लाइव अपडेट
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, इलाज का झांसा देकर चालक हुआ फरार
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित कौआहा गांव में बाइक की ठोकर से 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान कौआहा गांव के पलटुन राउत के रूप में की गयी है. मृतक का पुत्र गगनदेव राउत ने बताया कि गुरुवार की दोपहर मेरे पिता जी खाना खाकर घर से बाहर निकले थे. उसी वक्त उमगांव की ओर से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी.
औरंगाबाद में शराब के साथ दो गिरफ्तार
औरंगाबाद के नवीनगर थाना क्षेत्र के मांगी बाघी गांव के समीप से पुलिस गश्ती के दौरान एसआइ अरविंद कुमार की टीम ने रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू गांव निवासी विकास कुमार व राजन कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
लावारिश अवस्था में चोरी की बेलोरो बरामद
बेतिया के शिकारपुर पुलिस ने पकड़ी ढाला गाव के समीप से लावारिश अवस्था में एक बोलेरो गाड़ी को बरामद किया है. ग्रामीणों की सूचना पर उक्त बोलेरो को थाने लाया गया. पकड़ी ढाला गाव के समीप लाल रंग की एक बोलेरो गाड़ी कई दिनों से खड़ी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बोलेरो गाड़ी की सूचना रक्सौल थाने को दे दी गई है. रक्सौल पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो जख्मी
पटना-बक्सर फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर पुल के समीप बुधवार की रात्रि कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
नवादा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
नवादा के कांधागांव से एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान के जयपुर की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के मकनपुर पंचायत स्थित मसुदा गांव से ठग गिरोह के आठ शातिरों को गिरफ्तार किया था. इसमें से सौरव व पंकज को जयपुर पुलिस बुधवार को अपने साथ ले गयी.
सोन नदी तटीय क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी
बिहटा से बड़ी खबर है. बिहटा-मनेर थाना क्षेत्र के सोन नदी तटीय क्षेत्र में सुबह से अवैध बालू खनन के विरुद्ध जमकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. भारी संख्या में पुलिस बल और अफसरों की मौजूदगी में छापेमारी की जा रही है. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने छपरा के नौबतपुर में तीन बालू माफिया सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़े पैमाने पर हथियार मिले हैं.
पत्नी की सूचना पर शराबी पति गिरफ्तार
मोतिहारी में पत्नी की सूचना पर पीपरा गांव पहुंची पुलिस ने हंगामा मचा रहे शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया. शराबी पति उक्त गांव का मनु यादव है, जिसे पुलिस मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. नशेड़ी पति बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी व परिजनों के साथ मारपीट कर हंगामा मचा रहा था. पति की पिटाई से तंग होकर पत्नी ने थाना में सूचना दी.
गोपालगंज से लापता ठेकेदार मनोज सिंह का संदिग्ध हालत में मिला शव
गोपालगंज - लापता ठेकेदार मनोज सिंह का संदिग्ध हालत में मिला शव। हत्या कर फेंके जाने की आशंका। घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद। बैकुंठपुर के महारानी गांव के रहेन वाले हैं मृतक मनोज सिंह। कुचायकोट के कोन्हवा एनएच 27 की घटना
नालंदा में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, हुई दो राउंड फायरिंग
नालंदा में अपराधियों द्वारा कोंग्रस नेता के ऊपर फायरिंग किया गया है, इतना ही नहीं लाठी से पिटाई कर इनका पैर भी तोड़ दिया गया है. बदमाशों ने कांग्रेस नेता के ऊपर फायरिंग करते हुए मारपीट भी की, जिसमें कांग्रेस नेता का पैर टूट गया. मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए नेता के भाई रवि रंजन बुरी तरह से जख्मी हो गए है.
अगली सुनवाई में कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश
पटना हाईकोर्ट ने फ्रेजर रोड पर तंदूर हट को अवैध रूप से खाली कराने के मामले पर की सुनवाई, कोर्ट ने राज्य सरकार को अपनी कार्य योजना अगली सुनवाई में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया
बिहार के 9 जिलों में लगेगा रोजगार मेला
बिहार के 9 जिलों में लगेगा रोजगार मेला. कटिहार, बक्सर, जमुई और पूर्णिया में मेला. जहानाबाद, अरवल और बांका जिले में मेला. निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए लगेगा. मेला NCS पोर्टल पर निबंधन कराना होगा अनिवार्य.
विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, 'केंद्रीय परियोजना में लगातार केंद्र सरकार अपना अंश घटा रही है और बिहार को जो वाजिब हक मिलना चाहिए वह भी नहीं दे रही है'.
गोली से घायल युवक की मौत
रोहतास. गोली से घायल युवक की मौत. इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत. कोचस के चवरी में आपसी रंजिश में चली थी गोली.
युवक की पीट-पीट कर हत्या
बेगूसराय- युवक की पीट-पीट कर हत्या. आपसी रंजिश में हुई युवक की हत्या. छौराही थाना के एंजनी गांव की घटना.
बक्सर में धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने जबरन हटाया
बक्सर. धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने जबरन हटाया. आक्रोशित किसानों ने किया बक्सर चौसा हाइवे जाम. भूमि अधिग्रहण के मुआवजा की कर रहें हैं माँग. 45 दिनों से लगातार धरना दे रहें हैं किसान. थर्मल पावर निर्माण को लेकर जमीन का हुआ है अधिग्रहण.