लाइव अपडेट
सुधाकर सिंह पर बोले भक्त चरण दास, छोटे लोगों पर क्या कहें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद विधायक सुधाकर सिंह के हमले पर बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि सुधाकर सिंह क्या बोलते हैं? उनका अस्तित्व क्या है? ऐसे छोटे-छोटे लोगों पर हम क्या कमेंट्स करें.
सुधाकर सिंह पर RJD कर सकता है कार्रवाई, तेजस्वी ने दिये संकेत
सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. नीतीश कुमार के बयान के बाद राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्रवाई के संकेत दिये हैं. तेजस्वी ने कहा है कि पार्टी की ओर से बोलने को केवल मैं अधिकृत हूं. अगर कोई इसके बावजूद बयान दे रहा है तो कार्रवाई होगी.
पटना में 10 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या
पटना के फुलवारी शरीफ में मखदूम रास्ती कॉलोनी में सड़क पर सुबह-सुबह एक 10 वर्षीय बच्चे की गला रेता हुआ शव मिला. शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं बच्चे की गला रेत कर हत्या की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची शरीफ थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया.
आरा में बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
बिहार के भोजपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई है. जहां पर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली युवक के जांघ के पास लगी. यह घटना आरा रेलवे स्टेशन परिसर से सटे सड़क पर हुई है. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जख्मी युवक को आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.
सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
सीएम नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह के बयान पर कहा कि इस पर आरजेडी को सोचना होगा. ऐसे लोगों को हम कोई नोटिस नहीं लेते है. किसी दल के लोग क्या बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है.
पटना एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना टली
पटना एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. बेंगलुरु से आ रही गो एयर की फ्लाइट संख्या जीएच 274 लैंडिंग के समय एयरपोर्ट पर पक्षी से टकरा गई. पक्षी के टकराने के बाद पायलट की सुझबूझ से विमान को सुरक्षित लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराया गया. सूत्रों से मिल रहे खबर के अनुसार विमान का एक पंखी क्षतिग्रस्त हुआ है और इंजीनियरिंग की टीम उसे ठीक करने में लगी है.
आज जल जीवन हरियाली दिवस पर पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम शुरू, यहां देखें LIVE
आज जल जीवन हरियाली दिवस है. इस अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया. इस मौके पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद हैं.
10 तक बढ़ी 68वीं पीटी के आवेदन की तिथि
पटना. बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन तिथि विलंब शुल्क के साथ 10 जनवरी तक बढ़ा दी है. पहले इसकी अंतिम आवेदन तिथि 30 दिसंबर थी. इस विस्तारित तिथि में केवल वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो शुल्क जमा कर निबंधन की प्रकिया पूरी कर चुके हैं, लेकिन आवेदन सबमिट नहीं कर पाये हैं. विलंब शुल्क की राशि अलग-अलग वर्गों में उतनी ही रखी गयी है, जितनी परीक्षा शुल्क की राशि निर्धारित है.
विप की पांच सीटों पर अप्रैल में होगा चुनाव
पटना. बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर अप्रैल में चुनाव कराया जायेगा. इनमें से चार सीटें मई में खाली होंगी. वहीं, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट केदारनाथ पांडेय के निधन से रिक्त हुई है.
पश्चिम चंपारण से सीएम नीतीश कुमार करेंगे यात्रा की शुरुआत
पश्चिम चंपारण. वाल्मीकिनगर में पांच जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. संतपुर सोहरिया पंचायत के दुरूआबारी गांव स्थित दलदलिया पोखरे की रूपरेखा बदली जा रहा है. पोखर की चारों तरफ पाथवे समेत अन्य कार्य किये जा रहे हैं. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने आदिवासी बहुल गांव दरुआबारी के हर घर के दरवाजे पर पेवर ब्लॉक लगाना शुरू कर दिया है. जिले के सभी विभाग के अधिकारी पोखरा के तट पर कैंप कर रहे हैं.
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 31 तक करें आवेदन
पटना. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है. एकेडमिक इयर 2023-24 में छठी कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छठी कक्षा में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स navodaya.gov.in पर जाकर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. छठी कक्षा में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी 29 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. टेस्ट का रिजल्ट जून में जारी कर दिया जायेगा. जेएनवी में एडमिशन की योग्यता के अनुसार छात्र संबंधित जिले का निवासी होना चाहिए, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है.
शराब के नशे में हंगामा करते दो ठेकेदार समेत चार हुए गिरफ्तार
पटना. नये साल के जश्न में शराब पीकर हंगामा करते हुए दो ठेकेदार समेत चार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गश्ती के दौरान पुनाईचक सब्जी मंडी के पास दो लोगों को हंगामा व आतिशबाजी करते हुए पकड़ा. इस दौरान उन दोनों के शरीर से शराब की दुर्गंध आ रही थी और फिर ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गयी. इसमें दोनों के शराब पीने की पुष्टि हो गयी. पकड़े गये संजय अग्रवाल व रोहित कुमार पेशे से ठेकेदार हैं और नये साल को लेकर शराब पी ली थी. इन लोगों के पास से तलाशी में एक बोतल शराब भी मिली है.