Bihar Breaking News Live : CM नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
समस्तीपुर में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारकर की लूटपाट
समस्तीपुर में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारकर लूटपाट की. जानकारी के अनुसार कारोबारी से दो लाख रुपये छीनकर अपराधी फरार हो गए. घटना मथुरापुर ओपी के विकास नगर इलाके में हुई है.
अवध बिहारी चौधरी बन सकते हैं बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलकर बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के लिए नामों को फाइनल कर लिया है. जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा. जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा.
मधेपुरा पुलिस अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ा
मधेपुरा पुलिस ने हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे चार अपराधियों को दबोचा. पुलिस ने बदमाशों के पास से 17 राउंड जिंदा कारतूस और चार देसी कट्टा बरामद किया है. यह कार्रवाई चौसा पुलिस द्वारा की गयी है.
छपरा पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का 24 घंटे में किया उद्भेदन
छपरा पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का वारदात के महज 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने लूट के 7 लाख 80 हज़ार रुपये भी बरामद कर लिया है. बता दें कि लूट मुफ्फसिल थाना के नेवाज़ी टोला इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर 8 लाख 30 हजार रुपये की लूट हुई थी. शेष राशि को पुलिस रिकवर करने की कोशिश कर रही है.
नालंदा के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विंडीडीह मध्य विद्यालय के एक शिक्षक को सिलाव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करने का आरोप है.
आरा में ट्रक-ऑटो के बीच भीषण टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 8 घायल
आरा में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर के पास हुआ. घायलों की पहचान बक्सर के सेमरी निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले क जांच पड़ताल कर रही है.
सीएम नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग
खराब मौसम के चलते गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई. बता दें कि मुख्यमंत्री सूखा प्रभावित क्षेत्र में सर्वेक्षण करने के लिए गए हुए थे.
पटना के गंगा नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर सड़क जाम कर दिया
पटना के गंगा नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. एलसीटी घाट पर ये हादसा हुआ.आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.
पटना में ब्राउन सुगर के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी, पूछताछ जारी
पटना में ब्राउन सुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला गर्दनीबाग थाना का है.
पटना सहित 15 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पटना सहित 15 जिलों में बारिश के आसार है. बक्सर,अररिया भोजपुर, गया, औरंगाबाग, अरवल समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना है.
सीएम नीतीश कुमार आज सूखे का लेंगे जायजा, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम नीतीश आज सूखे का जायजा लेंगे. पटना, भोजपुर,बक्सर,औरंगाबाद समेत कई जिलों का एरियल सर्वे करेंगे. कई मंत्री और अधिकारियों का दल भी मौजूद रहेगा सर्वे के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
पूर्व सांसद आनंद मोहन मामले में जांच कमेटी ने DM को सौंपी रिपोर्ट
पूर्व सांसद आनंद मोहन मामले में जांच कमेटी ने DM को जांच रिपोर्ट सौंपा दी है. समाहरणालय के नाजिर और सहायक नाजिर पर आरोप लगा है. गेस्ट हाउस के स्टाफ भी बदले जाएंगे.
मधुबनी में ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े, चार लोगों की मौत
मधुबनी में भीषण सड़क हादसा हो गई. ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ट्रेन से कट पटना के लोको पायलट की मौत
छपरा. छपरा जंक्शन पर डाउन लिच्छवी ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट की मौत हो गयी. मृत पटना जिले के बुद्धा कॉलोनी निवासी मिथिलेश शर्मा का पुत्र सतीश कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार युवक अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था कि तभी ट्रेन प्लेटफॉर्म से जाने लगी. इसी क्रम में चलती ट्रेन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया. सहकर्मियों व आरपीएफ के जवानों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण काफी दूर तक वह घसीटते चले गये और उन्हें अंदरूनी चोटें भी आयी थीं. मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, पटना से छपरा के लिए निकल पड़े. देर शाम तक शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी.