लाइव अपडेट
पटना एयरपोर्ट पर मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, एयर इंडिया के 3 स्टाफ भी शामिल
पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को कोरोना के एंटीजन टेस्ट में 12 पॉजिटिव मिले. इनमें एयर इंडिया के तीन स्टाफ भी हैं. इनके अलावा एयरपोर्ट के तीन स्टाफ, दिल्ली से आए 2 विमान यात्री, एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के एक साइट इंजीनियर, नाइपर हाजीपुर के एक कर्मी भी शामिल हैं. जानकारों के अनुसार पटना कॉलेज के पास रहने वाली दो बहनों का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. कोरोपा पॉजिटिव सभी को दवाई की किट दी गयी.
पटना के अलावा आज के केस
बिहार के 15 जिले ऐसे हैं, जहां नये केस की संख्या 100 से अधिक है. इनमें मुजफ्फरपुर में 264, समस्तीपुर में 249, दरभंगा में 232, भागलपुर में 210, जमुई में 180, बेगूसराय में 162, गया में 160, मुंगेर में 154, मधुबनी में 133, जहानाबाद में 132, नालंदा में 127, सारण में 122, सहरसा में 114 और भोजपुर में 107 नये संक्रमित पाये गये हैं.इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 98, औरंगाबाद में 94, बांका में 92, किशनगंज में 82, मधेपुरा में 80, सीवान में 75, रोहतास में 72, सीतामढ़ी में 70, कटिहार में 69, सुपौल में 66, पूर्णिया व अररिया में 61-61, नवादा में 60, पश्चिम चंपारण में 47, अरवल में 41, कैमूर में 35, लखीसराय में 34, बक्सर में 30, खगड़िया में 23, गोपालगंज में 19, शेखपुरा में 17 और शिवहर में नौ नये संक्रमित पाये गये हैं. अन्य राज्यों के 48 लोग भी संक्रमित पाये गये हैं.
बिहार में आज कोरोना के मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 5908 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि इस दौरान 1790 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में संक्रमण दर और बढ़ कर 3.14% हो गयी है, जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.08% हो गया है. सबसे अधिक 2202 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं.
नीतीश कुमार के लिए दुआ
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से चिंतित मनेर खानकाह शरीफ के गद्दीनशी सैयद शाह तारिक एनायतुल्ला फिरदौसी ने उनके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना के साथ ही सूफी संत हजरत मखदूम बाबा के जन्मस्थली में दुआ मांगी.
फ्लिपकार्ट सेंटर में 12 लाख की डकैती मामले में दीघा से लेकर छपरा तक छापेमारी
पटना: दीघा थाने के दीघा-आशियाना रोड में फ्लिपकार्ट सेंटर में हुए 12 लाख की डकैती मामले में पुलिस को छपरा के कुछ अपराधियों के शामिल होने की जानकारी मिली है. इसे लेकर पटना पुलिस की टीम ने दीघा से लेकर छपरा के एकमा तक छापेमारी की. इस काम में पटना पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है, जो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.
पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 5908 नये कोरोना मरीज
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 5908 नये कोरोना के संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान 1790 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब राज्य में कोरोना का संक्रमण दर में मामूली वृद्धि हुई है और संक्रमण 3.14 प्रतिशत हो गया है. इधर राज्य में सर्वाधिक 2202 नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह
पटना के गांधी मैदान में इस साल गणतंत्र दिवस समारोह कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा. 8 झांकी और 12 टुकड़ियां परेड का हिस्सा होंगी. इस बार आम लोगों की इंट्री पर प्रतिबंध रहेगा.
पटना देश के टॉप-30 संक्रमित जिलों में
पटना देश के उन 30 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक है. पटना जिले में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 21.37% है. देश में पटना से अधिक संक्रमण दर रखने वाले जिलों की संख्या 28 है.
