Loading election data...

Bihar Breaking News Live : बाढ़ प्रभावित जिलों का सीएम नीतीश कुमार कर रहे एरियल सर्वे

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 2:29 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बाढ़ प्रभावित जिलों का सीएम नीतीश कुमार कर रहे एरियल सर्वे

बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का एरियल सर्वे, सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं हवाई सर्वेक्षण, गोपालगंज और मोतिहारी जिले का एरियल सर्वे, गंडक नदी में अप्रत्याशित ऊफान से बिगड़े हालात.

सितम्बर में 10 हज़ार 407 अपराधी गिरफ्तार

बिहार पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई रिपोर्ट जारी. सितम्बर में 10 हज़ार 407 अपराधी गिरफ्तार. सीतामढ़ी में गैंग रेप कांड में 2 लोग गिरफ्तार. बैरगनिया में पुलिस सक्रियता से डकैती टली. पटना में रोको टोको अभियान में भारी सफलता.

आदमखोर बाघ को मारने का आदेश

सरकार ने बगहा के जंगल में आदमखोर बन चुके बाघ को मारने का आदेश दे दिया है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने सरकार को इसकी अनुमति दे दी है. WLW ने बाघ को मारने की जानकारी दी है. बाघ ने पिछले दो दिनों में दो लोगों की हत्या कर दी है. बाघ ने अब तक 7 लोगों का शिकार किया है.

नीतीश कुमार ने दिया जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा को तोहफा

पटना-जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा को मिला तोहफा. जेपी स्मृति भवन सह पुस्तकालय का हुआ लोकार्पण. सिताब दियारा तक निर्मित मुख्य पथ का भी हुआ लोकार्पण. एपीएचसी को पीएचसी में किया गया उत्क्रमित. पटना के संकल्प भवन में लोकार्पण समारोह. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया ऑनलाइन लोकार्पण.

शिवहर में सड़क निर्माण को लेकर गामीणों ने किया सड़क जाम

शिवहर- सड़क निर्माण को लेकर गामीणों ने किया सड़क जाम, शिवहर के अंचलाधिकारी को बनाया बंधक, सड़क निर्माण नहीं होने से गुस्साए लोगों किया सड़क जाम ,

गोपालगंज सीट पर दावा छोड़ सकती है कांग्रेस

पटना- मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव महागठबंधन की तरफ से दोनों सीट लड़ सकती है आरजेडी. गोपालंगंज सीट पर दावा छोड़ सकती है कांग्रेस. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने दिए संकेत.

कम्पाउंडर का फंदे से लटका मिला शव

आरा में संदिग्ध स्थिति में कम्पाउंडर का फंदे से लटका मिला शव. निजी क्लीनिक के कमरे में लटका मिला शव. संदेश के रेफरल अस्पताल के पास की घटना. पुलिस कर रही है मामले की जांच.

मुजफ्फरपुर में कुख्यात राजा ठाकुर की गैंगवॉर में हुई मौत

मुजफ्फरपुर में कुख्यात राजा ठाकुर की गैंगवॉर में हुई मौत, दर्जन से अधिक मामले में थी कुख्यात की तलाश.

बगहा में आदमखोर बाघ का आतंक जारी

बगहा में आदमखोर बाघ का आतंक जारी. आज एक युवक को बनाया आपना शिकार. अब तक बाघ सात लोगों की ले चुका है जान.

श्रवण कुमार बने मुख्य सचेतक

पटना-बिहार विस में सत्तारूढ दल के सचेतक मनोनित. मंत्री श्रवण कुमार बने मुख्य सचेतक. अख्तरुल इस्लाम साहिन बने उप मुख्य सचेतक. रत्नेश सदा,राजेश कुमार राम, नरेंद्र कुमार नीरज , राजीव कुमार यादव, राजकुमार सिंह,राजवंशी महतों, अजय कुमार, राम रतन सिंह, मोहम्मद इजहार बने सचेतक.

उपचुनाव के लिए आज से नामांकन

गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन. 3 नवंबर को होगा मतदान.

जेपी के जन्मस्थली सिताब दियारा को तोहफा

पटना-जेपी के जन्मस्थली सिताब दियारा को तोहफा. जेपी स्मृति भवन सह पुस्तकालय का लोकार्पण. सिताब दियारा तक निर्मित मुख्य पथ का लोकार्पण. एपीएचसी को पीएचसी में किया जा रहा उत्क्रमित. पटना के संकल्प भवन में लोकार्पण समारोह सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण.

उपचुनाव में दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी लोजपा (रा)

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में लोजपा (रामविलास) अपने उम्मीदवार उतारेगी. गुरुवार को पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में तमाम संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उपचुनाव को लेकर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे.

डॉक्टरों को सेवानिवृत्ति के दिन ही मिलेगा सभी सेवांत लाभ

स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों और चिकित्सा शिक्षकों को सेवानिवृत्त के दिन ही सभी प्रकार के सेवांत लाभ देने की तैयारी में जुटी है. चिकित्सकों को उसी दिन पेंशन से लेकर उपार्जित अवकाश या इस प्रकार के सभी लाभ दिये जायेंगे. इसको लेकर विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षकों को निर्देश दिया है. विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षकों को इस आशय का पत्र भेजा है.

दिल्ली में आज होगी लालू यादव से जगदानंद की मुलाकात

शुक्रवार (सात अक्तूबर) को दिल्ली में जगदानंद सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात होने जा रही है. यह मुलाकात राजद के अंदर चल रही उठा पटक के बीच होगी. चर्चा यह भी चल रही है कि कुछ वजहों से खिन्न चल रहे जगदानंद सिंह पद से त्याग भी दे सकते हैं.हालांकि, राजद प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से इस संदर्भ में औपचारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारी के मुताबिक सुधाकर सिंह से कृषि मंत्री के रुप में इस्तीफा लिये जाने की वजह से जगदानंद सिंह मर्माहत हैं. वहीं राजद आलाकमान सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद जगदानंद के बयान से नाराज हैं. फिलहाल जगदानंद सिंह राजधानी एक्सप्रेस से शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली में पहले से तय आठ, नौ और 10 तारीख को होने वाली राजद की तीन राष्ट्रीय स्तरीय महत्वपूर्ण बैठकें होने जा रही हैं. आठ अक्तूबर को जगदानंद सिंह वहां राष्ट्रीय पदाधिकारियों व सचिव स्तर की बैठक में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version