लाइव अपडेट
50 लाख का विदेशी शराब जब्त
अररिया- 50 लाख का विदेशी शराब जब्त. अररिया से रानीगंज जा रही थी खेप. ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार. रानीगंज में पुलिस की कार्रवाई.
कैमूर - पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बगावती बोल. 'नीतीश कुमार कर रहे वोट बैंक की राजनिति'. 'नीतीश सरकार में एक मालिक बाकी सारे मुख्तार'. '17 सालों से बिहार में है काबिज'. 'हम जैसे नए की बात नहीं सुनी जाती'. 'बिहार में भी 10-20 लाख नौकरी की जुमलेबाजी शुरू'.
तेजस्वी यादव आज जायेंगे दिल्ली, कल है सीबीआई कोर्ट में पेशी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली जायेंगे. तेजस्वी यादव को कल यानी 18 अक्टूबर को दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में हाजिर होना है. तेजस्वी आज दोपहर बाद दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. दिल्ली के राउस एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में उन्हें मंगलवार को हाजिर होना है. दरअसल तेजस्वी के खिलाफ इस अदालत में जो मामला चल रहा है उसमें वे जमानत पर हैं और सीबीआई ने उनकी जमानत कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है.
ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर-गोह-गया रोड पर मखरा के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कैलाश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रंजीत सिंह के रूप में की गई है. घटना रविवार देर रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात रंजीत बाइक से दाउदनगर से गोह रोड की ओर जा रहा था. इसी दौरान मखरा के पास विपरीत दिशा से तेज व अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिहार में डेंगू का कहर, पटना के बाद जहानाबाद और सिवान टॉप पर
रविवार को बिहार में डेंगू के 305 नए मामले पाए गए हैं. डेंगू के मामलों में राजधानी पटना के बाद जहानाबाद और सिवान जिले टॉप पर हैं. पटना में 265 नए केस हैं. जहानाबाद और सिवान में भी नए केस चिंताजनक है. सरकारी हॉस्पिटल्स में डेंगू के जो टेस्ट किए गए हैं, उसके आधार पर ही ये आंकड़े जारी किए गए हैं. राजधानी पटना में डेंगू के 305 नए केस हैं, जबकि सिवान और जहानाबाद में 10-10 नए मामले सामने आए हैं. छह जिलों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले हैं. इन जिलों में डेंगू के मामले इतने गंभीर होते जा रहे हैं कि अब राज्य स्वास्थ्य समिति ने इन जिलों को अलर्ट रहने और डेंगू के खिलाफ विशेष अभियान जारी रखने के निर्देश दे दिए हैं.
जगदानंद सिंह की छुट्टियां खत्म
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आज पटना आ सकते हैं. जगदानंद सिंह पिछले 15 दिनों से छुट्टियों पर हैं और अपने गांव में आराम कर रहे हैं. हालांकि उनके छुट्टी पर जाने के पीछे और राष्ट्रीय अधिवेशन से दूरी की वजह नाराजगी बताई जा रही है, लेकिन अब खबर यह है कि जगदा बाबू पटना वापस आने के मूड में हैं. मालूम हो कि सुधाकर सिंह ने मीसा भारती के आवास पर जाकर लालू यादव से मुलाकात भी की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि लालू यादव उनके नेता हैं.