यूपी कूच करेगी बिहार भाजपा की बड़ी टीम
यूपी चुनाव 2022 की तारीखों का एलान हो गया है. कुल 7 चरणों में संपन्न होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला फेज आगामी 10 फरवरी को है. जल्द ही राजनीतिक दलें अब अपना उम्मीदवार भी घोषित करेगी. इस बीच भाजपा ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस चुनाव में बिहार भाजपा की एक बड़ी टीम भी यूपी में सक्रिय रहेगी. चुनावी बिगुल बजते ही बिहार बीजेपी अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की यात्रा टिकट तैयार करने में जुट गयी है.
मधुबनी में कोरोना संक्रमण, एसएसबी कैंप के 4 जवान पॉजिटिव
मधुबनी में कोरोना संक्रमण फैला है. जयनगर एसएसबी कैंप के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं.
नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश
कटिहार: फलका प्रखंड के भरसिया गांव में पुलिस ने छापामारी कर नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. छापेमारी में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पटना पुलिस का वीडियो वायरल
पटना पुलिस के खराब रवैये का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सचिवालय थाने का बताया जा रहा है जहां सचिवालय की एक महिला कर्मी अपना मोबाइल गुम होने का रिपोर्ट लिखाने आती है तो थानेदार उनके साथ गलत तरीके से बात कर रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट पर 17 विमानें रद्द
बिहार आने-जाने वाली फ्लाइट सेवा एकबार फिर प्रभावित हुई है. मंगलवार को कुल 17 विमानें पटना एयरपोर्ट पर रद्द हुई है.
एनएमसीएच में 5 डॉक्टर व 6 अन्य कर्मी पॉजिटिव
पटना के एनएमसीएच में फिर एक बार डॉक्टर और स्टाफ कोरोना संक्रमित हुए हैं. जानकारी के अनुसार, यहां फिर एकबार 5 डॉक्टर व 6 अन्य कर्मी के पॉजिटिव होने की सूचना है.
बिहार में पहले दिन करीब 65 हजार बूस्टर डोज
बिहार में पात्र लोग बूस्टर डोज सोमवार से लेने लगे हैं. पहले दिन करीब 65 हजार लोगों को कोविड टीका का बूस्टर डोज दिया गया. प्रदेश में 64,671 लोगों ने बूस्टर डोज पहले दिन लिया.
सीवान में ट्रेन के अंदर से शराब बरामद
सीवान में ट्रेन के अंदर से शराब बरामद किया गया. आरपीएफ ने वैशाली 12554 ट्रेन में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट
मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट. कर्मी को चाकू मार 2 लाख रूपए और बाइक छीना.
हैदराबाद रवाना हुए तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज हैदराबाद के लिए रवाना हो गये हैं. रवाना होने के ठीक पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ जितने लोग भी कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं, उन सब की स्पीडी रिकवरी हो, ऐसी मेरी कामना है.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार हो गया है. सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी पटना में मिले हैं.
मेयर समेत जिले में 240 संक्रमित, 1164 एक्टिव केस
मुजफ्फरपुर. जिले में सोमवार को 240 कोरोना संक्रमित मिले. संक्रमित होने वालों में मेयर राकेश कुमार पिंटू सहित कई डॉ़क्टर व इंजीनियर हैं. 12 दिन में जिले में 1164 एक्टिव केस हो चुके है. अब तक 62 हजार से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है.
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
बक्सर पुलिस ने झारखंड के तीन हार्डकोर नक्सलियों को 12 लाख कैश के साथ किया गिरफ्तार.
विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन एकजूट
विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव पर राजद की नसीहत. राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने दी प्रतिक्रिया. विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन एकजूट, जहां जिसका आधार वोट होगा वो हकदार होगा.
कटिहार में नकली खाद जब्त
कटिहार में नकली खाद का उद्भेदन. छापेमारी में कई नकली खाद के बोरे बरामद. पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार. फलका थाना क्षेत्र का मामला.
