19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : सप्ताह में तीन दिन चलेगी आरा- रांची एक्सप्रेस

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

सप्ताह में तीन दिन चलेगी आरा- रांची एक्सप्रेस

आरा-रांची एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा में गुरुवार को करेंगे शुभारंभ.

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का दावा, विरोधी उम्मीदवार की जब्त होगी जमानत

मोकामा उपचुनाव को लेकर पूर्व विधायक अनंत सिंह ने दावा किया है कि विरोधी उम्मीदवार की जमानत जब्त होगी.

CM Nitish Kumar छठ घाटों का करेंगे निरीक्षण

CM Nitish Kumar छठ को लेकर सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे. सीएम के साथ तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. नासरीगंज से पटना सिटी तक लेंगे जायजा.

बेगूसराय सदर अस्पताल में डेंगू के 8 मरीज भर्ती

बेगूसराय सदर अस्पताल में डेंगू के 8 मरीज भर्ती हुए हैं. प्रशासन के द्वारा लोगों को किया गया अलर्ट.

केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारियों को देगा 78 दिनों का बोनस

केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया है.

बिहार के नवादा में डेंगू से दूसरी मौत, पटना में चल रहा था इलाज

नवादा के वारिसलीगंज में डेंगू से दूसरी मौत का मामला सामने आ रहा है. मृतक का नाम विजय प्रसाद बताया जा रहा है जो पेशे से व्यवसायी हैं. उनका पटना में इलाज चल रहा था.

सीएम नीतीश कुमार दिवंगत नेता मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सैफई

सीएम नीतीश कुमार दिवंगत नेता मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंच गए हैं. वो वहां अखिलेश यादव से बात भी कर रहे हैं.

गोपालगंज उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद की पत्नी ने दाखिल किया पर्चा

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद की पत्नी इंदिरा यादव ने बीएसपी की टिकट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया.

भाजपा ने बरसाती मेढ़क को दिया टिकट, मोकामा उपचुनाव पर बोले पूर्व MLA अनंत सिंह

मोकामा उपचुनाव पर बोले पूर्व MLA अनंत सिंह, भाजपा ने बरसाती मेंढ़क को टिकट दे दिया है. एक ग्लास पानी भी किसी को नहीं पिलाया है. BJP का जमानत जब्त होगा.

अमित शाह कर रहे जेपी को अपमानित

पटना- वित्त मंत्री विजय चौधरी बोले 'अमित शाह कर रहे जेपी को अपमानित'. 'केन्द्र तोड़ रही संवैधानिक ढ़ॉचा'. 'अधिकारों का कर रही अतिक्रमण'.

विदेशी शराब के साथ 3 कुली धराए

समस्तीपुर- विदेशी शराब के साथ 3 कुली धराए. GRP ने सामान ढ़ो रहे कुलियों को दबोचा. हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ. विरोध में जीआरपी ने किया थाने का घेराव.

वैशाली में नाव हादसा, दो की मौत

वैशाली जिले के लालगंज में 25 लोगों से भरी नाव गंउक नदी में डूब जाने की सूचना है. इस हादसे में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत होने की सूचना है. जबकि अन्य लोग तैर कर बाहर आ गये हैं. कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है. सभी एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.

20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

सीवान-20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, अपने मकान में ही लगाई फांसी, जीरादेई थाना क्षेत्र के सिशहानी गांव की घटना, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल.

लोहिया से मेरा छात्र जीवन बेहद प्रभावित

पटना- सीएम नीतीश कुमार का बयान. 'लोहिया से मेरा छात्र जीवन बेहद प्रभावित'. 'उनके आदर्शों को लेकर कर रहा काम'. 'लोहिया को लेकर काफी भाव है मेरा'.

कार्तिकेय मामले में हाईकोर्ट ने किया केस डायरी तलब

पटना- पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार का अग्रिम जमानत मामला. हाईकोर्ट ने किया केस डायरी तलब. जस्टिस सुनील पंवार ने की सुनवाई.

गाली गलौज पर उतरे DCLR

सीतामढ़ी जिले में एक दबंग डीसीएलआर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गालियां देते और चप्पल निकालते दिख रहे हैं. वीडियो सीतामढ़ी जिले के पुपरी एसडीओ कार्यालय का है, जहां रणक्षेत्र जैसा माहौल नज़र आ रहा है. जानकारी के अनुसार पुपरी के झझीहट गांव के उज्जवल प्रकाश वर्मा का एक जमीनी विवाद था, जिसको लेकर पुपरी एसडीओ के कार्यालय में पंचायती का आयोजन किया गया था. इस दौरान उज्जवल कुमार के अधिवक्ता सुशील चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार और डीसीएलआर ललित सिंह सभी मौजूद थे. तभी अचानक ऑफिस का माहौल बिगड़ने लगता है और डीसीएलआर साहब गाली गलौज करते हुए अपना आपा खो देते हैं. इतना ही नहीं, वे अपने पैर से चप्पल भी निकालने लगते हैं.  

सीएम नीतीश कुमार आज जाएंगे सैफई

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उनके पैतृक गांव सैफई जाएंगे. सीएम नीतीश स्पेशल फ्लाइट से 11 बजे लखनऊ होते हुए सैफई जाएंगे. दरअसल, वे मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. इसीलिए नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को सैफई जा रहे हैं.

आज साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी करेंगे नामांकन

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव: आज साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी करेंगे नामांकन. BSP के टिकट पर लड़ रही हैं चुनाव.

डीएम एसपी पर हो सकती है कार्रवाई

पटना- अतिक्रमण नहीं हटाने पर सुनवाई आज. औरंगाबाद के ओबरा का मामला अदालती आदेश नहीं मानने पर कोर्ट सख्त. डीएम एसपी पर हो सकती है कार्रवाई.

गंगा स्नान के दौरान दो डूबे

वैशाली- गंगा स्नान के दौरान दो डूबे. लाश जलाने गए थे दोनों. लालगंज थाना के जफराघाट का मामला. SDRF की टीम कर रही तलाश.

सदर थाना क्षेत्र में गीदड़ का आतंक

लखीसराय- सदर थाना क्षेत्र में गीदड़ का आतंक. दर्जनों लोगों को बनाया शिकार. सभी घायल सदर अस्पताल मे भर्ती. गीदड़ के आतंक से लोगों में दहशत.

बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट. पटना, नवादा, नालंदा, शेखपुरा में अलर्ट मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश जारी.

लालू पहुंचे सिंगापुर

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर पहुंच चुके हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट से उन्हें रिसीव किया है. लालू यादव एक व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले. लालू इलाज कराने के लिए मंगलवार को ही सिंगापुर रवाना हुए थे. इससे पहले दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चला था.

सचिव संजय यादव से आज फिर पूछताछ

तेजस्वी प्रसाद यादव के निजी सचिव संजय यादव से आज फिर पूछताछ होगी. सीबीआई ने उन्हें समन भेजा है. मामला रेलवे में जमीन के बदले नौकरी का है. ये पहली बार नहीं है जब संजय यादव से पूछताछ होगी. इससे पहली भी सीबीआई संजय से शनिवार को पूछताछ कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें