Bihar Breaking News: बिहार में एक्टिव केस की संख्या हुई 20938, चार हजार से अधिक नये मामले

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 9:35 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

ग्राहक सेवा केंद्र से 11 लाख की लूट

बगहा में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दो ग्राहक सेवा संचालक से 11 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये. घटना खटौरी और सपही एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र की है. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक साथ दो ग्राहक सेवा को अपना निशाना बनाया है. सेमरा थाना क्षेत्र के कटकुईया मोड़ के पास अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

सीतामढ़ी में देवर ने की भाभी की गोली मारकर हत्या

सीतामढ़ी में एक देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

बिहार में एक्टिव केस की संख्या हुई 20938

बिहार में मिले 4737 नये कोरोना पॉजिटिव केस. पटना में सबसे ज्यादा 2566 नये केस आये. राज्य में एक्टिव केस की संख्या हुई 20938.

चाचा की हत्या 

मुंगेर- जमीनी विवाद में गला रेत कर हत्या. चचेरे चाचा पर लगा हत्या का आरोप. चाचा शहर के नामी होटल कारोबारी थे.

सड़क हादसा

नालंदा- कार और बाइक की टक्कर, हादसे में दो लोग जख्मी, महुरी इलाके में हुआ हादसा.

दरभंगा पुलिस को बड़ी सफलता

दरभंगा- सोना लूट गिरोह के 8 सदस्यों को दरभंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार. 9 दिसंबर 2020 को नगर थाना इलाके में अलंकार ज्वेलर्स से 5 करोड़ रूपए का सोना लूट केस का मुख्य आरोपी रविंद्र सहनी भी अरेस्ट.

IGIMS के 20 डॉक्टर व कर्मी हुए संक्रमित

पटना के IGIMS में 20 कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. पटना के IGIMS में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ. 11 डॉक्टर और 8 नर्सिंग स्टाफ में कोरोना संक्रमण पाया गया है.

IGIMS के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में मिला अज्ञात वायरस, पहचान की हो रही कोशिश

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ने दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 32 नमूनों का अब परीक्षण किया गया, जिसमें से 27 नमूनों में ओमिक्रोन के लक्षण पाये गए हैं, 4 डेल्टा वरिएंट मिले हैं, जबकि एक अज्ञात प्रकार के वायरस के लक्षण पाये गये हैं, जिसकी पहचान करने की कोशिश हो रही है.

खगड़िया में सड़क हादसा, दो की मौत

खगड़िया में बस और मैजिक में टक्कर. हादसे में चालक समेत 2 लोगों की मौत. महेशखूंट के गौछारी में हाईवे पर हादसा.

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी. केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया रिजल्ट. 1632 परीक्षार्थियों को सफल किया घोषित.बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 284 और पिछड़ा वर्ग में 176 अभ्यर्थी सफल घोषित.

ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत

जहानाबाद - ट्रेन से कट कर अधेड़ व्यक्ति की मौत. पटना गया रेल खण्ड के मीरा बिगहा हॉल्ट के समीप हुआ हादसा.

जब्त घरों में खुलेगी पुलिस चौकी

शेखपुरा बरामदगी मामले में सील तीन मकानों में पुलिस चौकी बनाने का एलान. बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव और मॉर गांव के साथ साथ शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के बुधौली मोहल्ला में पुलिस चौकी बनाने की घोषणा.

डॉक्टर पर हमला

बेगूसराय-डॉक्टर के घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या की कोशिश. एक अपराधी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार. नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला वार्ड नंबर 31 की मामला.

पटना में मास्क चेकिंग अभियान तेज

पटना में कोरोना के खतरे को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान तेज किया गया है. वाहनों में भी मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया. इसके तहत रविवार को वाहनों से 46,400 की जुर्माना राशि की वसूली की गयी है. वाहनों से अब तक 3,69,900 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गयी है. 15 वाहनों को जब्त किया गया है.

