11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: रामचरितमानस मामले में नवादा कोर्ट में भी मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

रामचरितमानस मामले में नवादा कोर्ट में भी मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ राज्य के कई जिलों मामले दर्ज हो चुके हैं. अब नवादा में भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ मुकदमा किया है. सामाजिक कार्यकर्ता राजेश ने कोर्ट में परिवाद दायर करते हुए रामचरितमानस को लेकर गलत टिप्पणी करने वाले शिक्षा मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता ने मांग की है कि शिक्षा मंत्री को ऐसी सजा दी जाए ताकि वो भविष्य में कोई भी नेता किसी धर्म या धर्मग्रंथ के बारे में बोलने से पहले सौ बार सोचे.

बक्सर में बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी आक्रोश मार्च के दौरान मूर्छित होकर गिरे, अस्पताल में मौत

बक्सर के चौसा में पुलिस पर हमले के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है. विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने धरना भी दिया था. अश्विनी चौबे की सभा में पत्थरबाजी भी हुई थी, जिसके विरोध में सोमवार को बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला गया. इसी दौरान बीजेपी नेता परशुराम राम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.

शिक्षामंत्री ने बयान को बताया उचित, बोले- कमंडल के सामने मंडल नहीं झुकेगा

शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने आज ट्वीट कर के एक बार फिर अपने बयान को जायज ठहराया है. उन्होंने लिखा है कि कमंडल के सामने मंडल नहीं झुकेगा. तुलसीदास दुबे ने दलित पिछड़ों का अपमान किया है और अगर नहीं किया है, तो उन्हीं शब्दों का उपयोग ब्राह्मण मिश्रा, त्रिपाठी, त्रिवेदी, पाठक, दुबे आदि के लिए लिखें तो समझेंगे कि सही लिखा है.

दरभंगा में कमला नदी पर बना पुल दो हिस्सों में टूटा

दरभंगा के कुश्वेश्वर स्थान में कमला नदी पर बना लोहे का पुल दो हिस्सों में टूट गया. इस घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है. यह पुल दरभंगा का पांच जिले से जोड़ता था.

सासाराम-चौसा पथ पर बेकाबू होकर पलटी बस

सासाराम-चौसा पथ पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गयी. इस हादसे में एक लड़की समेत दो की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. बस करगहर से सासाराम जा रही थी. शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में यह घटना हुई है. मृतक की पहचान शिवसागर के गरूरा निवासी डॉली कुमारी और करहगर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है.

STF ने गन फैक्ट्री को खुलासा किया

भागलपुर में STF की टीम ने सिंचाई कॉलोनी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. एसटीएफ ने यहां से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के सामान को भी बरामद किया है.

STF ने दिल्ली के शाहीन बाग से सिवान के कुख्यात मो. फैसल को दबोचा

बिहार STF ने दिल्ली के शाहीन बाग से सीवान के वांटेड कुख्यात अपराधी मो. फैसल उर्फ तौफीक को गिरफ्तार किया है. गिऱफ्तार कुख्यात ने बीते साल रईस खान के काफिले पर गोलीबारी की थी.

मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक की हत्या

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजीव नामक युवक के रूप में हुई है. शव को बदमाशों ने बोरे में बंद कर एक सुनसान खेत में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

रामचरित मानस विवाद पर बोले तेजस्वी यादव- एकजुट है महागठबंधन

रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के द्वारा दिये गये बयान को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी ने कहा कि विरोधियों की तमाम कोशिशों के बावजूद महागठबंधन एकजुट है.

जमुई में सोनो में लोगों ने जातीय जनगणना का विरोध किया

जमुई में सोनो ब्लॉक में लोगों ने जातीय जनगणना का विरोध किया है. ग्रामीण गांव का नाम बदले जाने से ग्रामीण नाराज हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद प्रखंड स्तरीय अधिकारी मामले को सुलझाने में जुट गये हैं.

भागलपुर के भिट्ठी बहियार में मिला एक युवक का शव

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के भिट्ठी बहियार में नदी के किनारे पुलिस ने सोमवार के अहले सुबह एक शव बरामद किया जिसका पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के सोनू डीह सतजोरी पंचायत के धोरहा गांव निवासी हरे लाल दास के पुत्र राजेश कुमार 35 के रूप में हुई है. मृतक राजेश मजदूरी करता था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.

अरवल के मेहंदिया बाजार में फ्लिपकार्ट हब सेंटर में चोरी

अरवल के मेहंदिया बाजार स्थित फ्लिपकार्ट हब सेंटर का ताला काटकर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को आंजम दिया है. चोरों ने यहां तीन लाख रुपये समेत कीमती सामानों की चोरी की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

बिहार आने वाली ट्रेनों पर दिख रहा कोहरे का असर

दिल्ली, मुंबई, सुरत से बिहार आने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर दिख रहा है. महानंदा, श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आज भी घंटो देरी से चल रही है.

गोपालगंज में रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 11 लोग घायल

गोपालगंज में रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों से कुल 11 लोग घायल हो गये हैं. मामला नरहवा शुक्ल गांव की है. घायलों को उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

किसान नेता राकेश टिकैत आज आएंगे बक्सर 

बक्सर के चौसा में धरने में शामिल होने के लिए आज किसान नेता राकेश टिकैत चौसा आयेंगे. उनका कार्यक्रम करीब 12 बजे दिन में है. धरने में राकेश टिकैत के साथ हरियाणा पंजाब और यूपी के दर्जनों किसान नेता भी शामिल होंगे .

नेपाल विमान हादसे में बिहार के भी एक युवक की हुई मौत

नेपाल में एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. इस विमान हादसे में बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी राम एकबाल चौधरी के पुत्र संजय जायसवाल (26 वर्ष) की मौत हो गयी है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की सुरक्षा में चल रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की सुरक्षा में चल रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना रविवार की है. हादसे में पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा बक्सर से पटना आने के दौरान हुआ था.

कटिहार में अलाव की आग से झुलसे एक ही परिवार के चार लोग

कटिहार में अलाव तापने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आग से एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरीके से झुलस गये. घटना मुफसिल थाना क्षेत्र की है. फिलहाल चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

पटना समेत कई जिलों में निकली गुनगुनी धूप, लेकिन रात में कनकनी बढ़ी

बिहार में फिर एक बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. सम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक सूबे के 18 जिले शीत लहर की चपेट में रहेंगे. प्रदेश में पारा फिर एकबार नीचे गिरेगा. सोमवार 16 जनवरी से ठंड एकबार फिर से बढ़ने वाली है. 19 जनवरी तक यह ठंड रहेगी. पूरे राज्य में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें