लाइव अपडेट
ऑटो से जा रही युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो स्नैचर गिरफ्तार
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा के सामने जेपी गंगा पथ पर ऑटो से जा रही एक युवती से मोबाइल फोन छीन कर भागने के क्रम में पुलिस ने दो स्नैचरों को पकड़ लिया. पकड़े गये स्नैचरों में सौरभ कुमार व गोलू शामिल हैं. ये दोनों दानापुर थाने के गाभतल के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी टीवीएस अपाची बाइक भी जब्त कर ली है.
गोपालगंज में मुखिया पर हमला
गोपालगंज में उचकागांव के झिरवा पंचायत के मुखिया मो नजीर अहमद पर बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी, बाइक सवार अपराधियों ने स्कूल में घुस कर मुखिया पर गोलीबारी की. हालांकि मुखिया बाल बाल बच गए
जमुई में बेकाबू ट्रक ने चार बाइक को रौंदा
जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बेकाबू ट्रक ने चार बाइक सवारों को रौंद दिया है. चारों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना जमुई के सोनो थाना के चनानटांड़ इलाके की है.
बेगूसराय के भगवानपुर थाना अध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
बेगूसराय के भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को एसपी योगेंद्र कुमार ने निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष पर मारपीट और लूटपाट की शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के साथ बदसलूकी करने का आरोप था. जांच में थानाध्यक्ष को दोषी पाए जाने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है.
बेगूसराय में दिनदहाड़े दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग
बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान दुकान पर मौजूद राज मिस्त्री को पांच गोली लगी है. यह घटना बेगूसराय के एफसीआई ओपी के मल्हीपुर चौक की है.
अपराधियों ने फौजी को मारी गोली
पटना में 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक फौजी को गोली मारकर फरार हो गये. यह घटना कंकड़बाग इलाके की है.
तेजप्रताप-ऐश्वर्या राय मामले की सुनवाई अब एक सितंबर को
तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय तलाक मामले की अब अगली सुनवाई पटना हाईकोर्ट में 1 सितम्बर 2022 को होगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुलह का प्रयास करने को कहा है. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह खंडपीठ में सुनवाई हुई.
मंत्री कार्तिकेय सिंह के विवाद पर तेजस्वी यादव का बयान
बिहार के डिप्टी सीएम ने मंत्री कार्तिकेय सिंह के विवाद पर कहा कि बीजेपी अनर्गल आरोप लगा रही है. बीजेपी सरकार की काम से बौखला गयी है. हमारी सरकार सिर्फ काम करेगी. जो भी कोर्ट का फैसला आएगा, हम मानेंगे. इसका फैसला कोर्ट करेगा.
मोतिहारी से बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी गिरफ्तार
मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. नेपाल भागने के दौरान नेपाल बॉर्डर से बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी गिरफ्तार हो गये है. इनपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. राजन तिवारी मोतिहारी के गोबिंदगंज के पूर्व विधायक है. 2005 में यूपी कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.
छपरा में नाव से शराब की तस्करी करते 3 लोग गिरफ्तार
छपरा में नाव से शराब की तस्करी करते 3 लोगों को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 72 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. उत्पाद विभाग ने रिविलगंज थाना के दिलिया रहीमपुर दियारा में यह कार्रवाई की है.
औरंगाबाद के दाउदनगर में पोखरा में डूबकर एक व्यक्ति की मौत
औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर खैरा गांव के पोखरा में डूबने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरई निवासी मनोज कुमार उर्फ सेठ के रूप में की गई है. वह रामचंद्र महतो का पुत्र बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पोखरा में डूबने से उसकी मौत हुई है.
किशनगंज में चाकू मारकर युवक की हत्या
किशनगंज में अपराधियों ने चाकू मारकर जुबेदा खातून की हत्या कर दी है. घटना के बाद हत्या का आरोपी गांव से फरार है. बहादुरगंज के दलबाड़ी के पास की घटना है.
हाजीपुर कोर्ट में आज पेश नहीं होंगे लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज हाजीपुर कोर्ट में पेश नहीं होंगे. आज हाजीपुर कोर्ट में चुनाव अचार संहिता मामले को लेकर लालू प्रसाद की पेशी होनी थी. लालू के वकील शयमबाबू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव आज कोर्नट में पेश नहीं होंगे. पेशी के लिए अगला डेट रखा गया है.