लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
पटना में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने 4:00 बजे विधानसभा के कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक बुलाई है. मीटिंग में डीजीपी, मुख्य सचिव के साथ बड़े अधिकारी होंगे मौजूद.
बेगूसराय में ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
बेगूसराय के बछवाड़ा जंक्शन के फतेहा पुल के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत मौत हो गई है. घटना के बाद बछवारा जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है.
पटना में धरने पर बैठे छात्र
पटना के गर्दनीबाग में BTSC इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों का हंगामा, रिजल्ट की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे.
मधुबनी में टायर फटने से सड़क हादसा
मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र में मौवाही के समीप NH-57 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टायर फटने से कार बाइक में जा टकराई. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
गोली मारकर युवक की हत्या
लखीसराय: गोली मारकर युवक की हत्या. 2 अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली. मंझियावां गांव का था मृतक गुड्डू सिन्हा.
NTPC बाढ़ का यूनिट 1 ठप
NTPC बाढ़ का यूनिट 1 ठप. बॉयलर ट्यूब में लीकेज से हुआ ठप. बिजली आपूर्ति पर पड़ेगा असर.
सिलिंडर से रिसाव के चलते लगी आग
भागलपुर के ओलापुर में सिलिंडर से रिसाव के चलते लगी आग. एक युवक झुलसा.
नवादा को 13 एंबुलेंस की सौगात
नवादा को 13 एंबुलेंस की सौगात, 7 एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट सिस्टम.
आग में झुलसकर मासूम की मौत
पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में खाना बनाने के दौरान लगी आग. आग में झुलसकर मासूम की मौत.
अरविंद कुमार मिश्रा पूर्णिया विवि के फाइनेंस अफसर नियुक्त
पटना .राजभवन ने एमएमएच अरेबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी और पूर्णिया यूनिवर्सिटी के फाइनेंस अफसर नियुक्त किया है. राजभवन ने अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्णिया यूनिवर्सिटी के फाइनेंस अफसर के रूप में अरविंद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है. वहीं एमएमएच अरेबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी में फाइनेंस अफसर के रूप में केशरी विजय मिश्रा की नियुक्ति की गयी है. इनके पास मगध विश्वविद्यालय के फाइनेंस अफसर का अतिरिक्त चार्ज भी है. मिश्रा मूल रूप से पाटलिपुत्र विवि के फाइनेंस अफसर हैं. यह नियुक्ति अगले आदेश तक के लिए की गयी है.
CCU से बाहर आ गये लालू प्रसाद, सेहत में दिख रहा सुधार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. लालू यादव जिन का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है, वह सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट से बाहर आ गये हैं. लालू यादव को एक कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. अब लालू यादव को ऑक्सीजन सपोर्ट या सीसीयू में मौजूद मेडिकल सुविधाओं की जरूरत नहीं है.
हादसे में तीन लोग घायल
सीवान- बाइक और साइकिल के बीच टक्कर. हादसे में तीन लोग घायल, एक गंभीर हुसैनगंज थाना के जुड़कन के पास की घटना.
ग्रामीणों और बालू माफियाओं के बीच फायरिंग, तनाव
तेघड़ा (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव में शनिवार की रात में गंगा के किनारे अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं व ग्रामीणों में झड़प हो गयी. माफियाओं ने अयोध्या गांव में लगभग सात राउंड हवाई फायरिंग की. बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर पथराव किया. तेघड़ा पुलिस ने रात में ही घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच-पड़ताल की. गोली की छर्रा लगने से अयोध्या गांव निवासी अमित कुमार सिंह आंशिक रूप से जख्मी हो गया. तेघड़ा के सरकारी अस्पताल में जख्मी युवक का इलाज किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि रात में अयोध्या घाट पर प्रशासन की सांठ-गांठ से हर रोज दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध रूप से मिट्टी व बालू की खनन किया जाता है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
सीएम नीतीश का जनता दरबार आज
सीएम नीतीश आज जुलाई महीने के दूसरे सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े शिकायतों पर लोगों की शिकायतें सुनेंगे. मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय के पास बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आज सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, वित्त, संसदीय कार्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना 5 प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा 5 विभाग, श्रम संसाधन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाएगी.