Bihar Breaking News: गूगल की तरफ से 1 करोड़ का पैकेज पाने वाली संप्रीति यादव ने तेजस्वी से की मुलाकात

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 10:21 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

गूगल की तरफ से 1 करोड़ का पैकेज पाने वाली संप्रीति यादव ने तेजस्वी से की मुलाकात

गूगल की तरफ से एक करोड़ दस लाख का पैकेज पाकर बिहार का गौरव बढ़ाने वाली संप्रीति यादव ने रविवार को अपने पिता स्टेट बैंक अधिकारी रमाशंकर यादव और माता शशि प्रभा यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संप्रीति को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी है.

भाजपा नेता हत्याकांड में सगे भाई, भाभी व भतीजे पर प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर में दशरथपुर निवासी भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह किराना दुकानदार राजकुमार मंडल हत्याकांड में रविवार को धरहरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतक की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मृतक के सगे भाई, भाभी व दो भतीजों को नामजद किया है. इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जीतन राम मांझी हुए कोरोना निगेटिव, ट्विट कर दी जानकारी

बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान अवाम मोरचा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना निगेटिव हो गए है. पूर्व सीएम ने ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी है.

पटना के करबिगहिया में अतिक्रमण हटाने दौरान बवाल

पटना के करबिगहिया में अतिक्रमण हटाने दौरान बवाल की खबर सामने आ रही है. पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर झड़प हुई. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भेजा गया. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा छपरा फोरलेन पथ के बबुरा छोटी पुल के उतर पेट्रौल पम्प के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौद दिया. जिसमें एक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं, दूसरा इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक सीवान जिला के गोरिया थाना अंर्तगत पीपरा गांव के रघुनाथ प्रसाद के( 34) वर्षीय पुत्र सब्जी व्यवसाई बबलू प्रसाद और सेखपुरा मोहम्मदपुर निवासी चंन्र्दिका प्रसाद का (30) वर्षीय पुत्र राजकुमार है.

बक्सर डीएम कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों के सलाह पर हुए होम आइसोलेट

बिहार में बक्सर के डीएम अमन समीर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. डॉक्टरों के सलाह पर वे होम आइसोलेट हो गए है.

8 साल से फरार कुख्यात चंदन ठठेरा गौरीचक से गिरफ्तार

पटना के गौरीचक थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पिछले आठ सालों से पटना के कई थानों की पुलिस सरगर्मी से जिस अपराधी की तलाश कर रही थी उसे गौरीचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम चंदन ठठेरा बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2013 से चंदन ठठेरा कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था. कुख्यात चंदन ठठेरा चोरी छिनतई लूटपाट हत्या के प्रयास समेत कई मामले में जेल भी जा चुका है.

रश्मि वर्मा का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा

पटना. रश्मि वर्मा का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा. भाजपा की विधायक हैं रश्मी वर्मा. नरकटियांगज विधानसभा से जीत कर विधानसभा की सदस्य बनी थी.

सड़क हादसे में किसान की मौत

बेगूसराय- सड़क हादसे में किसान की मौत. आक्रोशित लोगों ने किया NH-31 जाम. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी. बलिया थाना के पोखरिया ढाला के पास की घटना

IGIMS में एक साथ ओमिक्रोन के 25 मरीज मिले

बिहार में ओमिक्रोन का विस्फोट हुआ है. पटना के IGIMS में एक साथ ओमिक्रोन के 25 मरीज मिले हैं. पहली बार जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है.

एक शव बरामद

मधुबनी- तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी. बाहुबली थाना के पट्टी गांव का मामला.

दरभंगा में सड़क हादसा, जेसीबी चालक की मौत

दरभंगा में कोहरे की वजह से हादसा जेसीबी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरा. ड्राइवर की हुई मौके पर मौत. सहायक चालक गम्भीर रूप से घायल. दरभंगा-सहरसा रोड़ पर बजरंग चौक के पास हादसा.

जैतपुर ओपीध्यक्ष लाइन हाजिर

मुजफ्फरपुर- जैतपुर ओपीध्यक्ष लाइन हाजिर. SI संजय स्वरूप बने जैतपुर के नये ओपीध्यक्ष. SI मोहन कुमार बने फकुली ओपीध्यक्ष. SI उदय सिंह बने देवरिया के नए थानेदार. मुजफ्फरपुर एसएसपी ने जारी किया आदेश.

थाना में लगाया गया आवेदन बॉक्स

पटना- कोतवाली थाना में लगाया गया आवेदन बॉक्स. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाया गया बॉक्स. बॉक्स में आवेदन डालने बाद पुलिस करेंगी कार्रवाई.

पटना में खिली धूप

पटना में आसमान साफ हो गया है. धूप निकली है. लोगों ने राहत की सांस ली है.

