लाइव अपडेट
सांसद रमा देवी ने शिक्षामंत्री को बताया अज्ञानी, बताया चरवाहा विद्यालय का छात्र
रामचरितमानस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के विवादित बयान पर पलटवार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार शिवहर की सांसद रमा देवी ने बड़ा हमला बोला है. रमा देवी ने राजद नेता व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अज्ञानी बताते हुए कहा कि अब जनता को सोचना होगा कि जिस पार्टी के वे मंत्री हैं, जो चरवाहा विद्यालय से पढ़े हुए है, तो ज्ञान कहा से होगा.
समस्तीपुर में अपराधी ने मुखिया के बेटे को मारी गोली, हालत नाजुक
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने इस बार मुखिया के बेटे को गोली मारी है. गोली लगने से घायल मन्नी सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना से गुस्साएं लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
15 बीघा का धान व पुआल जलकर राख
दाउदनगर प्रखंड के देवदत्तपुर गांव में शनिवार की दोपहर खलिहान में आग लगने से 15 बीघा का धान और पुआल जलकर राख हो गया. अगलगी का कारण अज्ञात बताया गया. अगलगी की इस घटना में देवदत्त शपुर निवासी श्रीराम चंद्रवंशी, संतोष चौधरी और टुनटुन पासवान का खलिहान में रखा धान का बोझा और पुआल जल कर राख हो गया है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दमकल को दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गिरफ्तारी से गुस्साएं लोगों ने अररिया पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बिहार के अररिया जिले में एक अपराधी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला है. पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. जिसमें थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गये है. जिन्हें नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बिहार के 2 आईपीएस अधिकारियों का निलंबन 6 महीने और बढ़ा
अवैध बालू खनन मामले में निलंबित किए गए बिहार के दो आईपीएस अफसरों की निलंबन अवधि को बढ़ा दिया गया है. भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है. इन दोनों आईपीएस अधिकारियों का निलंबन फिर से 180 दिन यानी छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है. अब ये दोनों अफसर 16 जुलाई 2023 तक निलंबित रहेंगे.
पटना समेत बिहार के कई जिलों में सेंट्रल जीएसटी की रेड
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने एक बार फिर बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. करोड़ों के टैक्स चोरी के मामले में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में छापेमारी की है. सेंट्रल जीएसटी की टीम ने वैसे चुनिंदा कंपनियों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है, जो लंबे समय से टैक्स की चोरी कर रहे थे. अबतक की कार्रवाई में 11 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी सामने आयी है. पटना के एक कंपनी में सबसे अधिक 6 करोड़ के टैक्स चोरी की जानकारी जीएसटी की टीम को मिली है.
छपरा रिमांड होम में होमगार्ड जवान की हत्या को एसपी ने बताया साजिश
छपरा रिमांड होम में होमगार्ड जवान की हत्या को जिला पुलिस कप्तान ने साजिश बताया है. एसपी नेसीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड में शामिल आरोपियों की पहचान का दावा भी किया है. इधर, हत्या से नाराज होमगार्ड संघ ने प्रशासन को मामले को सुलझाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के बयान पर JDU-RJD आमने सामने
रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर जेडीयू-आरजेडी आमने सामने आ गये हैं. एक तरफ जहां जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने पटना के हनुमान मंदिर में अपने समर्थकों के साथ मानस का पाठ किया. वहीं अब उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री पर अब सीधे तौर पर कार्रवाई करने की मांग की है. कुशवाहा की इस मांग पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए जदयू नेताओं को अपने पार्टी की चिंता करने की सलाह दी है.
जदयू ने पटना के हनुमान मंदिर में किया राम चरित मानस का पाठ
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बीते दिनों राम चरित मानस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. शिक्षा मंत्री के इस बयान का देश भर में निंदा की जा रही है. वहीं, आज पटना के राजवंशी नगर स्थित मंदिर में जदयू एमएलसी नीरज कुमार समेत अन्य नेताओं ने राम चरित मानस का पाठ किया. जदयू ने शिक्षा मंत्री के इस बयान को गलत ठहराया है.
छपरा के रिमांड होम में बाल कैदियों ने होम गार्ड जवान की हत्या की
छपरा के रिमांड होम में बाल कैदियों ने एक होमगार्ड जवान की हत्या कर दी. बाल कैदियों ने जवान की चाकू से हत्या की है. घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल मामले की छानबीन करने के लिए घटनास्थल पर भगवानपुर बाजार पुलिस पहुंच चुकी है.
पटना समेत अन्य जिलों में लोगों ने लगायी गंगा में डुबकी
मकर संक्रांति के मौके पर पटना समेत अन्य जिलों में लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान कर रहे हैं. हालांकि पटना-भागलपुर-मुंगेर आदि जिले में धूप खिली हुई है. इस वजह से गंगा स्नान करने वाले लोगों को उतनी परेशानी नहीं हो रही है. पटना में गंगा स्नान करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
हाजीपुर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार युवती की पिटाई की
हाजीपुर में गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार युवती की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल किया. लोगों ने राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और डीजीपी हाय-हाय के नारे भी लगाए.
गया में तिलकुट की दुकानों पर उमड़ी लोगों की भीड़
मकर संक्रांति को लेकर बिहार के गया में तिलकुट की दुकानों पर अहले सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्पेशल तिलकुट के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों के मुताबिक मांग के हिसाब से तिलकुट नहीं मिल पा रहा है.
गया में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकराई, दो की मौत
गया में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से जा टकराई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक कार सवार वाराणसी से बोकारो जा रहे थे.
पटना में निकली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस
राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोहरे का प्रकोप बना हुआ है. सर्द पछुआ हवा का प्रवाह व कम दबाव का क्षेत्र पांच दिनों तक बना रहेगा. से में विभाग ने उत्तर बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे (सर्द दिन) व राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में अत्यधिक घना कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानी ने बताया कि 18 जनवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक देर सुबह तक प्रचंड ठंड का प्रकोप बना रहेगा.