लाइव अपडेट
सीएम नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' के कार्यक्रम में बदलाव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने लेटर जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 28 जनवरी को खगड़िया और 29 जनवरी को कैमूर में होगी. यात्रा के बाद उसी दिन पटना वापसी का कार्यक्रम रखा गया है, जबकि अगले महीने 1 फरवरी से 15 फरवरी तक मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा होगी. 8 और 9 फरवरी को छोड़ लगातार 13 दिन मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकलेंगे.
बच्चों के बीच विवाद में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या
मधुबनी : बिहार के मधुबनी में गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ गांव की है. मृतक की पहचान लाल राम (35) व शोभा देवी (30) के रूप में हुई. सिर में गोली लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बांका में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत
बांका से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां कोतवाली इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत होने की सूचना है. मां, बेटा व बेटी का शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि तीनों की मौत तहरीले पदार्थ खाने से हुई है.
शर्म बची है तो त्यागपत्र दे दें कुशवाहा, प्रदेश जदयू अध्यक्ष का बड़ा बयान
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उमेश कुशवाहा ने तल्ख लहजे में कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा में शर्म बची है तो वो पार्टी छोड़ कर चले जाये. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जल्द त्यागपत्र दे देना चाहिए. जेडीयू पार्टी को नीतीश कुमार ने बनाया है, किसी तरह का कोई हक उनकी पार्टी में नहीं है. पार्टी को कमजोर और बर्बाद करने का काम उपेंद्र कुशवाहा ने किया है.
बेगूसराय में 5 साल के मासूम बच्चे का शव बरामद
बिहार के बेगूसराय में 5 साल के मासूम बच्चे का शव केले के बगान से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, परिजनों का आरोप है कि बच्चे के मुंह को दबाकर हत्या कर दी गई है.
तेजप्रताप ने अपने कार्यालय में फहराया तिरंगा
बिहार राज्य के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अरण्य भवन स्थित अपने ऑफिस में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर विभाग के तमाम पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. सभी ने साथ मिलकर झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया.
कोचिंग जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा
बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक कोचिंग जा रही छात्रा से मनचलों ने उसका मोबाइल छीन लिया. इतना ही नहीं उसे बाल पकड़कर पीटा भी गया. इसके बाद छात्रा के चिल्लाने पर यह लोग उसे छोड़कर भाग गए. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया.
पप्पू यादव आज देखेंगे 'पठान' फिल्म
शाहरुख खान के समर्थन में पप्पू यादव सड़क पर उतर गये है. इधर, जाप सुप्रीमो ने कहा कि 26 जनवरी को खुद वे 'पठान' फिल्म देखने जायंगे.
हाजीपुर के नवीन टॉकिज में तोड़फोड़
हाजीपुर के नवीन टॉकिज में पठान फिल्म का विरोध के दौरान तोड़फोड़ किया गया है. बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख की फिल्म 'पठान' का विरोध कर रहे है.
पटना में तीन शातिर गिरफ्तार
पटना में वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह में शामिल लोगों को पकड़ने में पटना पुलिस की टीम को सफलता मिली है. बताया जाता है कि यह गिरोह बिहार के साथ ही अन्य राज्यों में भी घूमकर लग्जरी गाड़ियों की चोरी जैसी घटना को अंजाम देता है. इस पूरे मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चार लग्जरी गाड़ियां और कई महंगे सामान बरामद किया है.
कार से पेट्रोल गिरने का झांसा देकर ले भागे बैग
पटना. गर्दनीबाग थाने की मितमंडल कॉलोनी के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रही एम्स की महिला कर्मी अनामिका व उनके पति को कार से पेट्रोल गिरने की जानकारी दी. इसके बाद सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गये. बैग में नकद रुपये व कागजात थे.