Loading election data...

Bihar Breaking News Live: पटना एम्स में अब सीमित मरीजों का रजिस्ट्रेशन, जानें नये निर्देश

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 8:11 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पटना एम्स में अब सीमित मरीजों का रजिस्ट्रेशन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट को देखते हुए 7 जनवरी से पटना एम्स के ओपीडी में सीमित मरीजों का पंजीकरण करने का फैसला लिया गया है. अब हर विभाग में 50 मरीजों का ही पंजीकरण कराया जाएगा. पंजीकरण के पूर्व अपॉइंटमेंट अनिवार्य किया गया है.

पटना IIT  में कोरोना

पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है. बिहटा में 21 कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. वहीं बिहटा स्थित IIT पटना के अंदर भी संक्रमण फैलने की जानकारी सामने आ रही है. परिसर के अंदर से जानकारी सामने आयी है कि अभी कैंपस के 5 छात्र संक्रमित हैं.

बिहटा में 21 कोरोना संक्रमित

मंगलवार को बिहटा में एक साथ 21कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आई. आईआईटी पटना, ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखण्ड मुख्यालय,थाना परिसर,पीएनबी सहित भिन्न- भिन्न जगहों से 21 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बिहटा के लोगों मे हड़कंप मच गया है.

28 फरवरी तक स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी कैंसिल

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़े खतरे को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों की सभी छुट्टियां 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. वर्तमान में जो कर्मी छुट्टी पर हैं उन्हें काम पर वापस लौटने को कहा गया है.

ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उधर जदयू कार्यालय के अंदर गार्ड समेत 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जदयू कार्यालय को सील कर दिया गया है.

बिहटा में 20 नये कोरोना मरीज

बिहटा में कोरोना के कई मामले सामने आ गये हैं. मंगलवार को बिहटा में एकसाथ कोरोना के 20 नये मरीज मिले हैं. पटना में कोरोना के आंकड‍़े अब तेजी से बढ़ने लगे हैं.

गोपालगंज में मटन के हड्डी विवाद में हत्या 

गोपालगंज में श्राद्धकर्म के दौरान मटन का हड्डी घर में फेंकने की घटना को लेकर विवाद छिड़ा. जिसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए ईट-पत्थर चलाने लगे. श्रीभगवान को सिर पर ईट से चोट लगा, जिससे गिरकर बेहोश हो गये. उसके बाद लाठी-डंडा से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. इस दौरान बचाने पहुंचे मृतक की पत्नी निर्मला देवी और बेटे अरुण कुमार को भी घायल कर दिया गया.घटना मीरगंज थाने के फतेहपुर दीघा गांव की है. मृतक 40 वर्षीय श्रीभगवान चौहान बताया गया, जो फतेहपुर दीघा गांव के श्रवण चौहान का पुत्र था. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

2446 बिहार दारोगा बहाली का रास्ता साफ

बिहार पुलिस के 2446 पदों पर दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की नियुक्ति के मामले में तमाम पेंच अब सुलझ चुके हैं. मेरिट लिस्ट से जुड़ा जो मामला पटना हाइकोर्ट पहुंचा था उसपर फैसला सामने आ गया है. अदालत ने शिकायत पक्ष के द्वारा दायर की गयी याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद चयनीत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता अब साफ हो गया है.

जदयू ऑफिस में 5 पॉजिटिव

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजीा से फैलने लगा है. अब राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जदयू कार्यालय में गार्ड समेत 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आयी है. जिसके बाद जदयू कार्यालय को सील कर दिया गया है.

मुजफ्फरपुर में पीएनबी बैंक में लूट

बिहार में एकबार फिर बैंक लूट की घटना सामने आयी है. मुजफ्फरपुर के सरैया अंतर्गत बसैठा में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.

भागलपुर में प्रदर्शन

भागलपुर में डीएम कार्यालय परिसर में अम्बेडकर विद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में जुटे हैं जो प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव में बदलाव 

बिहार में मेयर और डिप्टी मेयर सीधे जनता के द्वारा ही चुने जा सकते हैं. बिहार में इसे लेकर हलचल शुरू होने लगी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है और राज्यपाल के मुहर के बाद दोनों पदों पर चुनाव का तरीका बदल जाएगा.

मेडिकल कॉलेज परिसर में मिले चार संक्रमित

किशनगंज में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9 के पार पहुंची. पिछले 24 घंटे में 4 नए संक्रमित केस मिले. मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिले सभी संक्रमित.

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 9 कोरोना संक्रमित मिले

सीआरपीएफ कैंप से 9 जवान पहुंचे अस्पताल. कोरोना पोजिटिव के पहुंचते ही मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में हड़कंप.

औरंगाबाद पहुंचे नीतीश कुमार 

समाज सुधार अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे. यहां पुलिस मैदान में करेंगे सभा को संबोधित. मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, जनक राम सांसद विजन मांझी, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह भी पहुँचे.

बक्सर में आग लगी, मवेशी की हुई मौत

बक्सर में लगी आग से दो परिवार का घर जलकर राख. दुधारू मवेशी की भी हुई मौत.

नहीं मिली राहत

सिविल इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले आवेदन को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत.

हम पार्टी ने की संपूर्ण लॉकडाउन न लगाने की अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक के पुर्व HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान की मांग, सरकार संपूर्ण लॉकडाउन से करे परहेज, लॉकडाउन से बिहार के गरीब भूखे मर जाएंगे,अर्थव्यस्था बर्बाद हो जाएगी.

