Bihar Breaking News Live : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. शाम 5 बजे बैठक होगी. बैठक में मंत्रिमंडल पर चर्चा करेंगे.
सीवान के नदी में डूबने से 5 की मौत, एक लापता
सीवान में नदी में डूबने से 5 की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति लापता है. श्राद्धकर्म की विधि के दौरान से ये हादसा हुआ. वहीं, मामला असांव थाना के कांधपाकड का है.
सीएम नीतीश ने कहा- 10 लाख लोगों को रोजगार का वादा पूरा किया जाएगा
पटना में सीएम नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार का वादा पूरा किया जाएगा.वही, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है,केन्द्र को क्या करना है, पता है उन्हें?
लखीसराय में लूट के रुपये के साथ 4 लूटेरा गिरफ्तार, 1 पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
लखीसराय में लूट के रुपये के साथ चार लूटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें कि 3 अगस्त को फाईनेंस कंपनी से लूट हुई थी.
सीवान में दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग घायल
सीवान में दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकी दो लोग घायल हो गए. घटना दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास का है.
खगड़िया में ट्रक चालक और उपचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 2 की मौत
खगड़िया में ट्रक चालक और उपचालक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एनएच-31 पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
रक्षाबंधन के अवसर पर मनेगा बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस , राजधानी वाटिका के कार्यक्रम सीएम लेंगे भाग
पटना में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनेगा.सीएम नीतीश कुमार राजधानी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी भाग लेंगे.
सारण में संदिग्ध परिस्थिति में फिर 4 लोगों की मौत
सारण के मढ़ौरा में 4 लोगों की संदिग्ध हालात मौत की खबर है. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर की है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.