लाइव अपडेट
शिवहर में तीन शराबी गिरफ्तार
शिवहर में शराब के नशे में हंगामा करते हुए 3 लोग गिरफ्तार किए गए है. नगर पुलिस ने जीरो माईल चौक और चमनपुर गांव में कार्रवाई की है.
जयनगर रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत
मधुबनी में जयनगर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास एक युवक की मौत, मामले को लेकर जांच में जुटी GRP.
बेगूसराय में महिला की संदिग्ध मौत
बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पिरनगर गांव में संदिग्ध हालत में नवविवाहिता की मौत हो गई है. मायके वालों ने जहर से मौत होने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और माले की जांच में जुट गई है.
मोतीहारी में सड़क हादसा
मोतिहारी के बंजरिया थाना के वृत्तिया चौक पर एम्बुलेंस के चपेट में आऩे से दो लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी
पत्रकार सुभाष हत्याकांड का हुआ खुलासा
पत्रकार सुभाष हत्याकांड के मामले में बंगाल से तीनों आरोपियों को लाया गया बेगूसराय. 20 मई को पत्रकार सुभाष की गोली मारकर हत्या की गई थी. एसपी योगेंद्र कुमार ने गिरफ़्तारी की दी जानकारी.
लखीसराय में सड़क हादसा
लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के चूहरचक के पास पिकअप के पलटने से सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. हादसे में महिला के पति व वाहन चालक के भी घायल होने की खबर है. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के ही गढ़ लक्ष्मीपुर निवासी 52 वर्षीय मीरा देवी उर्फ शिरोमणि देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ बोकारो से बड़हिया लौट रही थी उसी दौरान हुआ हादसा.
50 हजार का इनामी नक्सली कारे लाल कोरा गिरफ्तार
50 हजार का इनामी नक्सली कारे लाल कोरा गिरफ्तार, STF की टीम ने महिला नक्सली पोली को भी किया गिरफ्तार. उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर में STF ने कार्रवाई कर किया गिरफ्तार. मुंगेर का रहने वाला था कुख्यात नक्सली कारे लाल कोरा.
मौर्यध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में डीएसपी के रिवॉल्वर से चली गोली
अमरनाथ यात्रा कर मौर्यध्वज एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे सारण जिले के रहने वाले सुरेंद्र सिंह पंजाब पुलिस के डीएसपी के रिवॉल्वर से चली गोली लगने से घायल हो गए. चर्चा है कि डीएसपी और सुरेंद्र सिंह के बीच किसी बात को लेकर नोंक झोक हुई. डीएसपी ने तैश में आकर सुरेंद्र सिंह को गोली मार दी.
पटना के गांधी मैदान में नमाज अदायगी की गई
कोरोना काल के दो साल बाद इस बार घर से लेकर इबादतगाहों में त्योहार की विशेष तैयारी है. दो साल अकीदतमंद गांधी मैदान स्टेडियम में सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की. गांधी मैदान स्टेडियम में सुबह 7.45 बजे नमाज अदा करने का समय रखा गया था. इस दौरान जहां भारी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग गांधी मैदान में पहुंचे थे
पटना जिले में मिले 220 नये कोरोना मरीज
पटना जिले में 163 दिन बाद शनिवार को 220 नये मरीज मिले हैं. इससे पहले बीते 28 जनवरी को 221 मरीज मिले थे. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक हजार के पार पहुंच गयी है. वर्तमान में कुल 1092 मरीज एक्टिव हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि एक दिन के अंदर 19 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं.