Bihar Breaking News Live: भागलपुर के सबौर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 15 घर जलकर राख

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 7:25 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

भागलपुर के सबौर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 15 घर जलकर राख

भागलपुर के सबौर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 15 घर जलकर राख हुए राख. अग्नि प्रभावितों ने प्रशासन से मांगी आर्थिक मदद.

शिवहर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 39 शराबी धराएं

शिवहर पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत 39 शराबियों को पकड़ा गया है. इसके साथ ही, वाहन चेकिंग में 46 हजार का राजस्व वसूली भी किया गया है.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के लिए जारी की सूची

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के लिए जारी की प्रमंडलीय प्रभारी और जिला पर्यवेक्षकों की सूची.

किशनगंज के फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में IT की रेड

किशनगंज के फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में IT की रेड. बताया जा रहा है कि पोठिया थाना के अर्राबड़ी में आयकर की रेड में दो दर्जन से अधिक अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.

शहीद प्रमोद कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया

शहीद प्रमोद कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. डीजीपी आरएस भट्टी ने दी श्रद्धांजलि. शहीज प्रमोद कुमार सिक्किम में हादसे का शिकार हुए थे. वो भोजपुर के रहने वाले थे.

बिहार में स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी

पटना. राज्य सरकार के द्वारा राजकीय/राजकीयकृत उच्च प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए वर्ष 2023 की अवकाश तालिका जारी कर दी गई है. इस तालिका के अनुसार पूरे साल भर में कुल 60 दिन सरकार के द्वारा विशेष छुट्टी घोषित रहेगी. इस दौरान कई बड़े पर्व त्योहार रविवार को होने के कारण उसे इस छुट्टी में शामिल नहीं किया गया है.

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर जलकर राख

बिहार के बेतिया में दो घरों में शार्ट सर्किट से आग लग गई. घटना योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के खलवाटोला की हैं. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

बाल सुधार गृह में बालक ने की आत्महत्या

बिहार के खगड़िया में बाल सुधार गृह में एक बालक ने तेजाब पीकर अपनी जान दे दी. इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं.

संहौला चेकपोस्ट पर स्कॉर्पियो में मिली शराब, भागने के दौरान पलटी

भागलपुर. संहौला चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब मिली है. इसके बाद पुलिस की चेकिंग को देखते ही शराब माफियाओं ने भागने का प्रयास किया. कार को जगदीशपुर थाना पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया. भागने के क्रम में स्कॉर्पियो आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दोनो गाड़ी से एक ही ब्रांड के विदेशी शराब मिली है.

समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने तीन को रौंदा, दो की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. विभूतिपुर क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग के वीरसहिया गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा दिया है. जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य महिला हादसे जख्मी हो गयी है.

मामा कहने पर भड़के पुलिसकर्मी, बच्चे को पीटा

दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छात्र की पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि बच्चा मामा कह कर चिढ़ा रहा था. राजकीय उमावि कटका के प्रांगण में वर्ग सात के छात्र काशी कुमार के साथ शिक्षकों के समक्ष स्थानीय पुलिस ने मारपीट की है. छात्र को गंभीर चोट आयी है. उसके सीने की हड्डी में स्क्रेच आ गया है. सीने का स्क्रेप बैंडिंग कर पीड़ित को रेस्ट करने की चिकित्सक ने सलाह दी है.

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, इंसास राइफल बरामद

लखीसराय. जमुई, मुंगेर व लखीसराय जिले के हार्डकोर नक्सली कमांडर श्री कोड़ा को गुरुवार की देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस टीम के साथ नक्सलियों की भिड़ंत भी हुई. इसमें दोनों तरफ से फायरिंग होने के बाद पुलिस पर हमला करने वाला नक्सलियों का दस्ता अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाये जाने पर पुलिस के हाथ एक इंसास समेत बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुआ है.

ठंड के कारण 26 से 31 तक बंद रहेंगे सरकारी स्कूल

पटना. शिक्षा विभाग ने शीतलहर की आशंका के मद्देनजर 26 से 31 दिसंबर तक के लिए अवकाश घोषित करने के लिए जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिला पदाधिकारियों से कहा है कि वह जिलों में समीक्षा कर अवकाश करने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि वह स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार इस पर शीघ्र निर्णय लें. आइएमडी का कहना है कि वर्ष के अंतिम दिनों में शीतलहर चलने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version