21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम को जारी किया

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नाम को जारी किया

बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. बीजेपी ने दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम को जारी कर दिया है. गोपालगंज से पार्टी ने कुसुम देवी और मोकामा से सोनम देवी को टिकट मिला है.

राजद की बैठक लड़ बैठे तेज प्रताप और श्याम रजक

लालू यादव के बड़े बेटे और वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यकारणी की बैठक से बाहर निकल गये हैं. उन्होंने पार्टी नेता श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया है. इधर श्याम रजक ने कहा है कि लालू प्रसाद पार्टी के मुखिया है, वो जो कहेंगे वही होगा. मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. उनकी पार्टी है, वो चाहेंगे तो हम रहेंगे वो नहीं चाहेंगे तो हम पार्टी छोड़ देंगे. रखना नहीं रखना उनका फैसला होगा.

ड्रेजिंग कर रहे जहाज से दो दर्जन भैंस और दो आदमी कटे

भागलपुर के मायागंज स्थित काली घाट पर ड्रेजिंग कर रहे जहाज से दो दर्जन भैंस और दो आदमी कटे. रेस्क्यू टीम भैंसों और लोगों के शव को निकलने में जुटी है. स्थानीय चरवाहे अपनी भैंसो को लेकर गंगा नदी में नहलवाने के लिए आए थे. जहां ये हादसा हुआ. घाट पर भरी संख्या में लोग जुटे हैं. एसडीआरएफ की दो टीम और स्थानीय नाविकों व गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है.

कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोई वारंट नहीं

अपहरण के मामले में फंसे बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि पटना हाई कोर्ट में कार्तिकेय सिंह की एंटीसिपेटरी बेल का मामला लंबित है. ऐसे में तबतक के लिए निचली अदालत ने कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. एसएसपी ने कहा कि कि फिलहाल कार्तिकेय सिंह पर किसी तरह का कोई वारंट नहीं है.

दिल्ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आरजेडी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है. आज पहले दिन राष्ट्रीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है जबकि सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी के खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. आज हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.

आरा में जमीनी विवाद में फायरिंग

आरा. जमीनी विवाद में फायरिंग. फायरिंग में एक बुजुर्ग को लगा छर्रा,जख्मी के शरीर के कई हिस्सों में लगा छर्रा. जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती. आठ कट्ठे जमीन को लेकर हुआ है वारदात बिहियां थाना क्षेत्र के महुआंव गांव की घटना.

राजकीय कल्पवास मेले का उद्घाटन

बेगूसराय. राजकीय कल्पवास मेले का उद्घाटन. सिमरिया में डीएम रोशन कुशवाहा ने किया उद्घाटन. कार्तिक में एक माह तक गंगा स्नान की परम्परा. हजारों श्रद्धालु कुटिया बना कर महीना तक करते हैं प्रवास. सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली समेत मूलभुत सुविधा का बेहतर इंतजाम.

पटना में ट्रैक्टर ने 3 लोगों को कुचला

पटना- ट्रैक्टर ने 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत आपसी विवाद के बाद पुलिस के पास जा रहे थे तीनों. पुलिस हत्या या हादसा एंगल से छानबीन में जुटी. रानी तालाब थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का मामला.

जगदानंद सिंह बैठक में होंगे शामिल

जगदानंद सिंह बैठक में होंगे शामिल, राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता का बयान.

कैमूर में दुर्गावती जलाशय परियोजना नहर तटबंध टूटा

कैमूर-दुर्गावती जलाशय परियोजना नहर तटबंध फिर टूटा. अहियांव के पास टूटा तटबंध. किसानों को पानी की हुई समस्या विभाग कर रहा है अनदेखी.

बांका में जीजा-साली की संदिग्ध मौत

बांका जिले में जीजा-साली का एक साथ शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दोनों की लाश आज यानी रविवार की सुबह बरामद की गई है. दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था. इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. लोगों का ये भी कहना है कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. घटना अमरपुरा थाना इलाके के कुल्हारिया गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

ASI समेत कई पुलिसकर्मियों को आईं चोटें

बगहा में बाघ के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए ग्रामीण ने पुलिस टीम पर किया हमला. ASI समेत कई पुलिसकर्मियों को आईं चोटें.

संजय यादव से CBI ने की पूछताछ, तेजस्वी के निजी सचिव हैं संजय

जॉब फॉर लैंड घोटाले में तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव से CBI फिर कर सकती है पूछताछ. सीबीआई ने तेजस्वी यादव के प्राइवेट सेक्रेटरी संजय यादव से शनिवार को भी पूछताछ की है. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के निजी सचिव संजय यादव से घंटों पूछताछ की. 

अब सॉफ्टवेयर देगा वाहनों को रजिस्ट्रेशन नंबर

पटना. अब सॉफ्टवेयर खुद वाहनों को रजिस्ट्रेशन नंबर देगा. बीते सप्ताह पटना डीटीओ ने एक नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है. सॉफ्टवेयर एजेंसी द्वारा वाहनों की बिक्री से संबंधित कागजात अपलोड करने और रजिस्ट्रेशन की राशि चुकाते के साथ ही वाहन का नंबर जेनरेट कर देता है, जिसे तुरंत निकाल कर एजेंसी के स्टाफ वाहन मालिक को दे देते हैं. डीटीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि नये सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के कारण इस वर्ष दीपावली और धनतेरस पर बिकने वाले वाहनों को रजिस्ट्रेशन नंबर देने में भी कोई देरी नहीं होगी.

जेपी सेनानियों के लिए जारी की गयी पेंशन राशि

राज्य सरकार ने जेपी जयंती 11 अक्तूबर के पूर्व जेपी सेनानियों की पेंशन राशि जारी कर दी है. गृह विभाग की विशेष शाखा द्वारा पिछले महीने जारी आदेश के अनुसार जेपी सेनानी पेंशन योजना के उन छह लाभार्थियों के भुगतान के लिए 14.90 लाख रुपये स्वीकृत किये गये, जिनकी पेंशन विभिन्न कारणों से रोक दी गयी थी. इससे पूर्व आठ अगस्त को 16 पेंशनभोगियों को लंबित पेंशन वितरित करने के लिए 61.2 लाख रुपये जारी करने की स्वीकृति दी गयी थी. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि जुलाई 2021 तक 428 जेपी सेनानी पेंशनभोगियों या उनके जीवनसाथी की मृत्युहो चुकी है.

सीएम ने ईद-ए-मीलाद-उन-नबी की बधाई दी

पटना . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ने पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मीलाद-उननबी के पाक अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी. उनका पैगाम, प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व का था. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पारस्परिक सौहार्द, आपसी प्रेम और सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मीलाद-उन-नबी मनाने का आह्वान किया. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी ईद- ए - मिलादुन्नबी की बधाई दी है.

दिल्ली में आज से RJD की दो दिवसीय बैठक

दिल्ली में रविवार की सुबह 11 बजे से राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस बैठक में राजद के देशभर के 4000 से अधिक पदाधिकारी भी मौजूद होंगे. वहीं इस बैठक में बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के शामिल होने पर अभी भी संसय बरकरार है. दो दिवसीय इस बैठक में पार्टी अपनी विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें