लाइव अपडेट
पटना में तेज बारिश, डाकबंगला चौराहे पर आंधी में धड़ाम से गिरा गेट
पटना में महाअष्टमी के दिन तेज बारिश हुई. बारिश के कारण शहर के कई पंडाल खराब हो हैं. वहीं पटना के डाकबंगला चौराहे पर आंधी में धड़ाम से गेट गिर गया.
थाईलैंड की महिला भक्त ने की पूजा पाठ
बोधगया- थाईलैंड की महिला भक्त ने की पूजा पाठ. बौद्ध धर्म छोड़कर सनातन धर्म से हुई प्रभावित. महिला ने की मां काली के रूप की पूजा. महिला करा रही भव्य काली मंदिर का निर्माण.
पटना में होंगे 70 फीट का रावण और 60 फीट का मेघनाथ
पटना- रावण बध की तैयारियां अंतिम चरण में. 70 फीट का रावण और 60 फीट का मेघनाथ. मोहम्मद अफसर की टीम कर रही पुतला निर्माण.
बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा. मोकामा और गोपालगंज में होंगे चुनाव. तीन नवंबर को होगा मतदान. 7 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. 14 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा.
साइबर अपराधी के घर मिला 17 लाख नकद
नवादा- साइबर अपराधी के घर मिला 17 लाख नकद. नवादा पुलिस की छापेमारी में बरामद. महिला समेत दो लोग गिरफ्तार. वारिसलीगंज थाना के सोढ़ीपुर का मामला.
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
बक्सर- प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या. लड़की के परिजनों ने दी थी जान मारने की धमकी. लड़के के परिजनों ने लगाया. हत्या का आरोप मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर की घटना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीतला माता मंदिर में पूजा की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे शीतला माता मंदिर, अष्टमी के मौके पर की पूजा. देश और राज्य में अमन चैन कायम रहने की कामना.
रंजीत रजक की जमानत याचिका हो सकती हैं खारिज
पटना- बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला. आरोपी रंजीत रजक की जमानत याचिका हो सकती हैं खारिज. ईओयू ने कोर्ट से की है जमानत याचिका रद्द की मांग.
होटल में खाने से 30 बीमार
मधुबनी- होटल में खाने से 30 बीमार. सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती. बासोपट्टी के काली मंदिर चौक की घटना.
पटना के मनेर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पटनाः बिहार के पटना में मनेर थाना क्षेत्र के दोषनगर में दशहरा घूमने निकले एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत पीएमसीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घायल युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के दोष्टनगर ब्रह्मचारी निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया पूर्व के विवाद को लेकर ये हत्या की गई है, फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.
जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
पटना- थाना प्रभारियों के खिलाफ अंदरुनी जांच. बालू माफियाओं से थाना प्रभारियों की मिलीभगत की जांच. शाहाबाद के कई थाना प्रभारियों पर मिलीभगत के आरोप एक दर्जन से अधिक प्रभारियों के खिलाफ जांच शुरू. जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
दुर्गापूजा में बारिश कर सकती है उत्सव का रंग फीका
दुर्गा पूजा के दौरान पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. आइएमडी, पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चल रहे मौसमी उथल-पुथल का सीधा असर बिहार पर पड़ने की संभावना है. चार और पांच अक्तूबर को पूरे प्रदेश में आंधी-पानी के साथ ठनके की भी आशंका है. पटना में भी तीन से पांच अक्तूबर तक बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना जतायी जा रहा है. आइएमडी के मुताबिक बारिश की शुरुआत तीन अक्तूबर से ही होने की संभावना है. तीन अक्तूबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में और इसके बाद अगले दो दिन पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है. इस तरह दुर्गोत्सव में भक्तों के उत्साह पर बारिश पानी फेर सकती है. आइएमडी पटना के विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. यह शक्तिशाली होता जा रहा है. इसका असर सीधे तौर पर बिहार पर पड़ेगा, जिसके कारण बारिश के आसार हैं.
जिले में मिले 78 नये डेंगू के मरीज
पटना. रविवार को जिले में 78 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1358 तक पहुंच गया है. संबंधित अस्पतालों व क्लिनिकों में कुल 218 संदिग्ध लोगों की जांच हुई, जिनमें 78 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें चार बच्चे व 12 किशोर हैं. 24 घंटे में 16 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि 12 डिस्चार्जकिये गये हैं.
10 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनाव पर ग्रहण
बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर फंसे कानूनी पेंच के कारण 10 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव पर ग्रहण लग गया है. 10 अक्टूबर को मतदान होना है, लेकिन दो दिन बाद होईकोर्ट का फैसला आ सकता है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है, लेकिन नगर निकाय चुनाव को टालने या डेट बढाने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कोई निर्णय नहीं किया है. जिलाधिकारियों को पत्र लिखे गए पत्र से यही स्पष्ट हो रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है और कोर्ट के फैसले के मुताबिक आगे कार्रवाई की जायेगी.