13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे तेजस्वी यादव

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

सैफई पहुंचे तेजस्वी यादव

बीते सोमवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा गया. यहां नेताजी को श्रद्धांजलि देने वालों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. मुलायम सिंह का अंतिम दर्शन करने के लिए आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी सैफई पहुंचे.

नाले में गिर कर एक महिला की हुई मौत

पटना सिटी के दीदार गंज थाना क्षेत्र के महुली पंचायत स्थित बड़े नाले में गिर कर एक महिला की हुई मौत,घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने SDRF कि मदद से शव को नाले से बाहर निकाला.

जेपी आंदोलन से उपजे नेता आज कांग्रेस की गोद में

अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि जेपी ने सत्ता के लिए कभी राजनीति नहीं की. आज खुद को जेपी का शिष्य बतानेवाले लोग सत्ता के लिए पाला बदल रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि जेपी आंदोलन से उपजे नेता आज कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं. उनको जेपी या जेपी के सिद्धांत से ज्यादा सत्ता से मतलब है.

जेपी के कारण ही देश में गैर कांग्रेस सरकार बनी

अमित शाह ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के नारे को सफल बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. घर घर बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वोदय और समाजवादी की विचारधारा को आगे बढ़ाया है. शाह ने कहा कि जेपी के कारण ही देश में गैर कांग्रेस सरकार बनी.

गृहमंत्री ने जेपी के बहाने साधा लालू व नीतीश पर निशाना

गृहमंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित समारोह में कांग्रेस के साथ गठबंधन करनेवाले लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि वो गुजरात से आते हैं. संपूर्ण क्रांति का आंदोलन गुजरात से ही शुरू हुआ और जेपी ने हम सबका मार्गदर्शन किया. देश में सरकारी भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ जो मुहिम जेपी ने शुरू की थी, वो आज तक हम लोग जारी रखे हुए हैं. मोदी जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वो जेपी के सिद्धांतों पर ही आगे बढ़ रही है.

बिहार लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदा रहा सचेत : योगीआदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार लोकतंत्र को खत्म होते नहीं देख सकता. जब जब लोकतंत्र पर हमला हुआ है बिहार उसके खिलाफ आंदोलन किया है. स्वतंत्रता के बाद जयप्रकाश जी ने देश को नेतृत्व देने का काम किया. देश 1947 में आजाद हुआ, लेकिन बलिया तो पांच साल पहले ही खुद को आजाद कर लिया था. यह क्रांति की भूमि रही है. मेरा विचार रहा है कि बिहार सरकार और यूपी सरकार मिलकर नदी की गाद को साफ करे और दोनों राज्यों के बीच जल परिवहन का विकास हो. उन्होंने कहा कि जेपी और लोहिया के विचारों को हम आगे बढा रहे हैं केन्द्र की मोदी सरकार. बिना भेदभाव के काम कर रही है यूपी ने अपराधी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की. भ्रष्टाचार बिहार की प्रतिभा को आगे बढने से रोक रही है.

अमित शाह पहुंचे सिताब दियारा, किया प्रतिमा का अनावरण 

गृहमंत्री अमित शाह जेपी जयंती के मौके पर सिताब दियारा पहुंच गये हैं. वो आज जेपी की प्रतिमा का यहां अनावरण किया. अमित शाह ने 14 फुट ऊंची जेपी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद.

2 दारोगा और 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पटना-दानापुर कोर्ट से कैदी फरार मामला. 2 दारोगा और 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड. विभागीय कार्रवाई का भी आदेश. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की कार्रवाई.

संजय यादव को फिर CBI का समन

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव को फिर CBI का समन. बुधवार को पेश होने का आदेश. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी का मामला.

उपेंद्र ने साधा अमित शाह पर निशाना 

अमित शाह के बिहार आने पर जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो जिस काम के लिए बिहार बार बार आ रहे हैं, उसमें वो सफल नहीं होंगे.

सिताबदियरा: अमित शाह के कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे जायसवाल

जेपी जयंती के मौके पर सिताब दियरा में आयोजित अमित शाह के कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजस जायसवाल मंच पर पहुंच गये हैं. मंच पर राधामोहन सिंह समेत बिहार के तमाम नेता मौजूद. समारोह के मंच पर बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद सुशील मोदी,तारकिशोर प्रसाद, विजय सिन्हा मौजूद सम्राट चौधरी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,राजीव प्रताप रूडी भी मौजूद. यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह,MLC संजय मयूख भी मंच पर मौजूद.

