लाइव अपडेट
स्कूली बच्चों को गया से हुंडरू फॉल लेकर जा रही बस रांची मेंपलटी, 20 घायल
क्रिसमस पर रांची के हुंडरू फॉल घूमने आये बिहार के स्कूली बच्चों से भरी एक बस सिकिदिरी में पलट गयी. इसमें कम से कम 20 बच्चे घायल हो गये. इसमें से 5 बच्चों राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया है. बाकी बच्चों का थाना परिसर में ही स्थानीय डॉक्टर-कम्पाउंडर की मदद से प्राथमिक उपचार किया गया.
पटना सिटी के आलमगंज थाने के पास निगम के सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या
आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट लोहा गोदाम के पास 27 वर्षीय युवक मो सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. घर से थोड़ी दूर पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने विवाद के बाद गोली मार दी. जख्मी को परिवार के लोग उपचार के लिए एनएमसीएच लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, कल उत्तर बिहार के जिलों में रहेगा कुहासा
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया गया है कि कल उत्तर बिहार के जिलों में कुहासा छाया रहेगा. तापमान में कोई खास वृद्धि के आसार नहीं है. शाम का मौसम ठंडा रहने का अनुमान है.
गोपालगंज में कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त पुलिस ने किया गया. दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने बल्थरी चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया है. शराब लखनऊ से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी.
BSSC परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में बोले नीतीश कुमार, होगी कार्रवाई
BSSC परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में बोले नीतीश कुमार, EOU इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. इस तरह के मामलों पर जल्द जांचकर कार्रवाई होगी.
कोरोना को लेकर सीएम नीतीश कुमार का सख्त निर्देश, होगी जांच
पटना में कोरोना को लेकर सीएम नीतीश कुमार का सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि बाहर से आनेवाले का कराएं रैंडमली जांच करायी जाए. इसके साथ ही, ऑक्सीजन प्लांट को पूरी तरह से फंक्शन में रखने और टीकाकरण को भी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
सहायक प्रोफेसर के लिए कटऑफ जारी
पटना. बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने शनिवार को मनोविज्ञान विषय में 424 सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए पात्रता की कटऑफ जारी कर दी. विभिन्न कोटि में रिक्त पदों के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. साक्षात्कार की तारीख जल्द घोषित हो सकती है. मनोविज्ञान विषय में 424 पदों के लिए 1469 अभ्यर्थियों को योग्य पाया है.
भागलपुर के शंकरपुर दियारा में सुबह 4 बजे छापेमारी
भागलपुर के शंकरपुर दियारा में सुबह 4 बजे उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान टीम ने कई भट्ठिया को ध्वस्त किया है. पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.
जमुई में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला
बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा लाइन होटल के पास हुआ है. मृतक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के उझंडी गांव निवासी भूपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र सुरेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई. मृतक शहर के बिहारी नदी घाट में मुंशी का कार्य करता था.
कोहरे की चपेट में बिहार, 26 से और गिरेगा पारा
पटना. बिहार के मौसम में उलटफेर देखने को मिल रहा है. शनिवार को अचानक पूर्वानुमान से परे मध्य भारत की ओर से शीतकालीन बारिश की वजह माने जाने वाले विशेष बादलों ने बिहार में दस्तक दी. इससे लगभग पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं. बादलों का यह समूह रविवार दोपहर तक निकल जायेगा. इस वजह से प्रदेश के कई इलाके में घनघोर कोहरा छाने की संभावना है. कल तक पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है. इसके बाद 26 तारीख से बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरना शुरू हो जायेगा. 31 दिसंबर की रात से बिहार में शीतलहर चलने के आसार हैं.
संत कैरेंस हाइस्कूल में छह से मिलेगा एडमिशन फॉर्म
पटना. संत कैरेंस हाइस्कूल में नये सत्र 2023-24 में क्लास एक का एडमिशन फॉर्म छह जनवरी से मिलना शुरू हो जायेगा. एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. इसके साथ ही स्कूल परिसर में भी अभिभावकों के लिए एडमिशन फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. स्कूल की ओर से फॉर्म भरने के बाद अभिभावकों को टेस्ट की तिथि की जानकारी दी जायेगी. वहीं डीएवी बीएसइबी में भी एलकेजी व कक्षा एक में एडमिशन के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में एडमिशन फॉर्म की तिथि जारी की जायेगी.
गया में यूरिया की कमी नहीं
गया जिले में 37000 मीटरिक टन यूरिया खाद के लक्ष्य के विपरीत 20020.508 मीटरिक टन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 21 दिसंबर तक 15420.831 मीटरिक टन की खपत हो चुकी है. शेष 4599.677 मीटरिक टन यूरिया फिलहाल उपलब्ध है. इधर, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि फिलहाल यूरिया उर्वरक की जिले में कमी नहीं है. अगला लॉट नहीं आने पर कमी हो सकती है. लेकिन,ऐसा होने की संभावना कम है.
पटना. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पहले से ही रोक दी है. शनिवार को राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस 40 मिनट, जम्मू तवी हावड़ा एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से आयी. इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनें भी तीन से पांच घंटेदेरी से पहुंची. कोहरा के अलावा मेगा ब्लॉक के कारण भी यात्रियों को दुगनी मार झेलनी पड़ेगी, क्योंकि आसनसोल मंडल में 15 दिन का मेगा ब्लॉक होने जा रहा है. रविवार से ही यह ब्लॉक शुरू हो जायेगा. इससे यात्रियों को और परेशानी झेलनी पड़ सकती है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार आसनसोल मंडल में तुलसीटांड एवं जसीडी के बीच 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक रेलवे के मरम्मत व निर्माण कार्य को देखते हुए मेगा ब्लॉक लिया गया है. इससे पूर्व मध्य रेल से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.