14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा, समानांतर को मिला बेस्ट मैथिली फिल्म का अवार्ड

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पिता पुत्र के बीच गोलीबारी मामले में पुत्र गिरफ्तार

मानसी. थाना क्षेत्र के ठाठा गांव से पिता पुत्र के साथ बुधवार की रात को किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. इस बीच पिता पुत्र के बीच गोली बारी भी हुई. जिस मामले में पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठाठा गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र रंजीत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

किशनगंज किशनगंज में मंगलवार की अहले सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम ने करवट ली है और तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. लगातार तीन दिनों से हो रही वर्षा की वजह से लोगों को तेज गर्मी और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया. इसी वजह से शहर की कई सड़कों पर लोगों को जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

शराब के साथ दो गिरफ्तार

हसनपुर. रामपुर से सोनू कुमार व बेगूसराय जिला के छौड़ाही थाना क्षेत्र के सहुरी गांव के रोशन साह को हरियाणा, ओडिशा व पश्चिम बंगाल निर्मित 142 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

औंगारी में पंखे से लटका मिला युवक का शव

एकंगरसराय. गुरुवार की अहले सुबह औंगारी थाना पुलिस ने औंगारी गांव से 38 वर्षीय पंकज कुमार उर्फ सौरभ नामक एक युवक का पंखे से लटका हुआ शव को बरामद किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी स्व बच्चू प्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार उर्फ सौरभ करीब 7-8 वर्षो से औंगारी गांव में अपने रिश्तेदार फूफा के यहां रहता था. जिस घर में वे रहते थे ,उस घर के पंखे से शव लटका हुआ मिला.पंखे से लटका हुआ शव को देखकर इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही औंगारी थानाध्यक्ष अनिता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पंकज की हत्या कर कमरे में फंदे से पंखे में लटका दिया गया है, ताकि आत्महत्या करार दिया जाए.

ट्रेन से गिरकर अज्ञात बुजुर्ग की मौत

आरा. आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर 03612 आरा-सासाराम ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गयी. रेल थाना पुलिस ने शव को बरामद कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. रेल थाना प्रभारी पंकज दास ने बताया कि एक बुजुर्ग अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरकर जख्मी हो गया. उसे जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उक्त बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

तेतरिया में सर्पदंश से युवक की मौत

मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर में सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक गांव के रामचंद्र राम का 30 वर्षीय पुत्र विनय राम है..बुधवार की रात सोने के दौरान में विषैले सांप ने विनय को डंस लिया, जिसके बाद परिजन इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के कांटी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर सूचना पर राजेपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा, समानांतर को मिला बेस्ट मैथिली फिल्म का अवार्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. निरज मिश्रा निर्देशित फिल्म समानांतर को बेस्ट मैथिली फिल्म का अवार्ड मिला है.

वज्रपात से महिला की हुई मौत

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही आनंदपुरा पंचायत के नेमुआ गांव में गुरुवार को वज्रपात से रामचंद्र महतो की पत्नी निर्मला देवी की मौत हो गयी लोगों ने इसकी सूचना सीओ हरिनाथ राम को दी. उन्होंने राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा है. घटना पर पूर्व प्रमुख प्रमोद महतो ने शोक जताया है.

वृद्ध पिता को पत्नी, पतोहू व पुत्रों ने मारपीट कर किया जख्मी

मधुबन.हरिनारायण पुर गांव में वृद्ध पिता ने घर में खाना मांगा तो पत्नी, पतोहू व पुत्र ने बदले में मारपीट कर जख्मी कर दिया. एक पुत्र ने जान मारने की नीयत से गुप्तांग पर हाथ से प्रहार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना को लेकर 75 वर्षीय हरि ठाकुर ने पत्नी, पुत्रों व पतोहू समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

स्पीड ब्रेकर पर बाइक गिरने से छात्रा की मौत

कोचस. थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा पथ स्थित हरिहर डिहरा गांव के समीप गुरुवार को स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बीपीएससी की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्रा की पहचान गाजीपुर जिले के बसुका गांव निवासी राहुल राय की पत्नी 35 वर्षीया शालिनी राय के रूप में की गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि वह अपने ससुर के साथ बीपीएससी की परीक्षा देने सासाराम जा रही थी. इसी दौरान हरिहर डिहरा गांव के नजदीक स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गयी.

