21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : बिहार के दो IPS अधिकारी सस्पेंड, आदित्य कुमार और SP दया शंकर पर हुआ एक्शन

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बिहार पुल निर्माण निगम का अभियंता मो राकिब 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

बिहार पुल निर्माण निगम के अभियंता मो राकिब को 50 हजार रिश्वत लेते स्पेशल विजिलेंस की टीम ने पकड़ा.

एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ दायर मामले पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक

टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बेगूसराय कोर्ट में दायर मामले पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक लगा दी है. जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया.

पटना विवि में छात्र संघ चुनाव का ऐलान, 19 नवंबर को होगा मतदान

पटना विवि में छात्र संघ चुनाव का ऐलान हो गया है. 19 नवंबर को होगा मतदान.

बिहार के नेताओं के खिलाफ लंबित मुकदमों पर सुनवाई अगले बुधवार तक टली

बिहार के पूर्व और वर्तमान सांसदों, विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमों से संबंधित मामलों पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई अगले बुधवार तक टली.

पटना पुलिस ने जुआ के अड्ढे पर की छापेमारी

पटना पुलिस ने जुआ के अड्ढे पर की छापेमारी, 7 जुआरी गिरफ्तार, बाइपास इलाके में पुलिस ने की कार्रवाई.

पटना कॉलेज कैंपस में बमबाजी, हॉस्टल के दो गुटों में पत्थर भी चल

पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और बमबाजी हुई है.

बेगूसराय में गंगा में डूबने से किशोर की मौत

बेगूसराय में गंगा में डूबने से किशोर की मौत हो गयी है. ये हादसा बलिया प्रखंड क्षेत्र के मीर अलीपुर बांध के पास हादसा हुआ.

राजद कार्यालय में बंटे लड्डू, तेजस्वी को कोर्ट से राहत कार्यकर्ताओं में जश्न

पटना के राजद कार्यालय में बंटे लड्डू. तेजस्वी को कोर्ट से राहत देने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

डॉ दानिश ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा- गिरफ्तार हो पूर्व SSP आदित्य कुमार

पटना डॉ दानिश रिजवान ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार के गिरफ्तारी की मांग की. कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद भी अबतक गिरफ्तार नहीं हुए हैं डॉ दानिश रिजवान.

IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार

बिहार में केंद्रीय ऐजेसियों की छापेमारी पर बोले तेजस्वी यादव. ये कोई नई बात नहीं है, जिस दिन मेरा शपथ ग्रहण था उस दिन भी सीबीआई की छापेमारी हुई थी.

ललन सिंह का सुशील मोदी पर पलटवार

पटना- ललन सिंह का सुशील मोदी पर पलटवार, 'आरक्षण विरोधी कर रहे आरक्षण की चिंता' 'अतिपिछड़ों की चिंता करना सिर्फ दिखावा है' 'बिना रिजर्वेशन के नहीं होगा निकाय चुनाव' 'सुशील जी आप चिंता नहीं करे'

मंत्री तेजप्रताप यादव ने जताई खुशी

पटना- मंत्री तेजप्रताप यादव ने जताई खुशी. भाई तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत मिलने पर खुशी. तेजस्वी को राहत मिली है, विरोधियों से हम सचेत है. विरोधी हमारी खामी निकालने में लगे है.

मंत्री तेजप्रताप देंगे नियुक्ति पत्र

पटना- मंत्री तेजप्रताप देंगे नियुक्ति पत्र. वन विभाग में लिपिकों को मिलेगी नियुक्ति पत्र. अरण्य भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित.

तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार

रेलवे के आइआरसीटीसी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार रखी गयी है. मंगलवार को सीबीआइ की दिल्ली स्थित विशेष अदालत ने सीबीआई की अपील को खारिज करने हुए जमानत को बरकरार रखने का फैसला सुनाया.

हाजीपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से छिनतई

वैशाली- हाजीपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से छिनतई. अगरतल्ला एक्सप्रेस में दो डॉक्टरों से बैग छीना. ट्रेन की धीमी रफ्तार होते ही बैग छीनकर फरार. एसी बोगी में 6 डॉक्टर थे सवार. सभी जलपाईगुड़ी से जा रहे थे जलकोर.

कोर्ट में सीबीआई की दलील पूरी, तेजस्वी के वकील कर रहे जिरह

रेलवे के आइआरसीटीसी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को सीबीआइ की दिल्ली स्थित विशेष अदालत में पेशी होए. तेजस्वी यादव के जमानत मामले में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें खत्म हो चुकी हैं. अब जज तेजस्वी यादव को इस मामले में जमानत पर अंतिम फैसला लेंगे.

पटना पहुंची चंडीगढ़ SIT, 13 साइबर फ्रॉड की है तलाश

पटना. साइबर फ्रॉड की तलाश में चंडीगढ़ एसआईटी पटना पहुंची है. मिल रही जानकारी के अनुसार 10 सदस्यीय टीम 13 साइबर फ्रॉड का नंबर, मोबाइल नंबर, पता और बैंक खाता का डिटेल लेकर उनकी तलाश कर रही है. यह गिरोह बड़ा है. इस गिरोह ने चंडीगढ़ के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ 75 लाख से अधिक की ठगी की है. चंडीगढ़ एसआईटी ने दीघा, कदमकुआं, शास्त्रीनगर के इलाके में छापेमारी की है.

राज्यकर्मियों को दीवाली से पहले मिलेगा वेतन

पटना. राज्यकर्मियों के लिए खुशी की बात है .उन्हें दीवाली से पहले ही वेतन मिल जायेगा. 20 अक्बतूर से वेतन का भुगतान भी होने लगेगा. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आगामी दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए मुख्यमंत्री से विचार करने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को अक्तूबर माह का वेतन भुगतान 20 से ही कराने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इस त्योहार का आयोजन फीका रहता था. इस बार सरकारी अधिकारी और कर्मी इन पर्वों को सोल्लास मना सकें, इसलिए सरकार ने समय रहते यह निर्णय लिया है.

दिल्ली में सीबीआइ कोर्ट में आज पेश होंगे तेजस्वी

पटना. आइआरसीटीसी घोटाला मामले में राजद नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मंगलवार को दिल्ली में सीबीआइ कोर्ट में पेशी होगी. तेजस्वी इस मामले में जमानत पर हैं. दिल्ली जाने के पहले उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.

पटना में दो जगहों पर NIA का छापा

पटना के फुलवारीशरीफ में दो जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है. PFI से जुड़े ठिकानों पर NIA की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. NIA की टीम फुलवारी शरीफ में गजवा ए हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ़ दानिश के घर पहुंची है. NIA की छापेमारी सुबह छह बजे पहुंची. भारी संख्या में सुरक्षा बालों के साथ NIA के अधिकारी भी फुलवारीशरीफ पहुंचे हैं. गजवा ए हिन्द से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें