Loading election data...

Bihar Breaking News : पुलिस पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष, बोले- नाकारे अधिकारी करा रहे फजीहत

Bihar Breaking News Live : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 9:34 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पुलिस पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष, बोले- नाकारे अधिकारी करा रहे फजीहत

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में एक समारोह के दौरान रायफल लहराने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कानून का राज स्थापित करना चाहती है या आम लोगों में हदशत पैदा कर अपराधियों का मनोबल बढ़ाना चाह रही है.

नाकारा अधिकारी सरकार की करा रहे फजीहत

बिहार: सुशासन की पुलिस पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, कहा- नाकारा अधिकारी सरकार की करा रहे फजीहत

बिहार में कोरोना के 247 नये मामले आये सामने

बिहार में कोरोना के 247 नये मामले आये सामने. पटना में मिले 58 नये केस और पूर्णिया में 25 नये केस. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1659.

दो लाख रुपये की लूट

कटिहार में कारोबारी से करीब दो लाख रुपये की लूट. कोढ़ा थाना क्षेत्र के भगवती स्थान के पास वारदात.

बिहार में व्याघ्रों की संख्या 31

बिहार में व्याघ्रों की संख्या 31 और 6 व्याघ्र की पिछले 3 वर्षों में मृत्यु, कैमूर वन्य जीवन अभयारण्य को शर्तों के साथ टाइगर रिजर्व घोषित बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी, मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी जानकारी.

महिला की मौत

नालंदा- जीप और कार की टक्कर में एक महिला की मौत और करीब एक दर्जन यात्री जख्मी, दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव के पास हादसा

श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा का राजद पर निशाना

RJD कार्यकारिणी की बैठक पर श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा का निशाना, लालू के हटने पर राबड़ी या तेजस्वी को बनाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजप्रताप यादव पर भरोसा नहीं है, ये परिवारवाद की पार्टी है, सीनियर नेताओं को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है?

बिहार के गांवों में 15 अप्रैल से लगेगा स्ट्रीट लाइट

CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- 15 अप्रैल से गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की करें शुरुआत.

भड़काऊ पोस्ट डालनेवालों पर होगी कार्रवाई

सहरसा : सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट डालने पर पुलिस सख्त, भड़काऊ पोस्ट डालनेवालों पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने जारी नियोजन की अधिसूचना

बिहार शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना नियोजन, काउंसलिंग की तारीखों का एलान प्रखंड नियोजन इकाई में 14 और 15 मार्च पंचायत के लिए 16 मार्च को होगी काउंसलिंग.

पटना पुलिस की खान सर को हिदायत, बिना सूचना पटना न छोड़ें

पटना में RRB परीक्षा को लेकर उपद्रव मचाने का मामला, पुलिस ने खान सर सहित सभी 6 नामजद शिक्षकों को किया निर्देशित, बिना सूचना के बाहर न जाने और सूबत के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत.

लालू प्रसाद ही बने रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की अटकलों पर लगा विराम. लालू प्रसाद ही बने रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय- वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी गौरव कुमार और माधव कुमार गिरफ्तार, देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद, नगर थाना पुलिस ने काली स्थान चौक से किया गिरफ्तार.

जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी

बांका- धोरैया के हसनपुर में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, दीपक कुमार नाम के एक युवक की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

स्थानीय निकाय में 80% हमारे लोग : लालू

विधान परिषद चुनाव को लेकर लालू का बयान '24 सीटों में ज्यादा सीटों पर हम जीतकर आएंगे' 'स्थानीय निकाय में 80% हमारे लोग चुने गए हैं'

गुजरात में बड़ी भूमिका निभा सकती है आरजेडी

गुजरात RJD प्रदेश अध्यक्ष असलम मल्लिक बयान 'कांग्रेस इस स्थिति में नहीं जो बीजेपी को टक्कर दे' 'आरजेडी गुजरात में बड़ी भूमिका निभा सकती है' लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप को दिया निमंत्रण.

दिन आएगा जब सारी राजनीति आरजेडी के इर्द-गिर्द घूमेगी

पटना- राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोले अब्दुल बारी सिद्धिकी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद हमेशा स्वास्थ रहे ताकि गरीबो और जरूरतमंदों को न्याय मिलता रहे हम होंगे कामयाब एक दिन वो दिन आएगा जब सारी राजनीति आरजेडी के इर्द-गिर्द घूमेगी

कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष सम्भव नहीं: तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं है. कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. क्षेत्रीय पार्टियां भी राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्र में कांग्रेस के साथ हैं. बिहार में भी कांग्रेस को साथ देना चाहिए.

राजद कार्यकारिणी की बैठक शुरू

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. यह बैठक राजधानी पटना के मौर्या होटल में आयोजित की गयी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जारी है. बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य राज्यों से पार्टी प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं. इस बैठक में राज्य और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, इसके साथ ही पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

कार्मेल में 18 को जारी होगा एलकेजी का रिजल्ट

पटना. कार्मेल हाइ स्कूल में सत्र 2022-23 में एलकेजी के लिए चयनित बच्चों का रिजल्ट 18 फरवरी को स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. स्कूल की ओर से बच्चों की एडमिशन प्रोसेस और तिथि की जानकारी भी साझा कर दी जायेगी. वहीं, डॉनबॉस्को एकेडमी में एलकेजी में चयनित बच्चों की सूची 20 फरवरी को स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. एडमिशन की प्रक्रिया फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू की जायेगी.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से माधोपुर के युवक की मौत

बिहटा-मनेर एनएच-30 मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार माधोपुर गांव निवासी प्रभुनाथ के 42 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार की मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

दूसरी शादी कर रहे पति को गिरफ्तार कराने पहुंची महिला

दनियावां में बुधवार को एक अजीब मामला सामने आया, जहां आगरा में पहली पत्नी को छोड़कर बिहार में दूसरी शादी रचा रहे पति को गिरफ्तार कराने पहली पत्नी पूनम दनियावां थाने पहुंच गयी. पुनम ने शादी के कागजात व फोटो पुलिस को दिखाया. पुलिस की भनक मिलते ही अभिषेक फरार हो गया. पूनम ने दनियावां पुलिस से शादी रुकवाने की गुहार लगायी.

बाढ़ में छह गोली मार कर किसान की ले ली जान

बाढ़. बुधवार को भदौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर शव गड्ढे में फेंक फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मृतक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची भदौर थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल भेजा. यह घटना भदौर थाना क्षेत्र के सुंदरचक गांव के पास की है. बताया जाता है कि बरआने गांव निवासी 50 वर्षीय किसान विनय कुमार सिंह को अपराधियों ने छह गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया.

फिल्पकार्ट के कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली

बिहटा. बुधवार देर शाम थाना क्षेत्र के अमहारा गांव के आइआइटी पटना के समीप फिल्पकार्ट के कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची ने जांच की. घायल युवक की पहचान बक्सर जिले के 30 वर्षीय सतीश कुमार श्रीवास्तव सह महिंद्रा के एचआर कर्मी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सतीश श्रीवास्तव बिहटा के अमहारा स्थित फिल्पकार्ट के सहयोगी कंपनी महिंद्रा में एचआर के पद पर कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version