भारत-नेपाल बॉर्डर से अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

किशनगंज में भारत-नेपाल बॉर्डर से अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार किया गया है. अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराने के आरोप में एक भारतीय नागरिक भी पकड़ा गया है.

पूछताछ के लिए निगरानी के सामने नहीं पेश हुए राजेंद्र प्रसाद

पूछताछ के लिए निगरानी के सामने नहीं पेश हुए मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद. छापेमारी में घर से करोड़ों की संपत्ति मिली थी. प्रभारी कुलपति रहते कुंवर सिंह विवि में भी किये थे घोटाला

गोपालगंज में युवक की पीट-पीट कर हत्या

गोपालगंज-युवक की पीटकर हत्या की सूचना है. शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस. मामले में तीन को हिरासत में लिये गये हैं. मीरगंज थाने के फतेपुर दीघा गांव का मामला बताया जा रहा है.

बेगूसराय में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव

बेगूसराय-पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव. हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस. बीरपुर थाने के जगदर गांव की है घटना.

बेगूसराय में हत्या 

बेगूसराय- मंझौल ओपी के मंझौल पंचायत-2 में दरवाजे पर सोए युवक की गोली मार हत्या. जमीन विवाद में हत्या करने की आशंका.

पछुआ ने बढ़ायी कनकनी, न्यूनतम तापमान गिरा

पटना. पछुआ हवा के चलने से सोमवार को रविवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस में कमी आयी. न्यूनतम तापमान में कमी होने से कनकनी और बढ़ गयी. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था.

पटना साहिब में जाने के लिए RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य

पटना साहिब गुरुद्वारे के सेवादार और सुरक्षाकर्मी सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद बाहर से गुरुद्वारे में आने वाले सभी लोगों के लिए RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

दानापुर में हाइवा ने पुलिस जिप्सी को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

दानापुर में हाइवा ने पुलिस जिप्सी को रौंद दिया है. इस हादसे में गर्दनीबाग थाने के तीन पुलिसकर्मियों की मौत होने की सूचना है.

वैशाली के भगवानपुर में गैस लीक होने से लगी आग, चपेट में आए छह घर

वैशाली के भगवानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से लगी आग में कई घर जल गये हैं. अब तक चपेट में छह घरों के चपेट में आने की सूचना है.

नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान को लेकर जायेंगे औरंगाबाद

नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान को लेकर आज औरंगाबाद जायेंगे. वहां पुलिस मैदान में वो एक सभा को संबोधित करेंगे.

बहेड़ी के बीडीओ दंडित, एक वेतनवृद्धि रोकी

पटना. ग्रामीण विकास विभाग ने दरभंगा के बहेड़ी ब्लाॅक के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा को काम में लापरवाही बरतने पर दंडित कर दिया है. सरकार ने बीडीओ की एक वेतन वृद्धि रोक दी है. भगवान झा के खिलाफ दरभंगा के डीएम ने सीएम सात निश्चय, पीएम आवास योजना और लोहिया स्वच्छता अभियान योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता और शिथिलता बरतने का आरोपपत्र सरकार को भेजा था. इसके बाद दंडित करते हुए उनकी एक वेतन वृद्धि रोक दी गयी.

पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुए संजय कुमार

राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर गठित पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग, बिहार, पटना का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार को सरकार ने अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 05 जनवरी 2022 से अगले तीन साल के लिए की गई है. यह आदेश पदभार ग्रहण की तिथि से प्रभावी माना जाएगा.

हाइकोर्ट के तीन जज संक्रमित आज से होगी वर्चुअल सुनवाई

पटना. पटना हाइकोर्ट के तीन जज और उनके परिवार के सदस्यों समेत हाइकोर्ट के कुछ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने कोरोना से बचाव को लेकर दायर लोकहित याचिका की सुनवाई के दौरान दी. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट व कई राज्यों के हाइकोर्ट ने भी वीडियो वर्चुअल सुनवाई शुरू कर दी है. मंगलवार से यहां भी वर्चुअल मोड़ में सुनवाई करने का निर्णय लिया गया है.

राबड़ी आवास पहुंचा युवा क्रांति रथ

राजद नेता तेजस्वी यादव जिस रथ से बेरोजगारी हटाओं यात्रा पर निकलेंगे, वह रथ राबड़ी आवास लाया गया. युवा क्रांति रथ इसे नाम दिया गया है जिस पर सवार होकर तेजस्वी यादव खरमास के बाद अपनी इस यात्रा पर निकलेंगे. बेरोजगारी यात्रा के दूसरे चरण के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने रथ को फिर से दुरुस्त करवाने में जुटे हैं. बस की साफ-सफाई और मेंटेनेंस के बाद वापस राबड़ी आवास लाया गया है.

पटना के बेउर समेत सभी जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक

बिहार में काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए बेउर समेत राज्य के सभी जेलाें में बंद कैदियाें से उनके परिजनाें की मुलाकात पर राेक लगा दी गई है. जेल आईजी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जेल में मुलाकात पैट बैन लगा दिया गया है. कैदी से मिलने आने वाले मुलाक़ाती पर रोक लगी है.

Next Article

Exit mobile version