्ट. 23 से स्क्रुटनी आवेदन शुरू. 23 से विशेष परीक्षा को आवेदन शुरू. मई माह में विशेष परीक्षा का आएगा रिजल्ट
विज्ञान में कुल 8 टॉपर में चार छात्राएं
विज्ञान में कुल 8 टॉपर में चार छात्राएं. कला में कुल 8 में 5 छात्राएं. वाणिज्य में 13 में 11 छात्राएं.
बिहार में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सरकार देगी मुआवजा
बिहार विधानसभा का बजट सत्र के 13 वें दिन सदन शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसल नुकसान को लेकर मुद्दा उठाया था. कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि सरकार किसानों को फसल क्षति मुआवजा देगी. क़ृषि मंत्री ने कहा फसल क्षति के कारण गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी में 16531 हेक्टेयर में फ़सल की क्षति हुई है. सभी DM को फ़सल क्षति का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
थोड़ी देर में जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षामंत्री पहुंचे कार्यालय
अब से थोड़ी देर में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होगा. शिक्षामंत्री बोर्ड कार्यालय पहुंचे. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत सभी वरीय अधिकारी कार्यालय में मौजूद.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें कई एजेंडे पर मुहर लगेगी.
बेतिया में दवा कारोबारी के बेटे की हत्या, सिर में मारी गोली
बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने दवा कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के सिर मे गोली मारी गयी है. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
पूर्णिया में मछली रखने वाले बाक्स में गांजे की हो रही थी तस्करी
पूर्णिया में मछली रखने वाले बाक्स में गांजा की तस्करी हो रही थी. इस बात खुलासा तब हुआ जब बंगाल से माल लेकर आ रहा एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से 225 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बिहार विधानसभा में आज पास होगा स्वास्थ्य विभाग का बजट
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 13वां दिन है. बताया जा रहा है कि आज दूसरे सत्र में स्वास्थ्य विभाग का बजट सदन में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही, तेजस्वी यादव विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे. ऐसे में सत्र जबरदस्त हंगामेदार होगी.
सुपौल में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर पथराव, 18 लोगों को प्राथमिकी दर्ज
सुपौल के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंदौली वार्ड-07 में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ईंट-पत्थर फेंकने में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल थी. वहीं अतिक्रमणकारी सड़क पर लेटकर विरोध जताने लगे.
खगड़िया जेल में कैदियों के बीच मारपीट में एक कैदी की मौत
खगड़िया जेल में कैदियों के बीच मारपीट में एक कैदी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक कैदी सहरसा के सौनवर्षा का रहने वाला था. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, 50 डकैतों ने 25 लाख लूटे
मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि 50 की संख्या में आए डकैतों ने दो भाईयों के घर भी बंदूक की नोंक बंधक बना कर लूटपाट की. डकैतों ने आभूषण और नगद समेत 25 लाख की डकैती की.
खगड़िया में खेत में काम कर रही महिला की वज्रपात से मौत
खगड़िया में पसराहा थाना के बहियार में खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से कुंती देवी नाम की महिला घायल हो गयी. आनन-फानन ने उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. महिला के मौत से गांव में मातम छा गया है.
सीतामढ़ी में मां ने छह साल के मासूम पुत्र के साथ जहर खाकर दी जान
सीतामढ़ी में पारिवारिक विवाद में मां ने पहले अपने छह साल के बेटे को जहर खिला दिया. फिर खुद भी जहर खा कर जान दे दी. मृतका की पहचान 35 वर्षीय आशा देवी व उसके छह साल के पुत्र देवानंद के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.