लाइव अपडेट
पटना वीमेंस कॉलेज में ऑडिटोरियम का उद्घाटन
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना वीमेंस कॉलेज में ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन, सांसद रविशंकर प्रसाद भी कार्यक्रम में हुए शामिल.
शिवहर नाबालिग दुराचार मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
पटना. बिहार के शिवहर जिले में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुराचार के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए मामला महिला थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है.
बिहटा में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में जवानों की पिटाई के बाद बवाल
पटना से सटे बिहटा में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में जवानों की पिटाई की गई है. इस घटना के बाद जवान आक्रोशित हो गये और सेंटर में हंगामा कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन जवान घायल हो गये हैं. पिटाई का आरोप एक्स आर्मी के जवान पर लगा है.
शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, कहा- नौकरियों का साल होगा 2023
बिहार के शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि, राज्य में जल्द ही बिहार में शिक्षकों के 7वें चरण की नियुक्ति होगी. मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि यह वर्ष यानी 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है. महीना भर के अंदर में नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा. सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी.
मसौढ़ी में अधिवक्ता और आबकारी पुलिस के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं
मसौढ़ी. मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता और आबकारी पुलिस के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं. गुरुवार की रात आबकारी पुलिस धनरूआ थाने के तेतरी से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर स्थानीय व्यवहार न्यायालय के पास स्थित आबकारी थाना लायी थी. शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे अधिवक्ता अनिल कुमार उसके विषय मे जानकारी लेने आबकारी थाना गये थे. इसी दौरान वहां मौजूद आबकारी पुलिस व अधिवक्ता के बीच कहासुनी हो गयी. आरोप है कि आबकारी पुलिस अधिवक्ता को हाजत में बंद करने जा रही थी, लेकिन अधिवक्ता द्वारा हल्ला करने पर अन्य अधिवक्ता वहां पहुंच गये और दोनों पक्षो के बीच जमकर कहासुनी हो गई. अधिवक्ता संघ ने एएसपी से मिल कर पुलिस की शिकायत की है.
पटना में 7808 पुलिसकर्मियों की बहाली प्रकिया शुरू, डायल 112 के लिए हो रही है बहाली
पटना में 7808 पुलिसकर्मियों की बहाली प्रकिया शुरू हो गयी है. सभी कर्मियों की बहाली डायल 112 के लिए हो रही है. इसमें इंस्पेक्टर,एसआई और सिपाही के पद पर नियुक्ति होगी.
सीएम नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत अररिया पहुंचेंगे
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज अररिया के रानीगंज का दौरा करेंगे. नीतीश कुमार योजनाओं के निरीक्षण के साथ ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. साथ ही, जीविका दीदी से संवाद करेंगे. योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.