12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना जिलाधिकारी का बड़ा फैसला, ठंड के कारण 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

हादसे में वैशाली के युवक की कर्मनाशा में मौत

कैमूर में दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार के समीप एनएच दो पर एक 33 वर्षीय युवक की मौत हादसे में हो गयी, जो गोवा से काम कर घर लौट रहा था. मृतक त्रिभुवन पासवान ग्राम धमराहा थाना मनहार जिला वैशाली का रहनेवाला है.

ठंड के कारण 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी

पटना जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार में ठंड के कारण पटना के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश डीएम ने जारी किया है.

नवादा में शराब व मारपीट मामले में दो महिला सहित चार गिरफ्तार

नवादा पुलिस ने नामजद आरोपित रसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय रुपलाल मांझी की पत्नी कांति देवी व धर्मेंद्र मांझी की पत्नी शारदा देवी को गिरफ्तार किया. दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी शुक्रवार की देर रात उसके घर से की गयी. दोनों महिला के खिलाफ स्थानीय थाना में शराब बनाने व बेचने का आरोप है.

किशनगंज के चाय बागान में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग अलर्ट

बिहार के बंगाल बॉर्डर और इंडो-नेपाल बॉर्डर के चाय बागान में तेंदुआ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत है. किशनगंज से सटे बंगाल के चाय बागान में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोग डर के साये में जी रहे हैं. तेंदुआ बागडोगरा स्थित मुनि चाय बागान में डेरा जमाए हुए हैं. वन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद तुरंत एक्शन लिया है.

कैमूर में ट्रक से 50 लाख की शराब जब्त

कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में कुल 6 हजार लीटर शराब लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. उत्पाद विभाग और नजदीकी थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब बरामद किया, जिसके बाद शराब को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में थाने के यार्ड में ले जाने के बाद रोलर से दबाकर नष्ट किया गया है.

बगहा में वन विभाग की टीम पर तस्करों ने किया हमला 

बगहा में वन विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला किया है. घटना में तीन वन कर्मियों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

समाधान यात्रा के तीसरे दिन आज वैशाली में रहेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 

समाधान यात्रा के तीसरे दिन आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली में विकास कार्यों का जायजा लेंगे. यात्रा के दौरान सीएम स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे.

बेतिया में SSB की बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, 6 जवान घायल

बेतिया में SSB की बस धुंध के चलते ट्रक से टकराकर कर हादसा का शिकार हो गयी. इस घटना में एसएसबी के जवानों के घायल होने की सूचना है. घायल जवानों को स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बिहार की भेंट 

मकर संक्रांति पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा गया बिहार का कतरनी चूड़ा. आज कतरनी चूड़ा राजभवन पहुंचेगा. जिसके बाद यहां से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बिहार से सौगात भेजा जाएगा.

बक्सर के रामरेखा घाट पर पहुंचा रिवर क्रूज गंगा विलास

देश का विशाल रिवर क्रूज गंगा विलास बक्सर के रामरेखा घाट पहुंच चुका है. यहां सभी सैलानी भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे.

TMBU के कुलपति स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा तिथि बढ़ाने से किया इनकार

TMBU के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है. जिससे छात्र आक्रोशित हैं. छात्र परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार में खाद की किल्लत पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

बिहार में खाद की किल्लत पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को 6 हजार 800 मीट्रिक टन खाद दिया है. बावजूद बिहार में खाद की किल्लत समझ से परे है. बता दें कि उक्त बातें केंद्रीय मंत्री ने मुंगेर में कही.

लखीसराय में सात मोबाइल चोर गिरफ्तार 

लखीसराय में सात मोबाइल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले हैं .

बिहार में जातिगत जनगणना आज से शुरू

बिहार में जाति सर्वेक्षण आज से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि प्रत्येक परिवार की आर्थिक स्थितिके साथ-साथ केवल जाति सूचीबद्ध की जाएगी, उप-जाति नहीं. उन्होंने कहा कि कास्ट सर्वे करने वालों को उचित प्रशिक्षण दिया गया है.

बिहार में ठंड से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

बिहार में प्रचंड ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शाम होते ही सड़क सुनसान और लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. आज शनिवार को भी लगभग पूरे प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने धूप निकलने की खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज​​ बिहार में आज सुबह का तापमान 7°C है. हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तापमान 5°C जैसा महसूस हो सकता हैं. आज बिहार में कुल 10 घंटे का दिन होगा. इसके अलावे  दोपहर के समय तापमान 23°C रहेगा और यह 23°C जैसा महसूस होगा. 16km/h की हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 23% रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें