Bihar Breaking News Live: खगड़िया में बेकाबू ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, एक की मौत
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
खगड़िया में बेकाबू ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा
खगड़िया के गंगौर में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पिता और पुत्र को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र दोनों बाइक से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लाभगांव FCI गोदाम के पास यह हादसा हो गया.
भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की संदिग्ध स्थिति में मौत
भोजपुरी लेखक ब्रज किशोर दुबे की संदिग्ध स्थिति में पटना में मौत हो गयी. उनका शव केसरीनगर स्थित उनके घर के स्नान घर में पड़ा मिला. बता दें कि ब्रजकिशोर दुबे राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित थे.
मोतिहारी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत
मोतिहार के मलाही थाना क्षेत्र के चटिया कांटा के पास रविवार की देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान रमसिरिया गांव के नागेंद्र यादव का पुत्र दीपू कुमार (15) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुर्मी विकास समिति की बैठक में आपस में भिड़े दो गुट के सदस्य
हसपुरा बाजार के एक निजी मैरेज हॉल में कुर्मी विकास समिति की अनुमंडलीय बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडलीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान गोह प्रखंड से आये सदस्यों ने अध्यक्ष, सचिव के ऊपर मुद्दा विहीन आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद दो गुट आपस में ही भिड़ गये. मामले को अध्य़क्ष ने किसी तरह से शांत करवाया और अगली बैठक 27 नवंबर को बुलाने की घोषणा की है.
संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत
बेगूसराय. संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत, मायके वालों ने हत्या करने का लगाया आरोप, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार, सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड 1 की घटना, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.
शराब की बड़ी खेप के साथ 3 छात्र गिरफ्तार
पटना- शराब की बड़ी खेप के साथ 3 छात्र गिरफ्तार. झारखंड से शराब लाकर पटना में बेचने का करते थे काम. शराब की होम डिलीवरी करनेवाले 3 छात्र गिरफ्तार. कंकड़बाग पुलिस कर रही मामले की जांच.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे नौहट्टा
रोहतास- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे नौहट्टा. सोन नदी पर पंडूका पूल का करेंगे शिलान्यास. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे पण्डुका. मंत्री अशोक चौधरी, मुरारी गौतम, अनीता देवी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई मौजूद.
IGIMS में नर्सों की हड़ताल, प्रशासन जुटा मनाने में
IGIMS में नर्सों की हड़ताल, प्रशासन जुटा मनाने में. डॉक्टर और नर्सों का हड़ताल, देर रात मरीज को बेड नहीं मिला. बेड नहीं मिलने पर हंगामा. जूनियर डॉक्टरों ने सभी काउंटर को बंद कराया.
अच्छे काम करनेवाले पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
पटना- अच्छे काम करनेवाले पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत. पुलिस मुख्यालय का पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का निर्णय. बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मी की सूची भेजने का निर्देश. राज्य स्तर, मुख्यालय और थाना स्तर पर सभी होंगे पुरस्कृत.
पंजाब पुलिस पहुंची पटना
पटना- पंजाब पुलिस पहुंची पटना. चंडीगढ़ प्रोफेसर से सेक्सटॉर्सन मामले में पूछताछ. एक कॉल सेंटर से जुड़ा है मामला. चंडीगढ़ पुलिस कर रही मामले की जांच.
दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस टकराई
गोपालगंज. दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस टकराई. बाइक सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल. घायलों में एक महिला भी शामिल. थावे पीएचसी में कराया गया भर्ती. कुचायकोट थाना के करमैनी एनएच-27 ओवर ब्रिज की घटना.
पटना में डेंगू के 60 मरीज मिले
पटना. पटना जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में डेंगू के 60 नये मरीज मिले. इनमें पीएमसीएच में 15, एनएमसीएच में सात और जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल व लैब के जांच में 38 नये मरीज चिह्नित किये गये. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 6362 तक पहुंच गया है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि 22 से अधिक संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच करायी गयी थी, जिनमें 15 पॉजिटिव पाये गये.
बीपीएससी करेगी 45 हजार नौकरी की अनुशंसा
पटना- बीपीएससी करेगी 45 हजार नौकरी की अनुशंसा. बीपीएससी राज्य सरकार को भेजेगी अनुशंसा. जून 2023 तक 45 हजार नियुक्ति की अनुशंसा. सभी विभागों के रिक्त पदों की सूची होगी तैयार.
कैमरामैन की गोली मारकर हत्या
सीवान. सीवान में बेखौफ अपराधियों ने एक कैमरामैन की गोली मारकर हत्या दी. घटना उस वक्त हुई जब कैमरामैन दरौंदा थाना क्षेत्र से कृष्ण मोहन सिंह के घर से छठियार में फोटो खींचकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अपराधियों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर उसे गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. बाद में राहगीरों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी कि एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी अवस्था में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले गोरख सिंह के रूप में हुई है.
मैथिली के प्रसिद्ध कवि सोमदेव का निधन
पग पग पोखरि माछ मखान लिखनेवाले मैथिली के प्रसिद्ध कवि सोमदेव का सोमवार की सुबह निधन हो गया. उनका जन्म 24 फरवरी 1934 को दरभंगा जिले के बेनीपुर सबडिवीजन के दाथ गांव में हुआ था. सोमदेव की सहसमुखी चौक पर, चन्द्रारोहण: तीन टा प्रतिक्रिया, प्रजातन्त्रभवन, पुरस्कार भेटि गेला पर और कुर्सीक प्रसन्नता आदि रचनाएं प्रसिद्ध रही हैं.
पूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल का बिहार लाया जाएगा पार्थिव शरीर
हरियाणा के पूर्व राज्यपाल और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धनिक लाल मंडल का निधन हो गया है. रविवार को पीजीआइ चंडीगढ़ में उन्होंने अंतिम सांस ली है. 98 साल की उम्र में धनिक लाल मंडल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वे वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी भी थे. आज यानी सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पटना स्थित विधानसभा परिसर में लाया जाएगा.