करंट लगने से युवक की मौत

नौहट्टा. थाना क्षेत्र के उल्ली गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से सुदामा चंद्रवंशी (36) वर्ष की मौत हो गयी. बताया जाता है कि करीब आठ बजे रात में सोन किनारे मोटर पंप चालू करने के लिए तार चढ़ा रहा था. इसी क्रम में करेंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है. पुलिस बल को भेजा गया है.

कुख्यात बदमाश राजेश भगत गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

मुजफ्फरपुर में बिहार एसटीएफ की टीम के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने अपराध का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी राजेश भगत गिरफ्तार किया है. बिहार एसटीएफ की टीम ने मोतीपुर इलाके से कुख्यात को दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश राजेश भगत के खिलाफ मोतिहारी समेत अन्य जिलों के विभिन्न थानों में डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

ट्रेन से गिरकर युवक घायल

औरंगाबाद ग्रामीण. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्य रेलखंड पर फेसर रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक 30 वर्षीय युवक घायल हो गया. युवक की पहचान उत्तरप्रदेश के मुगलसराय निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक महाबोधि एक्सप्रेस से मुगलसराय से गया जंक्शन कि तरफ लौट रहा था. जैसे ही ट्रेन फेसर रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के समीप पहुंची की अनियंत्रित होकर युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा फेसर थाना पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

चार दिन बाद मिला दूसरे भाई का शव, डूबने से दो भाइयों की हुई थी मौत

वाल्मीकिनगर. रविवार की शाम गंडक बराज की शाखा मुख्य पश्चिमी नहर में 36 नंबर फाटक नेपाल से सटे सायफन पर जाने के क्रम में दो युवक सुजीत पॉल और राजू पॉल पिता स्वर्गीय सोनू पॉल तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर कॉलोनी निवासी के पानी में गिरने से मौत हो गई थी. शव की तलाश के लिए जल स्राव बंद कर दिया गया था. सुजीत पॉल का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया था. किंतु दूसरे भाई राजू पॉल का शव बरामद नहीं हो सका था. ग्रामीण और परिजनों के द्वारा लगातार चार दिन की तलाश के बाद बुधवार की शाम बेलाटांडी नेपाल के नजदीक पानी में शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद नेपाल पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है.

नीलेश मुखिया का शव कुर्जी लाया गया

पटना में नीलेश मुखिया का शव कुर्जी स्थित उनके घर पर लाया गया. दिल्ली में नीलेश मुखिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद भी उनके घर पहुंचे हैं.

बगहा में उपद्रव मामले में 7 केस दर्ज, 61 गए जेल

बगहा में महावीरी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव मामले में 7 केस दर्ज किए गए हैं. 61 आरोपितों को जेल भेजा गया. 472 नामजद व 1600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जमुई में ठनका गिरने से दो युवकों की मौत

जमुई में ठनका गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों लखीसराय के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.

कटिहार से लापता युवक का अब तक नहीं मिला सुराग

कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत अंतर्गत मरंगी गांव के रहने वाले अमित कुमार पोद्दार पूर्णिया धमदाहा से बीते 14 अगस्त से लापता है. एक निजी फाइनेंस कंपनी भीएफसी में कार्य करने के दौरान गायब है. इस दौरान अमित कुमार पोद्दार पर ब्रांच के मैनेजर ने रुपये लेकर भागने का मामला थाना में दर्ज कराया है. अमित कुमार की बहन एवं मां की कहना है कि उसके फाइनेंस के मैनेजर ने कोई साजिश रच कर उसकी हत्या कर दी हैं. जबकि अमित के बाइक फाइनेंस एवं मोबाइल फोन उनके परिजनों द्वारा कंपनी के कार्यालय में होने के बाद बता रहे है. 

मैराथन दौड़ में छात्रा बेहोश होकर गिरी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें एक लड़की बेहोश होकर गिर गयी. लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सावित्री कुमारी सुल्तानगंज मुरारका कॉलेज की छात्रा है.

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा :पहली पाली की परीक्षा संपन्न

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली का एग्जाम संपन्न हो गया. सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा ली गयी. परीक्षार्थी सेंटर से बाहर निकले. अब 3:30 बजे दूसरी पाली की परीक्षा होगी.

सारण में करेंट लगने से महिला की गयी जान

सारण जिले में करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह वार्ड संख्या दो वृति टोला का है. मृतका प्रभु महतो की पत्नी किसनातो देवी (50 वर्षीया) बतायी जाती है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला बुधवार को अपने घर में पोछा लगा रही थी. तभी इन्वर्टर से सप्लाई की गयी तार के चपेट में आ गयी. जब तक लोगों ने देखा तबतक महिला बुरी तरह से झुलस गयी थी. आनन-फानन में परिजन अचेत अवस्था में महिला को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया.