फायरिंग मे बच्ची को लगी गोली

पटना: उर्दू स्कूल के पास स्थानीय युवक की ओर से की गयी फायरिंग मे ऑटो मे खेल रही तीन वर्ष की बच्ची जख्मी हो गई. परिजनों ने बच्ची को निजी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.

समस्तीपुर में ई बिज़नेस के कलेक्शन सेंटर से लूट

चकमेहसी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पूसा मुख्य पथ पर मालीनगर में इंस्ट्रा कार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में जहां ई बिजनेस का कलेक्शन सेंटर बना हुआ है. शनिवार व रविवार को समान डिलीवरी के बाद जमा राशि को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया है.17 लाख 41 हजार रुपए की लूट हुई है.

बक्सर में डीएम और सीएस कोरोना संक्रमित

बक्सर में डीएम और सीएस समेत कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. शहर में संक्रमण अब बढ़ने लगा है.

पटना एम्स में भर्ती एक 6 साल के बच्चे की मौत

पटना एम्स में भर्ती एक 6 साल के बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई है. पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

यूपी से बरामद हुई कैमूर की युवती

कैमूर में शादी की नीयत से भगाई गयी युवती को यूपी से बरामद किया गया है. दो महिला समेत 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पटना में मास्क चेकिंग अभियान तेज

पटना सहित बिहार के तमाम जिलों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की दहशत के बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, उसके बावजूद राजधानी पटना में लोग सबसे ज्यादा मास्क लगाने में बेपरवाह नजर आ रहे हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फुलवारी नगर में प्रखंड मुख्यालय के कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा सदर बाजार शहीद भगत सिंह चौक महत्वाना चौराहा टमटम पड़ाव समेत सभी प्रमुख इलाकों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों से टीम ने जुर्माना भी वसूला.

पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार में रोकी ट्रेनें

पप्‍पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कई मांगों को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में आज ट्रेनों के परिचालन को रोक रहे हैं. सोमवार को रेल रोको प्रदर्शन के तहत पटना, गोपालगंज, कैमूर व पूर्णिया समेत कई जिलों में कार्यकर्ताओं के द्वारा ट्रेन रोके जाने की सूचना सामने आई है. बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने व एमएसपी की गारंटी देने समेत कई अन्य मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है.

पेड़ काटने पर जेल

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच परिसर स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल के सटे वन विभाग का हरा पेड़ काटने पर रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से शिकायत की गयी. कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रविकांत ने यह शिकायत की.एसएसपी जयंतकांत ने इसे गंभीरता से लेकर जांच के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे. इस मामले में दोषी 4 लोगों में तीन को जेल भेजा गया. एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली.

आरा-छपरा फोरलेन पर हादसा

आरा. बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा छोटी पुल के उतर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सीवान जिले के गोरिया थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के रघुनाथ प्रसाद के पुत्र सब्जी व्यवसायी बब्लू प्रसाद (34 वर्ष) और शेखपुरा मोहम्मदपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र राजकुमार (30 वर्ष) के रूप में की गयी है.

गोपालगंज जंक्शन पर जाप का प्रदर्शन

गोपालगंज जंक्शन पर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ट्रेन रोककर प्रदर्शन कर रहें हैं. जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता जंक्शन पर पहुंची पैसेंजर ट्रेन को रोका और अपने मांग के साथ ही भारत सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने रेल ट्रैक को खाली कराया.

गोपालगंज में ट्रेन का परिचालन रोका

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा समेत कई अन्य मांगो को लेकर आज पप्पू यादव की जनाधिकारी पार्टी ने राज्य व्यापी रेल रोको आन्दोलन के तहत गोपालगंज में ट्रेन का परिचालन रोक दिया.

बिहार में ओमिक्रॉन

बिहार में ओमिक्रॉन के मरीज भी अब दो दर्जन से अधिक पाए गये हैं. 27 मरीजों में 15 मरीज पटना के पाए गये हैं. पटना में संक्रमण दर अब करीब 22 फीसदी हो चुका है.