विशाल मेगा मार्ट को लेकर फाईन

पटना- मास्क न लगाने पर सघन छापेमारी. धावा दल की टीम द्वारा की गई कार्रवाई. विशाल मेगा मार्ट में उल्लंघन को लेकर फाईन. फ्रेजर रोड के कई मॉल व दुकानों में किया गया फाइन.

मधुबनी में अगलगी

मधुबनी- शॉर्ट सर्किट से लगी आग. आग से 2 घर जलकर हुए राख. 7 मवेशियों की हुई मौत. पढ़ाईका थाना के डुमरी गांव की घटना.

सड़क हादसे में दो युवक की मौत

रोसरा- बाइक और ट्रक में भीषण टक्कर. बाइक सवार दो युवक की हुई मौत. मौके पर पहुंची पुलिस. जांच में जुटी सिंघिया थाना क्षेत्र का मामला.

इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से

बिहार में स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं, लेकिन बिहार बोर्ड इंटर की 10 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा लेगा. कोविड के दौरान नियमों का करना होगा पालन.

आरा में बालू माफिया ने किया पुलिस पर पथराव

आरा में बालू माफिया ने किया पुलिस पर पथराव. हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल. बालू के अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने गयी थी पुलिस. संदेश के सारिकपुर सोने घाट की घटना

जदयू पड़ा नरम, उपेंद्र के बयानबाजी पर सफाई देने उतरे वशिष्ठ, कहा-गठबंधन अटूट

जातिगत जनगणना को लेकर राजद के ऑफर औऱ उस पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के अति उत्साह के बाद नीतीश कुमार के नजदीकी नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को सफाई देने के लिए मैदान में उतारा गया है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने राजद के ऑफर को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि जदयू का भाजपा के साथ अटूट संबंध है और राजद के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

बिहार में बेखौफ अपराधी

मोतिहारी में रास्ते के विवाद में जवान की हत्या. सीवान में परीक्षा देकर लौट रही महिला की हत्या. बेगूसराय में बेखौफ बदमाशियों की करतूत.

स्कूलों में आज टीकाकरण को किया बंद

बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 4526 नए केस. पटना जिला प्रशासन ने लिया फैसला स्कूलों में आज टीकाकरण को किया बंद

आज से चलेगा विशेष चेकिंग अभियान, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए आज से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है.

ऑक्सीजन प्लांट शुरू 

बांका सदर अस्पताल में इस बार पीएम केयर फण्ड से लगे जम्बो ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट भी होने लगा है.

बेगूसराय में लूट

बेगूसराय में दुकान से तीन लाख की लूट. एफसीआइ ओपी के इब्राहिमपुर टोला की घटना. हथियारबंद अपराधियों ने की सरेआम लूट.

युवक पर फायरिंग

बेगूसराय में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी है. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मुफ्फसिल थाना के हरदिया गांव की घटना है.

कुहासे के कारण कई ट्रेनें लेट

पटना. मौसम में बदलाव होने के बाद भी देर रात व अहले सुबह में कोहरा होने से उसका असर ट्रेनों के परिचालन पर हो रहा है. इससे ट्रेनें विलंब से पटना पहुंच रही हैं. नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही में विलंब हो रही है. शुक्रवार को नयी दिल्ली से चलने वाली मगध एक्सप्रेस शनिवार को साढ़े तीन घंटे विलंब से पटना पहुंची. वहीं राजधानी एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट रही. संपूर्ण क्रांति आधा घंटा, श्रमजीवी एक घंटा विलंब से पटना जंक्शन आयी. सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पाटलिपुत्र जंक्शन आयी. वहीं राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी सवा दो घंटे विलंब से शनिवार को नयी दिल्ली पहुंची.

बिजली चोरी का मामला दर्ज

शिवहर में बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया हैं. बिजली चोरी करने वाले आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर ने जानकारी दी है.

एनएमसीएच में 17 डॉक्टर संक्रमित

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को हुए कोविड मरीजों की जांच में 236 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 122 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसमें अस्पताल के 17 डॉक्टर व 6 स्वास्थ्यकर्मी व अन्य मरीज संक्रमित पाये गये हैं. प्राचार्य हीरा लाल महतो ने बताया कि संक्रमित सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी होम आइसोलेशन में हैं. प्राचार्य के अनुसार सीतामढ़ी से आये 885 सैंपल की जांच में 12 संक्रमित मिले हैं. जबकि वैशाली से आये 802 सैंपल की जांच में भी 4 संक्रमित मिले हैं. इस तरह पटना, वैशाली व सीतामढ़ी से कुल 1923 सैंपल जांच के लिए आये थे जिसमें 138 संक्रमित मिले हैं.

तय समय पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है लेकिन मैट्रिक की परीक्षा तय तारीख पर ही होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 और 22 जनवरी को होनी है और सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जानी है. इसे लेकर बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version