लाइव अपडेट
दिल्ली पुलिस की पटना में छापेमारी, भनक लगते ही शातिर हुआ फरार
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुल स्थित एक अपार्टमेंट दिल्ली पुलिस ने रविवार को छापेमारी की है. छापेमारी की भनक लगते ही शातिर पहले ही फरार हो गया. इसके बाद पुलिस अपार्टमेंट पहुंची और लोगों से पूछताछ करने के बाद लौट गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शातिर दिल्ली में रहता था और वहां कई लोगों के साथ मिलकर स्टार्टअप (नयी कंपनी) खोलने के नाम पर पैसा जुटा लिया. जिसने पैसा दिया उसे कंपनी का पर्टनर बना फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करवा दिया. जब एक साल बाद भी कंपनी नहीं खुला तो लोगों ने दिल्ली के कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार 17 लाख रुपये कंपनी के लिए छह लोगों ने पैसा दिया था, लेकिन न तो कंपनी खुली और न ही पैसा लौटाया.
बाइक व ऑटो की टक्कर में चार लोग घायल
भभुआ के बेलांव नहर पथ के पास बाइक व ऑटो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बाइक सवार चेनारी थाना क्षेत्र के बेलासपुर गांव निवासी चंद्रदेव बिंद का पुत्र विजय कुमार व पुत्री रूनी देवी और भाभी पूनम देवी व इनका पुत्र सुशांत कुमार बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग बाइक पर सवार होकर मां मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर अपने घर जा रहे थे. बेलांव नहर पथ के पास सड़क दुर्घटना में चारों लोग घायल हो गये. घायलों को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
गया में 95 लीटर शराब के साथ ऑटो चालक व माफिया गिरफ्तार
गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर भूसुंड़ा बाइपास पर रविवार की अहले सुबह ऑटो पर लदे 95 लीटर महुआ शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर चकमा देना चाह रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. ऑटो चालक व शराब धंधेबाज फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरीचट्टी गांव के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.
मोतीहारी के साथ मुजफ्फरपुर में भी NIA की छापेमारी
बिहार में एनआईए ने छापेमारी का दायरा बढ़ाते हुए पूर्वी चम्पारण के साथ ही मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में भी छापामारी की है. इस छापेमारी में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है की किसी बड़े नेता की हत्या की साजिश रची गयी थी. इससे संबंधित वीडियो एनआईए के हाथ लगे है.
वाल्मीकि नगर से एक वन तस्कर गिरफ्तार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र के जंगल में विशेष अभियान चलाए जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार की रात वन कर्मियों की टीम ने मदनपुर वन क्षेत्र के कांटी उपखंड के वन कक्ष संख्या एम 3 के जंगल में छापेमारी कर तीन सागवान व दो साइकिल के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि वनकर्मियों की टीम को देखते ही चार अन्य वन तस्कर साइकिल छोड़ फरार हो गए. मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर उमेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.
हाजीपुर सदर अस्पताल के गेट में जड़ा ताला
हाजीपुर सदर अस्पताल के गेट में स्वास्थ्यकर्मियों ने रोगियों के परिजनों द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध में ताला जड़ दिया है. बीती रात रेफर किए जाने पर एक मरीज क परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई कर दी थी.
पटना में बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा के घर चोरी, गांधी मैदान थाना में मामला दर्ज
पटना में बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा के घर में चोरी हो गयी. बताया जा रहा है कि उनके घर से डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ कुछ दस्तावेज गायब हैं. बताया जा रहा है कि चोरी का आरोप उनके निजी सहायक गौरव पर गया है. गांधी मैदान थाना में मामला दर्ज.
मंत्री आलोक मेहता ने कहा- PFI पर एक्शन के नाम पर दहशत फैलाने की कार्रवाई न हो
पटना में PFI पर होने वाले एक्शन पर मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि लोगों के बीच दहशत फैलाने के नाम पर कार्रवाई न हो. पुलिस या एजेंसी कन्फर्म होकर व्यक्ति को उठाइये और सजा दे. लेकिन PFI के नाम पर राजनीति धार्मिक उन्माद नहीं होना चाहिए.
बेगूसराय में 30 लीटर देशी शराब के साथ पूर्व सरपंच गिरफ्तार
बेगूसराय में 30 लीटर देशी शराब के साथ पूर्व सरपंच गिरफ्तार. पूर्व सरपंच फूलचंद पासवान गिरफ्तार साथ उनका एक रिश्तेदार भी गिरफ्तार हुआ है.
शिवहर के प्राचीन मंदिर में बड़ी चोरी, अष्टधातु की पांच मूर्ति ले उड़े चोर
शिवहर के प्राचीन मंदिर में बड़ी चोरी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि चोर मंदिर के गर्भगृह में रखे अष्टधातु की पांच मूर्तियों को लेकर उड़ गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पुजारी सहित अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
सीवान में कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्रा को ट्रक ने कुचला, लोगों किया बवाल
सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान ओरमा निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री हैप्पी कुमारी के रूप मे किया गया है. छात्रा की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं, और जमकर कर सड़क पर बवाल काटा, और ट्रक को भी जला दिया.
बांका में बुजुर्ग की हत्या, जमीन विवाद में धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
बिहार के बांका में जमीन विवाद में बढ़ई मिस्त्री की हत्या कर दी गई है. परिजनों का आरोप है जमीन विवाद में बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्याकर शव को नदी में फेंक दिया. बुजुर्ग घर से मकान निर्माण के लिए मजदूर खोजने निकला था.
खगड़िया में देसी शराब की भट्ठी ध्वस्त, छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार
खगड़िया के कमलपुर बहियार में देसी शराब की भट्ठी पुलिस के द्वारा ध्वस्त की गयी. हालांकि, छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार हो गया.
कटिहार में कुल्हाड़ी से मारकर व्यक्ति की हत्या, बकरी के फसल चरने पर हुआ था विवाद
कटिहार में कुल्हाड़ी से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बकरी के फसल चरने पर विवाद हुआ था. इसकी को लेकर आरोपी ने व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जंच कर रही है.