लाइव अपडेट
मोतिहारी के पूर्व DEO को जेल, देना होगा 50 हजार का हर्जाना
अवमानना से जुड़े एक मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना हाई कोर्ट ने मोतिहारी के पूर्व डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) को दो दिनों की जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उन्हें 50 हजार रुपये का हर्जाना भी याचिकाकर्ता कुमारी पूनम को देने के लिए कहा है. जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने पंचायत टीचर की नियुक्ति से संबंधित मामले पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया.
गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
गया में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. शराब को लेकर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम ने एक महिला को हिरासत में लिया है. उग्र लोगों महिला को छुड़ा ले गये.
सुधाकर सिंह ने नोटिस का भेजा जबाव, पार्टी अध्यक्ष अब लेंगे फैसला
सुधाकर सिंह ने पार्टी नोटिस का जबाव भेज दिया है. अब राजद के अध्यक्ष को इस पर फैसला लेना है. महागठबंधन के नेतृत्व पर लगातार हमले करने के कारण पार्टी अनुशासन कमेटी ने उनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था.
वैशाली में हादसा, जीजा की मौत, साली घायल
वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरर्रा गांव सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा बुरी तरह घायल हो है. घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि मंगलवार को बाइक सवार होकर जीजा साली गरौल रिस्तेदार में जा रहा था, तभी अनियंत्रित हाइवा ने अरर्रा गांव के समीप रौंद डाला. घटना के बाद हाईवा मौके से भाग निकला. जिससे जीजा साली गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जीजा की मौत हो गयी.
छपरा में फूड पॉइजनिंग से 40 लोग बीमार
छपरा में फूड पॉइजनिंग से 40 लोगों के बीमार होने की सूचना है. बीमारों में से कई की हालत गंभीर. कुछ लोग पटना रेफर किये गये. छपरा के पानापुर कोंधखरीरी टोला की घटना. शादी में बने खाने से लोगों को हुई फूड पॉइजनिंग.
पटना के अटल पथ पर सड़क हादसा, स्कार्पियो ने बुजुर्ग को रौंदा
पटना के अटल पथ पर मंगलवार की दोपहर एक सड़क हादसा हुआ. तेज रफतार स्कार्पियो ने बुजुर्ग को रौंदा डाला. घायल अवस्था में बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
अररिया में 3 लोगों की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
अररिया में तीन लोगों की हत्या से हड़कंप अलग-अलग जगहों पर हत्या की वारदात पुलिस मामले की जांच में जुटी.
पटना के ललित भवन में सीएम नीतीश कुमार ने किया एलएन मिश्रा की प्रतिमा का अनावरण
पटना के ललित भवन में सीएम नीतीश कुमार ने एलएन मिश्रा की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे.
मैंने अपनी तरफ से दिया कई सुझाव: कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष के रुप में रहते हुई कई चुनाव हुए. मुझसे कुछ नहीं पूछा गया. हां, मैंने अपनी तरफ से खुद जाकर सुझाव जरूर दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर गलती हो तो मेरी बातों का राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खंडन कर सकते हैं. मैंने सुझाव दिया कि अति पिछड़ा समाज से राज्यसभा या विधान परिषद भेज दें, जिससे इस वर्ग में मैसेज जाए लेकिन मेरी बात नहीं मानी गई.
संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष का नहीं था कोई अधिकार: उपेंद्र
जब संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष की मुझे जिम्मेवारी सौंपी गई उस वक्त पार्टी के संविधान में कुछ नहीं लिया हुआ था लेकिन बाद में संसोधन किया गया.
सीएम कहे तो हम संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और एमएलसी का पद भी छोड़ने को तैयार: उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार पर भरोसा है. मगर सीएम कहे तो वो संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और एमएलसी का पद भी छोड़ने को तैयार. ये उनके निजी अपमान का विषय नहीं है. सार्वजनिक जीवन में अगल लोगों का हित हो तो अपमान झेलना पड़ेगा.
पार्टी में कोई अतिपिछड़ा वर्ग का नेता नहीं है: उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में कोई अतिपिछड़ा नेता नहीं है. मैंने अपने नेताओं को सलाह दिया कि पार्टी में एक ऐसा नेता होना चाहिए जिससे समाज में ये संदेश जाए कि पार्टी में अतिपिछड़ा वर्ग का नेता है. मगर इस पर भी काम नहीं हुआ.
अपनी इच्छा से करें काम, किसी के दबाव में न आएं: उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपनी इच्छा से काम नहीं कर रहे हैं. उसका उदाहरण कुढ़नी चुनाव में भी देखने को मिला. सीएम ने कहा मैंने उनके कहने पर टिकट दिया. अब सीएम बताएं कि किसके कहने पर वो काम कर रहे हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- सीएम पर भरोसा, मगर ध्वस्त हो सकती है पार्टी
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा है. मगर मेरा कहा है कि जो पार्टी बड़ी मुश्किलों से खड़ा हुई है. अगर दूसरों के कहे अनुसार वो काम करेंगे तो पार्टी ध्वस्त हो जाएगी.
पार्टी के हित की बात कर रहा हूं: उपेंद्र
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी के हित की बात कर रहा हूं. मगर लोग अभी भी मेरी बात नहीं सूनी जा रही है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एमएससी बनना कोई बड़ी बात नहीं है
पार्टी में एमएलसी बनना कोई बड़ी बात नहीं है. पार्टी में पद कोई सरकारी नौकरी नहीं.
उपेंद्र कुशवाहा का छलका दर्द, कहा- पार्टी ने कभी नहीं दिया कोई अधिकार
पटना में JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉफ्रेंस करके पार्टी के उपर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड का हमें झुनझुना थमाया गया. हमें सदस्य चुनने का हक नहीं दिया गया था. बोर्ड की न कमेटी बनीं और न मीटिंग हुई.