औरंगाबाद में 20 हजार घूस लेते रंगे हाथों धराए थानाध्यक्ष

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहरा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ निगरानी के हत्थे चढ़ गए. यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह की गई मिली जानकारी के अनुसार अपहरण के एक मामले में पांच आरोपितों में तीन आरोपितों को अनुसंधान का फायदा पहुंचाने यानी केस से बाहर निकालने के एवज में थानाध्यक्ष ने आरोपितों से 20 हजार की मांग की थी. यह मामला निगरानी विभाग पहुंचा और पूरी तैयारी के साथ थानाध्यक्ष को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. बड़ी बात यह है कि आनंद कुमार गुप्ता लेनदेन के मामले में अक्सर चर्चा में रहते थे. फिलहाल निगरानी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. उन्हें पटना ले जाया जाएगा.हमीद नगर गांव के सनोज कुमार ने निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

औरंगाबाद में उपहरा थाना के थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता गिरफ्तार

औरंगाबाद में उपहरा थाना के थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेने के आरोप में थाना प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ा गया. निगरानी की टीम थानेदार को साथ लेकर गयी.

मोतिहारी में नहर में डूबने से 18 वर्षीय युवती की मौत

मोतिहारी के पकड़ी दीक्षित पंचायत के मिरचईया गांव में श्रीराम सिंह की 18 वर्षीय पुत्री सुजाता कुमारी की नहर में डूबने से मौत हो गयी. इससे पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. सुजाता बुधवार को शौच के लिए नहर पर गयी थी.अचानक पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गयी. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. पुष्टि थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने की है.

आरा में छेड़खानी का विरोध करने पर पति-पत्नी बेटी समेत चार लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई..

भोजपुर जिले में बुधवार की देर शाम छेड़खानी का विरोध करने पर पति-पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की लाठी-डंडे और फसूली मारकर जख्मी कर दिया. इससे सभी बुरी तरह जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादा बेन गांव का यह मामला है.ज़ख्मियों में नवादा बेन गांव निवासी मो. आलमगीर, उनकी पत्नी शबाना खातून, बेटी शम्मा परवीन एवं बड़ा भाई मो.शाहजहां शामिल हैं.

बेगूसराय में होटल में छापेमारी

बेगूसराय. स्थानीय पुलिस ने बुधवार को एक होटल में छापेमारी कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान दरभंगा जिले के मझौलिया गांव निवासी भवेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है. छापेमारी में उसके कमरे से दो सेट वर्दी, जूता, बेल्ट, मोबाइल, कई एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक व डायरी बरामद की गयी है.

जमुई में चोरों का आतंक

जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के मानधाता व सोनराडीह गांव में बीते मंगलवार की रात्रि में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने चार अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की इस घटना में अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. किसी के घर की खिड़की तोड़कर घर में घुसे, तो किसी के घर की दीवार में सेंधमारी की. एक ही रात चार घरों में हुई चोरी के बाद लोग सकते में हैं और चिंतित भी हैं.

बांका में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत

भागलपुर. बांका जिला के टाउन थाना क्षेत्र के डांड़ा में मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में घायल महिला चंदा देवी काे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में बुधवार को उनकी मौत हो गयी. मामले में बरारी पुलिस के समक्ष दिये गये फर्द बयान में मृतका के बेटे डांड़ा गांव के ही रहने वाले रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक पर बैठा कर बांका से अपने गांव जा रहा था. जहां रास्ते में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

अररिया में नहाने के दौरान आठ वर्षीय बालक डूबा

अररिया: जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा पंचायत के थुभड़ी गांव वार्ड संख्या 11 में बुधवार दोपहर नहाने के दौरान महादलित टोला के नौ वर्षीय बालक शिवम कुमार मांझी पिता श्री प्रसाद मांझी घर के निकट तालाब में नहाने के दौरान डूब गया. शिवम् को डूबता देखकर उसके साथ नहा रहे अन्य बच्चों के हो-हल्ला सुनकर आसपास गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे . गांव के तैराकों की मदद से खोजबीन शुरू हुई. 

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से

बिहार में आज से देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक यह परीक्षा दो पालियों में चलेगी. 1.70 लाख पदों के लिए 8.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. पटना में 40 सेंटर तो सूबे में 876 सेंटर पर इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें