लाइव अपडेट
मधुबनी में बिजली तार की चपेट में आने से बालक झुलसा
मधुबनी जिले के बाबूबरही में 11 केवी के बिजली तार के संपर्क में आने से मोहनपुर गांव के प्रदीप राय के 3 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि प्रिंस घर के अन्य बच्चों के साथ छत पर खेल रहा था. इसी दौरान घर के उपर से गुजर रहे 11 केवी विद्युत संचालित तार के संपर्क में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया.
ऑटो पर लोड 30 लीटर महुआ शराब जब्त
गया जिले के बुनियादगंज थाने की पुलिस ने खंजाहांपुर चोमुहानी के समीप गश्ती के दौरान ऑटो पर लदी 30 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया. इस संबंध में पुलिस गश्ती पर रहे एसआइ रवींद्र शर्मा ने बताया कि ऑटो चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने शराब के साथ ऑटो को जब्त कर शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
जमुई में सड़क हादसा
जमुई में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां - बेटे को रौंदा, स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. नगर थाना क्षेत्र के हांसडीह इलाके में हुआ हादसा.
शेखपुरा में दबंगों ने परिवार पर ढाया कहर
शेखपुरा में दबंगों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के 8 लोगों को पीटा, केस वापस लेने के लिए परिवार से मारपीट. शेखोपुर सराय थाना के अमीर बीघा की घटना
पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए पटना- पुरी-पटना स्पेशल 30 दिसंबर तक चलेगी. रेलवे ने ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विस्तारित अवधि के साथ यह स्पेशल ट्रेन पटना से 29 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को व पुरी से 30 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 08:45 बजे खुलकर शुक्रवार को 02:55 बजे पुरी पहुंचेगी. 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 14:55 बजे खुलकर शनिवार को 09:35 बजे पटना पहुंचेगी.
हाजीपुर के रास्ते बलिया से गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेनें कल
छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी के रास्ते आजमगढ़ और बलिया से गुवाहाटी के लिए वनवे विशेष ट्रेनें चलेंगी. आजमगढ़ और बलिया से ये ट्रेनें 18 नवंबर को गुवाहाटी के लिए खुलेंगी. 05064 आजमगढ़गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ से रात 08:00 बजे खुलेगी. 05084 बलिया-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन बलिया से सुबह सात बजे गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करेगी.
जयनगर से कुर्था तक रेल सेवा चार दिन रहेगी बंद
पटना. बिहार में जयनगर को नेपाल के जनकपुर शहर में कुर्था से जोड़नेवाली रेल सेवा नेपाल में हो रही संघीय संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 20 नवंबर को होनेवाले चुनाव के मद्देनजर गुरुवार से चार दिन तक बंद रहेगी.
22 तक करें अमीन के लिए आवेदन
पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर होने वाली बहाली के लिए आवेदन करने की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी गयी है. अब आवदेन 22 नवंबर की दोपहर के 12 बजे से एक मिनट पहले तक स्वीकार किये जायेंगे. निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. गौरतलब है कि राज्य में जमीन के दूसरे चरण का सर्वे कराने के लिए विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, अमीन और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के 9746 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले विभागीय वेबसाइट के माध्यम से 16 नवंबर ऑनलाइन आवेदन आवेदन तक मांगे गये थे.
भोजपुरी सिंगर की कार की ठोकर से कारोबारी की मौत
छपरा के एकमा में देर शाम सड़क दुर्घटना में एक कारोबारी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक एकमा का रहने वाला था और अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद डाला. कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी. इस हादसे में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को कई जगह जाम कर दिया है और एनएच पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.