Bihar Breaking News Live : कुढ़नी विधानसभा से VIP ने नीलाभ कुमार को पार्टी का प्रत्याशी बनाया

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति से जुड़ी खबरें हो या अपराध जगत के समाचार, शिक्षा क्षेत्र से न्यूज हो या फिर कॅरियर से जुड़ी सूचनाएं.. हर खबर समय पर, बिना देर अपडेट. हर तरह की अपडेट करते हैं हम सबसे पहले. नीतीश कुमार की बातें हों, या तेजस्वी के बयान, सुशील मोदी के आरोप हों या जीतनराम मांझी या चिराग पासवान..हर घटना दुर्घटना की यहां सबसे पहले जानकारी. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2022 8:45 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति से जुड़ी खबरें हो या अपराध जगत के समाचार, शिक्षा क्षेत्र से न्यूज हो या फिर कॅरियर से जुड़ी सूचनाएं.. हर खबर समय पर, बिना देर अपडेट. हर तरह की अपडेट करते हैं हम सबसे पहले. नीतीश कुमार की बातें हों, या तेजस्वी के बयान, सुशील मोदी के आरोप हों या जीतनराम मांझी या चिराग पासवान..हर घटना दुर्घटना की यहां सबसे पहले जानकारी. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ..

लाइव अपडेट

कुढ़नी विधानसभा से VIP ने निलाभ कुमार को पार्टी का प्रत्याशी बनाया

मुकेश सहनी ने भूमिहार जाति के नीलाभ कुमार को मैदान में उतार कर कुढ़नी के मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. भूमिहार बहुल कुढ़नी में नीलाभ के आने के बाद बीजेपी और महागठबंधन की टेंशन बढ़ गयी है.

शिवपुरी इलाके में स्थित एक मकान में लगी भीषण आग

पटना के शिवपुरी इलाके में स्थित एक मकान में भीषण आग लगने की सूचना मिली है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर टीम को दे दी है.

भागलपुर सेंट्रल जेल कैदी कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ फरार 

भागलपुर सेंट्रल जेल का कैदी कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया. फरार कैदी की पहचान नितेश कुमार के रूप में हुई है. कैदी को पकड़ने के लिए आदमपुर पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.

खगड़िया के अंगनबाड़ी केंद्र में जहरीली दवाई खाने के एक बच्ची की मौत

खगड़िया में गोगरी थाना के राटन आंगनबाड़ी केंद्र में भूलवश बच्चियों ने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही ही है.

नीतीश कैबिनेट ने जातीय जनगणना की समय सीमा बढ़ाई

नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. सरकार ने जातीय जनगणना की समय सीमा को बढ़ा दिया है. पहले जातीय जनगणना अगले साल यानी फरवरी 2023 तक पूरी करा लेनी थी, लेकिन अब इसे 2 महीने आगे बढ़ाया गया है. यानी नीतीश सरकार अब मई 2023 तक जातीय जनगणना कराएगी.

कोर्ट में सरेंडर करने आया अभियुक्त फरार

रोहतास-कोर्ट में सरेंडर करने आया अभियुक्त फरार. सासाराम कोर्ट परिसर में चकमा देकर भागा. गैर जमानती वारंट जारी न्यायिक हिरासत से फरार हो गया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा.

एफसीआई के प्रबंधक सुरेश चंद्र के साथ मारपीट

पटना. मोकामा में एफसीआई के प्रबंधक सुरेश चंद्र के साथ मारपीट, घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती.

पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक की हत्या 

पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला मुहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्त्या कर दी गयी है. मृतक 45 वर्षीय अमर राय है. जिसे घर में अकेले रहने के दौरान रात में गोली मार हत्या कर दी गयी है. मंगलवार की सुबह हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा. थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद में घटना हुई है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

गांधी मैदान कल तक रहेगा बंद

पटना- गांधी मैदान कल तक रहेगा बंद. आज दोपहर बाद से ही बंद के आदेश. डीएम ने दिए कार्यक्रम को लेकर बंद के आदेश. कल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का होना है आयोजन. सीएम देंगे 10459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र.

अब 20 नवंबर को आएंगे नतीजे

BPSC पीटी परीक्षा के रिजल्ट में देरी, अब 20 नवंबर को आएंगे नतीजे, कल जारी होना था रिजल्ट.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा की तारीख घोषित की

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक संयुक्त प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित करने का किया एलान.

आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक

आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, रोजगार समेत कई नई योजनाओं पर लगेगी मुहर. इससे पहले काफी लंबी छुट्टी के बाद पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक हुई थी.  इस कैबिनेट बैठक में कुल 40 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जिसमें सबसे अधिक चर्चा वर्तमान और पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों के वेतन और अन्य सुविधाओं के बढ़ाने को लेकर किये गए निर्णय का हुआ था. इस बैठक में युवाओं के लिए नव रोजगार की भी घोषणा की गई थी. इसके आलावा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुलाने पर भी सरकार ने स्वीकृति दी गई थी.

बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी और कई प्रधान सचिव तलब

पटना हाईकोर्ट में अवमानना से जुड़े कई मामलों में सुनवाई करते हुए बड़ी सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने अवमानना के 160 मामलों पर सुनवाई करते हुए राज्य के मुख्य सचिव डीजीपी के अलावे एक दर्जन विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को तलब किया है. जिन विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को तलब किया गया है उनमें वित्त आवास पथ निर्माण शिक्षा भवन निर्माण के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल है. हाई कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 17 नवंबर को करने वाला है.

कुढ़नी उपचुनाव: BJP उम्मीदवार केदार गुप्ता आज करेंगे नामांकन

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. महागठबंधन की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा ने कल यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था और आज बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने काफी देर तक सामने वाले का उम्मीदवार देखने के बाद आखिरकार केदार गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. केदार गुप्ता के नामांकन के मौके पर प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के अलावे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version