जाप का गया में रेल रोको प्रदर्शन

गया में रेल रोको प्रदर्शन के तहत पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी का विशेष राज्य का दर्जा समेत पांच सूत्री मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. जाप आज राज्यव्यापी रेल रोको आन्दोलन चला रही है.

PMCH की रिटायर्ड डॉक्टर प्रमिला गुप्ता समेत तीन कोरोना संक्रमित की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी के पीएमसीएच में रिटायर्ड डॉक्टर समेत तीन संक्रमितों की मौत हो गयी है.

पटना बाईपास पर हादसा, कार और ट्रक में टक्कर

पटना बाईपास में जगनपुरा के पास कार और ट्रक में टक्कर. कार के उड़े परखच्चे, कार सवार बुरी तरह जख्मी, चिंताजनक हालत में घायल कार सवार को भेजा गया अस्पताल.

खुदाबख्श लाइब्रेरी से एनआइटी मोड़ तक स्प्रिंकलर मशीन से हुआ सैनिटाइजेशन

पटना. रविवार को वार्ड संख्या 41 अशोक राजपथ में खुदाबख्श लाइब्रेरी से लेकर एनआइटी मोड़ तक स्वच्छता अभियान चला. इस दौरान सड़क किनारे जमा कचरा हटाने के साथ सड़कों की सफाई हुई. स्प्रिकंलर मशीन में दवा डाल कर सैनिटाइज किया गया. गलियों में भी फॉगिंग की गयी. पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी नारे के पोस्टर के साथ सफाईकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया.

आइजी ने बेऊर जेल का किया निरीक्षण

पटना. नये जेल आइजी मनेश कुमार मीणा ने रविवार को आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर का रविवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मातहतों के साथ बैठक कर जेल की व्यवस्था व कमियों के बारे में जानकारी ली. आइजी ने जेल में कोविड गाइडलाइन का सही ढंग से पालन करने का निर्देश दिया. जेल अधीक्षक ई. जितेंद्र कुमार ने जेल आइजी को जेल के बारे में बारीकी से सभी जानकारियां मुहैया करायी. जेल अधीक्षक ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल में पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है.

नौ साल से फरार चल रहा लुटेरा गिरफ्तार

पटना. नौ साल पूर्व हुए लूट के एक मामले में फरार चल रहे लुटेरा को गिरफ्तार कर राजीवनगर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है. राजीवनगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा राम स्वरूप पासवान उसफा गौरीचक का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी उसके पैतृक आवास उसफा से की गयी. पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया.

बाइक सवार अपराधियों ने युवक का मोबाइल झपटा

पटना. पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के श्याम सुंदर लेन में शनिवार की रात करीब सवा नौ बजे बाइक सवार दो अपराधी मनीष कुमार का मोबाइल झपट कर अगमकुआं की ओर भाग गए. पीड़ित युवक पत्रकारनगर का ही रहनेवाला है. इस मामले में पीड़ित की ओर से पत्रकारनगर थाने में दो अज्ञात झपटमारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

भागलपुर बम ब्लास्ट मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने भागलपुर बम ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. बम ब्लास्ट के बाद से वह फरार चल रहा था. वही पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी थी, तभी सन्ना तांती पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

पटना के राजीवनगर थाने के पीछे ताबड़तोड़ फायरिंग

पटना के राजीवनगर इलाके में जमीन पर कब्जे के लिए सरेशाम ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इससे आस पास के लोग दहशत में है. हालांकि पुलिस ऐसी गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि जमीन पर कब्जे के लिए रविवार की शाम राजीवनगर थाने के पीछे एक जमीन पर छह राउंड फायरिंग की गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन पर चार पहिया गाड़ी में सवार होकर पांच-छह लोग हथियार के साथ पहुंचे थे. उन्हीं लोगों ने हथियार लहराते हुए फायरिंग की और फिर गालियां देते हुए वहां से निकल गये. गोलाबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है.

Next Article

Exit mobile version