गोपालगंज के घायल बीडीसी सदस्य की मौत
गोपालगंज- बीडीसी सदस्य को गोली मारने का मामला इलाज के दौरान गोरखपुर में हुई मौत सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी
PLI संगठन से जुड़े 3 गिरफ्तार
बक्सर- PLI संगठन से जुड़े 3 गिरफ्तार. 12 लाख नगद, मोबाइल और कार बरामद. वाहन जांच दौरान बक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार.
मधुबनी में सड़क हादसा, एक की मौत
मधुबनी में अनियंत्रित होकर गिरी कार मौके पर ड्राइवर की हुई मौत घने कोहरे के कारण हुआ हादसा लौकही थाना के धबही गांव की घटना
बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना
पटना- मौसम विभाग ने दिया संकेत. बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना
NMCH के पांच और डॉक्टर संक्रमित
NMCH में कोरोना का एक बार फिर विस्फोट हुआ है. यहां के 5 डॉक्टर और 6 स्टाफ पॉजिटिव पाये गये.
न्यनूतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, कनकनी में कमी
पटना. पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही पछुआ हवा के नहीं चलने से भी कनकनी में कमी है. सोमवार को दिन में धूप निकला, लेकिन बादल के कारण लुकाछिपी होती रही. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो, रविवार की अपेक्षा एक डिग्री से अधिक रहा. वहीं अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो रविवार से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश होने का पूर्वानुमान है. इससे ठंड में वृद्धि होने की संभावना है.मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्सयूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है.
हत्या के प्रयास मामले में दो गिरफ्तार
पटना. गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपित टिंकू पासवान व मोनू पासवान को पकड लिया. इन दोनों पर पहाडपुर इलाके के अमित कुमार ने जानलेवा हमला कर घायल होने का मामला दर्ज कराया था. लेकिन मामला दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गये थे. इसी बीच दोनों के पहाडपुर इलाके में होने की सूचना मिली और छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.
कोरोना : पटना सिविल कोर्ट में तीन जज समेत 20 लोग संक्रमित
पटना. पटना सिविल कोर्ट में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को तीन जज समेत 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना सिविल कोर्ट के दो जज व सिटी कोर्ट के एक जज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वहीं 13 कोर्ट के कर्मचारी कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी व दो पैरवीकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ पटना के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा पत्र लिख कर जिला जज पटना से निवेदन कर कोर्ट में मामलों की सुनवाई के लिए वर्चुअल करने का आग्रह किया है.
शास्त्रीनगर पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार
पटना. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने छह साल से फरार रंगदार समेत सात को गिरफ्तार कर लिया. रंगदार अविनाश कुमार पर 2016 में रंगदारी का एक केस शास्त्रीनगर थाने में दर्ज किया गया था. लेकिन यह उक्त मामले में फरार था और उसके खिलाफ वारंट भी निर्गत था. इसके बाद गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि शराब के नशे में रहे दो लोग दिगंबर राम व राजू को पुलिस ने जेल भेज दिया. इनके अलावे चार ऐसे लोग पकड़े गये, जो देर रात बेली रोड में आवारा की तरह घूम रहे थे.
खगौल. ट्रेन से कटकर युवक की मौत
खगौल. दानापुर स्टेशन से नेऊरा स्टेशन के बीच ट्रेन से कटने से अज्ञात युवक की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अप ट्रैक पर युवक का शव ट्रैक पर पड़ा रहा. युवक की पहचान नहीं हुई है. रेल पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना रेलवे द्वारा मेमो नहीं मिला है. मेमो मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसएस दानापुर ने बताया कि घटना की सूचना पर रेल थाना दानापुर को मेमो दिया गया है.
बिहार में डीएम को मिला नये प्रतिबंध लगाने का अधिकार
बिहार में बेलगाम होते जा रहे कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने सोमवार की शाम हाई लेवल मीटिंग की. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सूबे में लगातार बढते जा रहे कोरोना के कहर की समीक्षा की गयी. बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कोई नया प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है. लेकिन नये प्रतिबंध लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को सौंप दिये हैं.