सीएम नीतीश कुमार ने जेपी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

पटना-जेपी के 120 वीं जयंती पर राजकीय समारोह. सीएम नीतीश कुमार ने जेपी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण. आयकर गोलंबर स्थित जेपी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण. मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी ने भी दी श्रद्धांजलि. मंत्री शीला मंडल और विप सभापति देवेशचन्द्र ठाकुर भी शामिल.

बिहटा में पत्रकार पर फायरिंग, अस्पताल में चल रहा ईलाज

बिहटा थाना क्षेत्र के अमर गांव के पास एक दैनिक अखबार के संवाददाता रवि शंकर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग की है, जिसमें पत्रकार रवि गंभीर रूप से घायल हो गाये हैं. उन्हें गंभीर हालात में अपहारा स्थित निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बताया जाता है की पत्रकार के जांघ में एक गोली लगी है और एक गोली शरीर को छूते हुए निकल गयी है. घायल पत्रकार रवि के अनुसार दो के संख्या में बाइक सवार अपराधी थे.

लखीसराय में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

बिहार के लखीसराय में चानन थाना पुलिस ने पिपरिया के मुड़वरिया गांव में बड़ी कार्रवाई की है, जहां डुप्लीकेट विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दो महिला और तीन पुरूष धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से रेपर, शराब बनाने की मशीन और खाली बोतल भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.

सहरसा प्रधान डाकघर में सीबीआई की घंटों चली रेड

करीब साढे तीन करोड़ की राशि के गबन मामले की जांच करने सीबीआई की टीम सहरसा पहुंची है. सीबीआई की टीम हेड पोस्ट ऑफिस सहरसा और सुपौल में छापेमारी की है. करोड़ों के गबन के मामले को लेकर पोस्ट मास्टर जनरल पटना सर्किल ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा था.

स्कॉलरशिप के लिए आज इंटरव्यू

हर साल पटना वीमेंस कॉलेज में प्लेटिनम जुबली फाउंडेशन स्कॉलरशिप फर्स्ट इयर की छात्राओं के लिए जारी किया जाता है. इसके तहत जिन छात्राओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती हैं, उनकी फीस में कुछ प्रतिशत की छूट दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के तहत 75 छात्राओं का चयन किया जाता है. इस बार भी कॉलेज की ओर से सितंबर में स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक छात्राओं के लिए आवेदन निकाले गये थे, जिसमें 200 से ज्यादा छात्राओं ने आवेदन किया था. इंटरव्यू के लिए 82 छात्राओं का चयन किया गया है.

दीघा घाट पर 16 सेंटीमीटर बढ़ा पानी

गंगा का जल स्तर फिर एक बार बढ़ने लगा है. सोमवार को सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक गंगा के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. दीघा घाट पर 16 सेंटीमीटर और गांधी घाट पर 14 सेंटीमीटर जल स्तर बढ़ा है. सोमवार की सुबह छह बजे दीघा घाट पर गंगा का जल स्तर 48.94 मीटर था, जबकि शाम छह बजे यह बढ़ कर 49.10 मीटर हो गया. गांधी घाट पर सुबह छह बजे गंगा का जल स्तर 48.17 मीटर था, जो शाम छह बजे बढ़ कर 48.31 मीटर हो गया. गंगा के जल स्तर में पिछले कुछ दिनों से फिर वृद्धि हो रही है. ऐसे में छठ घाटों के निर्माण में परेशानी हो सकती है.

जेपी की जयंती पर अमित शाह आज  आयेंगे सिताब दियार

1974 की संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर केंद्रीय गृह अमित शाह मंगलवार को उनकी जन्मस्थली सारण जिले के सिताब दियारा पहुंच रहे हैं. वे यहां पर लोकनायक को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. गृह मंत्री सुबह दस बजे दिल्ली से वाराणसी पहुंचेंगे और फिर 11:30 बजे सिताब दियारा आयेंगे. यहां पर उनके द्वारा लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया जायेगा.

पूर्णिया एसपी के ठिकानों पर विजलेंस की स्पेशल यूनिट की छापेमारी

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल यूनिट लगातार छापा मार रही है. मंगलवार की सुबह यूनिट ने एक और बड़ी कार्यवाही की है. आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने छापेमारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें