लाइव अपडेट
सीएम आवास में 7 अप्रैल को नीतीश की इफ्तार पार्टी, जेडीयू देगा 8 को दावत-ए-इफ्तार
दावत-ए-इफ्तार का दौर बिहार में शुरू हो गया है. अब 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी होगी. एक अणे मार्ग स्थित CM आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन होगा. उसके अगले दिन 8 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार पार्टी होगी. दावत-ए-इफ्तार के जरीये 2024 की रणनीति तय की जाएगी.
फायरिंग के आरोपित को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय के रामदीरी गांव से कुख्यात गौरव कुमार को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, 30 मार्च को लखीसराय के वीरूपुर थाना क्षेत्र में मेले के दौरान चलाई थी गोली
सरकार ने की बीपीएससी में तीन सदस्यों की नियुक्ति
बिहार सरकार ने बीपीएससी में तीन सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन रिक्त पदों को भरने के आदेश दिये थे. सरकार ने आज उनकी नियुक्ति कर दी है. सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
सीतामढ़ी में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सो रहा बच्चा जिंदा जला
बिहार के सीतामढ़ी से खबर आ रही है जहां बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से एक घर में भीषण आग लग गई. इस घटना में परिवार के इकलौते मासूम बेटा की जान चली गई.
मुंगेर में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की
मुंगेर में एक पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद पति फरार है. घटना मुंगेर के गंगटा इलाके के जमघट गांव की है. बताया जाता है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
बेगूसराय में खून से लथपथ मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में युवक की हत्या कर दी गई. उसकी लाश गेहूं के खेत से बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु पहाड़ी गाछी की है. जहां गेहूं की खेत में शव पड़ा हुआ था. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जदयू, जिलाध्यक्षों की बुलायी बैठक
पटना में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जदयू सभी जिलाध्यक्षों की पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक की अध्यक्षता उमेश कुशवाहा के द्वारा किया जाएगा. बैठक में अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी शामिल होंगे.
पटना में 4 युवकों ने नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित की हालत गंभीर
पटना में पंचमहल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चार युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता की हालत गंभीर है. मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
बाढ़ में मां-बच्चे का धूंए से दम घुटाने से मौत, एक बच्चा पीएमसीएच रेफर
बाढ़ में मां-बच्चे का धूंए से दम घुटाने से मौत हो गयी. जबकि, एक बच्चे को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घर के कमरे में ये दुर्घटना हुई है.
गोपालगंज में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान पेंटर को मारा चाकू, मौत
गोपालगंज में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक पेंटर की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलि मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या चाकू से गोदकर की गयी है.
बांका में लाइन होटल में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
बांका में एक लाइन होटल में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गयी. बताया जा रहा है कि ये घटना पंजवारा-धोरैया स्टेट हाईवे की है.
सीवान में गेहूं के खेतों में आग लगी, कई बीघा खेत में लगी फसल जलकर खाक
सीवान में गेहूं के खेतों में आग लगने की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग हवा के साथ कई बीघे में लगी गेहूं की फसलों में फैल गयी. इससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है.
औरंगाबाद में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 200 पेटी शराब जब्त
औरंगाबाद में मद्य निषेध विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक पर लदी 200 पेटी शराब को जब्त कर लिया गया है. मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.
जमुई में पुल से नीचे गिरी सीआरपीएफ जवानों से भरी बस, चार जवान घायल
जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर सीआरपीएफ 215 बटालियन वाहन अनियंत्रित होकर खपरिया पुल से नीचे नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवाल चार जवान घायल हो गए. इसके बाद सहयोगी जवानों के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
बिहारशरीफ और नालांदा में आज से मिलेगी छूट, खुलेंगे दुकान
बिहारशरीफ और नालांदा में हिंसा की घटनाएं कम होने के बाद आज से लोगों को बाजार में छूट मिलेगी. मंगलवार को दोपहर दो बजे तक दुकान खुलेंगे. अगर स्थिति सामान्य रही तो बुधवार से छूट बढ़ायी जाएगी. हालांकि, अभी इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी.
भागलपुर में निजी लॉज के कमरे में इंटर के छात्र का फंदे से लटका मिला शव
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ला के वाजिद अली लेन स्थित एक निजी लॉज के कमरे में इंटर के छात्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत छात्र गौतम कुमार (17) मूल रूप से नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट नवटोलिया का रहनेवाला है. भागलपुर में रह कर वह इंटर साइंस की पढ़ाई करता था. पिछले आठ माह से उसी लॉज में वह रह रहा था. सूचना पाकर पहले मृत छात्र के भागलपुर में रहनेवाले रिश्तेदार पहुंचे. इसके बाद नवगछिया से परिजन भी पहुंच गये. मृतक के चचेरे भाई के फर्द बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाने से 500 मीटर की दूरी पर बाढ़ में दाल कारोबारी से 15 लाख की लूट
बाढ़ में थाना से महज 500 गज की दूरी पर गोला रोड स्थित जीएमके इंडस्ट्रीज में दो की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर इंडस्ट्रीज के मालिक से 14 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए और चलते बने. घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ थाना के दारोगा विनय कुमार सिंह और आरके चौरसिया दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने ने जुट गए. इंडस्ट्रीज के मालिक इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू कुमार ने बताया कि बैग में पैसा रखकर जमा करने के लिए एसबीआइ की ओर निकलने ही वाले थे, तभी मास्क लगाये दो लोग घुसे और चना का दाल लेने का झांसा देकर हमें बरगलाया और कनपट्टी पर कट्टा सटा कर बैग में रखे 14 लाख 55 हजार रुपए लेकर चंपत हो गये.
गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने एनएच 27 पर दो को रौंदा, एक की मौत
गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दुर्घटना बैकुंठपुर थाना के सिरसा गांव के पास एनएच 27 पर हुई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.