12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: छपरा में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, गोपालगंज के आभूषण दुकान में भी लूट

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...

लाइव अपडेट

गंगा सागर एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब बरामद

बरौनी में ट्रेन संख्या 13185 गंगा सागर एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस - 9 में शौचालय के पास से अंग्रेजी शराब निर्मित 750 मिली की 24 बोतलें लावारिस स्थिति में बरामद किया गया. इस संबंध में बरौनी जीआरपी में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज की गयी है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

औरंगाबाद में विभिन्न जगहों से तीन शराबी गिरफ्तार

रफीगंज पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर औरंगाबाद न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि बस स्टैंड से सलैया थाना क्षेत्र के खिरियांवा गांव निवासी मो कलू को हिरासत में लिया गया. नौवा खाप गांव से गुरुआ थाना के कठवारा खैरी गांव निवासी चंदन पासवान, भदवा बाजार से भदवा बाजार निवासी वीरेंद्र महतो को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया1 पुष्टि के बाद तीनों को औरंगाबाद न्यायालय भेज दिया गया.

कैमूर में 44 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

भभुआ सदर थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास रखे बैग से पुलिस ने 44 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब के साथ धराया धंधेबाज बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव निवासी गुड्डू पासवान और संतोष पासवान बताये जाते हैं.

1 करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब को न कहा - सीएम नीतीश 

किशनगंज में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब को न कहा है. जीविका दीदियों के कहने पर शराबबंदी लागू की गयी है.

छपरा में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट

छपरा में हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने यहां स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट की है.

गोपालगंज में अपराधियों ने की अंधाधुन फायरिंग 

गोपालगंज के आभूषण दुकान में अपराधियों ने डकैती के दौरान की अंधाधुन गोलीबारी. लूटपाट के दौरान 2 लोगों को लगी गोली.

CRPF और STF ने औरंगाबाद में भारी मात्रा में जिंदा कारतूस किया बरामद

सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने साझा छापेमारी में औरंगाबाद जिले के चक्रबंधा इलाके में भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया.

किशनगंज के भेड़ियाडांगी में सीएम नीतीश कुमार ने रेशम केंद्र का किया मुआयना

किशनगंज के भेड़ियाडांगी में सीएम नीतीश कुमार ने रेशम केंद्र का मुआयना किया. साथ ही, स्कूल और गांव का का भी निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया. उनके साथ कई मंत्री और अधिकारी शामिल थे.

किशनगंज में सीएम की समाधान यात्रा आज, रेशम और कपड़ा बुनाई केंद्र का करेंगे निरीक्षण

सीएम आज किशनगंज में समा‍धान यात्रा के तहत डेरामारी और भेड़ियाडांगी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे और सूबे के पहले मॉडल स्कूल का उद्घाटन भी करेंगे. रेशम और कपड़ा बुनाई केंद्र का करेंगे निरीक्षण.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की अस्थि पहुंची पटना एयरपोर्ट, कई RJD नेता हैं मौजूद

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की अस्थि पटना एयरपोर्ट शनिवार की सुबह पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि मौके पर राजद के कई बड़े नेता मौजूद हैं.

बिहार के मोतिहारी में NIA की छापेमारी, दो को हिरासत में लिया

बिहार के मोतिहारी के चकिया में NIA, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि टीम ने पीएफआइ से संबंध रखने वाले आठ लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, अधिकारी दो लोगों के ही हिरासत की बात कह रहे हैं.

आज सीतामढ़ी से शुरू होगी प्रदेश कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा

प्रदेश कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा चरण शनिवार को सीतामढ़ी से प्रारंभ होगा. तीसरे चरण में कांग्रेस नेता लगातार आठ दिनों तक यात्रा पर रहेंगे. यात्रा का विराम हाजीपुर के बाद पटना में होगा. पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, विधानमंडल में दल के नेता अजीत शर्मा, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, सेवादल, युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ सहित राष्ट्रीय व प्रदेश सहित जिलों से बड़ी संख्या में नेतागण और सभी प्रकोष्ठों के कांग्रेसजन शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें