17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IGIMS के डायरेक्टर, प्रिंसिपल सहित बिहार में फिर मिले ओमिक्रॉन के 40 मरीज

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को निर्देश दिया

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को निर्देश दिया है कि इन पदों का उप आवंटन अधिकतम नामांकन संख्या वाले मध्य विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाये. इस प्रकार नियोजन वार अथवा विद्यालयवार पदों का आवंटन घटते क्रम में किया जाये. जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति पहले से है, वहां इन पदों का आवंटन नहीं किया जाना है.

24 के बाद शुरू हो जायेगी 8386 शारीरिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 8386 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के नियोजन की प्रक्रिया 24 जनवरी के बाद शुरू हो जायेगी. रिक्तियों को शिक्षा विभाग ने जिलावार बांट दिया है.

बिहार में आज 4551 नये कोरोना मरीज

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4551 नये संक्रमित पाये गये, जबकि 3786 मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह दो दिनों की गिरावट के बाद एक्टिव केस फिर बढ़ कर 33,883 हो गये हैं.

40 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट

पटना सहित पूरे बिहार में फिर से दूसरी बार कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 40 संक्रमित पाये गये है. आइजीआइएमएस की लैब ने 40 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट मंगलवार को जारी की. इसमे सभी 40 सैंपलों में ओमिक्रॉन पाया गया. ओमिक्रॉन के मरीजों में आइजीआइएमएस के निदेशक, प्रिंसिपल के अलावा स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी शामिल हैं.

ओमिक्रॉन के 40 मरीज मिले

बिहार में ओमिक्रॉन के 40 और मरीज पाए गये हैं. IGIMS के डायरेक्टर, प्रिंसिपल सहित बिहार में मिले फिर मिले ओमिक्रॉन के 40 मरीज.

मुंगेर से हथियारों का जखीरा आतंकियों को सप्लाई

मुंगेर से हथियारों का जखीरा जम्मू- कश्मीर में आतंकी संगठनों को सप्लाई किया जाता था. एनआइए ने जम्मू के कोर्ट में कुल 5 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. जिनमें दो बिहार के हैं.

जदयू के विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह का वीडियो वायरल

सीवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से जदयू के विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व विधायक सिवान में पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात कर रहे हैं.

एसवीयू की बड़ी कार्रवाई

शेखपुरा के बरबीघा में एसवीयू की बड़ी कार्रवाई हुई है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने यहां नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव अफसर विजय कुमार को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. एक ठेकेदार से 48 हजार रुपये रिश्वत लेने के दौरान अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि एसवीयू को रिश्वत लेने की शिकायत पहले ही मिली थी और पूरी प्लानिंग के साथ एग्जीक्यूटिव अफसर विजय कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया.

बरबीघा नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी

बरबीघा नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी हुई है. इस दौरान एक्सक्यूटिव ऑफिसर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. विजय कुमार को गिरफ्तार करने के बाद SVU ने पूछताछ की है.

सुपौल: बैंक में शराब पार्टी करते मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार 

शराबबंदी की सख्ती के बीच सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बैंक के अंदर शराब पार्टी किये कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मैनेजर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर में कोरोना का कहर जारी

मुजफ्फरपुर में कोरोना का कहर जारी. 24 घंटे में 149 संक्रमित मिलने की पुष्टि .108 मरीजों ने दी कोरोना को मात. जिले में एक्टिव केस की संख्या 1724.

औरंगाबाद में बिजली परियोजना एपीजीसी की तीसरी यूनिट का ट्रायल रन शुरू

औरंगाबाद में बिजली परियोजना एपीजीसी की तीसरी यूनिट का ट्रायल रन शुरू, 22 जनवरी से 72 घंटे तक फुल लोड पर चलेगी यूनिट, ट्रायल रन के बाद व्यावसायिक उत्पादन होगा शुरू, परियोजना से होगा कुल 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन, बिहार को मिलेगी 1683 मेगावाट बिजली

बिहार को मौसम विभाग का अलर्ट

बिहार को मौसम विभाग का अलर्ट. अगले दो दिनों में बारिश के आसार. कड़ाके की ठंड से गिरेगा पारा.

पटना विवि में सीनेट की बैठक, छात्रों का हंगामा

सीनेट की बैठक को लेकर छात्र संगठन का प्रदर्शन. पटना यूनिवर्सिटी के गेट पर छात्रों ने किया हंगामा. विभिन्न मांगों को लेकर कर रहें प्रदर्शन.

जदयू की दो टूक 

जदयू विधायक की सहयोगी दलों को चेतावनी. शराबबंदी पर अनाप सनाप मीडिया में बोलेंगे बर्दास्त नहीं होगा. "दिक्क़त है साथ छोड़ सकते है,कौन कह रहा है साथ रहने को".

प्रखंड प्रमुख ने लिया कार्यभार

गायघाट. प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने अपने प्रकोष्ठ में पदभार ग्रहण किया. पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बुके देकर प्रमुख का स्वागत किया. प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि पिछले सत्र में उन्होंने प्रखंड के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी थी. मौके पर बीडीओ डॉ विमल कुमार, उप प्रमुख जयप्रकाश सिंह, सीडीपीओ सरिता कुमारी, बीएओ अजीत कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

डॉक्टर समेत 149 काेरोना संक्रमित मिले

मुजफ्फरपुर. जिले में सोमवार को तीनडॉक्टर ,चार पुलिसकर्मी, निगम के सिटी मैनेजर समेत 149 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिला प्रशासन से जारी आंकड़ों के अनुसार 4313 सैंपल की जांच की गयी. अब जिले में 1724 एक्टिव केस हो गये हैं. वही 108 लोग स्वस्थ्य हुए. इधर, लगातार चार दिनों से जिले में कोरोना जांच की संख्या घट गयी है, जबकि डीएम ने आठ हजार सैंपल रोज जांच कराने का लक्ष्य दिया है.

विदेशी शराब बरामद

सहरसा में देर रात चला सर्च अभियान, पुलिस ने 70 पेटी विदेशी शराब बरामद किया, अपराधियों की तलाश जारी

शराबबंदी पर जदयू का बड़ा बयान

नालंदा जहरीली शराब कांड में अबतक 13 की मौत, जेडीयू नेता माधव आनंद बोले- 'सबकी सहमति से बने शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े करना, पैदा करता है संदेह'

स्कॉर्पियो चोरी

मधुबनी- दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी. लदनिया थाना क्षेत्र का मामला.

जैम का एडमिट कार्ड किया गया जारी

पटना. आइआइटी रुड़की ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट (जैम) 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स jam.iitr.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जैम 2022 एंट्रेंस एग्जाम 13 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. इस साल आइआइटी रुड़की जैम 2022 परीक्षा आयोजित कर रही है.

शराब बरामद

बेगूसराय- मौर्य एक्सप्रेस से 216 बोतल शराब बरामद. ट्रेन चेकिंग दौरान GRP ने किया बरामद. बरौनी जंक्शन का मामला.

मोबाइल चोर गिरोह गिरफ्तार

हाजीपुर में मोबाइल चोर गिरोह गिरफ्तार. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार. झारखण्ड का रहने वाला है सभी सदस्य. पुलिस ने चोरी के कई मोबाइल किये बरामद. नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई.

शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक हो : राजद

पटना. राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद और प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बिहार में असफल हो रही शराबबंदी पर चिंता प्रकट करते हुए कहा यह पूरी तरह प्रशासनिक असफलता है. प्रदेश में जगह जगह शराब मिल रही है. विधायक रामानुज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि होम डिलिवरी का सिस्टम शराब में लागू हो चुका है.

रोशनी से जगमम होगा केसरिया स्तूप

पटना. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की सूची में शामिल ऐतिहासिक केसरिया स्तूप की रोशनी की व्यवस्था पर तीन करोड़ 76 लाख 57 हजार 772 रुपये खर्च होंगे. इसकी 50 प्रतिशत राशि 1.88 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन करेगी. इसको लेकर राज सरकार ने फिलहाल 52 लाख 12 हजार रुपये की निकासी की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इस राशि की निकासी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा की जायेगी तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भुगतान किया जायेगा.

मुखिया को मारी गोली

गोपालगंज- अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली. ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती. इलाज के दौरान मुखिया सुखल मुसहर की मौत. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी. थावे प्रखण्ड के धतिवाना का मामला.

पटना समेत एक दर्जन जिलों में कोल्ड डे

दिसंबर के महीने में सर्दी में भले ही परेशान किया हो लेकिन इस बार जनवरी महीने की सर्दी सबसे ज्यादा भारी पड़ गई है. दिसंबर के तीसरे हफ्ते में सर्दी का जबरदस्त सितम देखने को मिल रहा है. पूरा बिहार सर्दी की चपेट में है और पटना समेत राज्य के लगभग 12 जिलों में कोल्ड डे कंडीशन बना हुआ है. मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर रखा है जबकि 26 जिले ऐसे हैं जहां पारा 10 डिग्री से नीचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें