12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरफिरे ने सड़क पर छात्रा को चाकू से गोदा, मधुबनी में अपराधियों ने घर में लगाई आग

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

पप्पू देव के मौत मामले पर हंगामा

सहरसा पुलिस की कस्टडी में दिल का दौरा पड़ने से मरे अपराधी पप्पू देव के शरीर पर मारपीट से बने जख्म के निशान वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और मौत मामले की जांच की मांग की जा रही है.

ईमारत शरिया के मजलिस-ए-शूरा की वार्षिक बैठक

फुलवारीशरीफ: रविवार को ईमारत शरिया के अमीरात के सम्मेलन हॉल में बिहार, ओडिशा और झारखंड के ईमारत शरिया के मजलिस-ए-शूरा की वार्षिक बैठक हुई. जिसमें बिहार, ओडिशा और झारखंड में अमीर शरियत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि देश के बदलते परिदृश्य में हमारा उद्देश्य ईमारत शरिया को तेजी और नए तरीके से निर्धारित दिशा में ले जाना चाहिए. ईमारत शरिया की सेवाओं को और अधिक विस्तारित और अधिक प्रभावी बनाया जाए. न्यायपालिका के साथ, एक अस्पताल, एक स्कूल, एक सार्वजनिक सूचना केंद्र आदि की स्थापना की जानी चाहिए.

असम से बिहार लौटा कमांडो का जवान कोरोना पॉजिटिव

गया में घर से ड्यूटी पर लौटे कोबरा बटालियन के जवान की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके बाद स्वास्थ्य समिति की टीम ने कैंप के 67 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आया जवान चार दिन पहले ही असम स्थित अपने घर से लौटा है. यहां आने पर आरटीपीसी आर के लिए उसका सैंपल लिया गया. ऐसे शुरू दिन से ही वह आइसोलेट कर दिया गया है.

बिहार में ठंड हुई तेज

बिहार में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पछुआ हवा के प्रभाव के कारण पिछले दो दिनों से ठंड अचानक तेज होने लगी है. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. पछुआ के कारण कनकनी बढ़ी तो सर्दी के कपड़े और कंबल-रजाई भी लोगों ने बाहर निकाल लिये. वहीं ऊनी कपड़ों का बाजार भी अब सज चुका है. लोग जमकर खरीदारी करते नजर आने लगे हैं.

सनकी ने छात्रा को चाकू से गोदा

गोपालगंज: रविवार को प्रतापपुर मकतब से छुट्टी होने पर निकली आठवीं कक्षा की छात्रा को सनकी युवक ने अपने दोस्तों के साथ घेर लिया. युवकों के घिरी छात्रा जान की भीख मांगती रही, लेकिन सनकी युवक चाकू से वार करता रहा. हैवान की तरह करीब सात सेकेंड में दनादन 10 बार चाकू से वार किया. आरोपित युवक चाकू लहराते हुए भाग निकला. बेहोशी की हालत में छात्रा को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

मुकदमा वापस नहीं लेने पर जलाया घर

मधुबनी में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. ऐसी ही एक घटना सामने आई जब मुकदमा वापस नहीं लेने पर आरोपियों ने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गढ़गांव की इस घटना पर 9 लोगों के उपर मामला दर्ज किया गया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हाइवा में तीन को कुचला, एक की मौत

लखीसराय. नगर थानाक्षेत्र के बाइपास रोड पर हाइवा ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया है. इसमें एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हाइवा लेकर चालक मौके से फरार हो गया.

DMCH के हॉस्टल में शराब बरामदगी मामले में पांच तस्कर गिरफ्तार

दरभंगा. DMCH के हॉस्टल में शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

सभी सामाजिक समूहों का सम्मान हो : नीरज

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मांझी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि सामाजिक सौहार्द के लिए ऐसे बयान सही नहीं है. संविधान में सभी सामाजिक समूह को सम्मान देने की बात कही गयी है. वही संविधान हम लोगों का बाइबिल है.

चिराग ने की मांझी के बयान की निंदा

जमुई से सांसद चिराग पासवान ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग बिहार में जातपात की राजनीति करते हैं. मेरे लिए बिहार में दो ही वर्ग है एक अमीर और दूसरा गरीब. कुछ अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं, हमें इस पर ध्यान देना चाहिए. धर्म सबकी निजी आस्था है उस पर इस प्रकार की टिप्पणी सही नहीं है.

कोबरा बटालियन का जवान हुआ पॉजेटिव

बिहार के गया में कोबरा बटालियन का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोबरा कैंप में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीआरपीएफ कैंप के 67 जवानों का सैंपल जांच के लिए लिया.

ब्यूटिशियन रिमझिम हत्याकांड में आया नया मोड़

ब्यूटिशियन रिमझिम हत्याकांड में नया मोड़ आया है. रिमझिम की बहन डायरी के साथ सामने आयी है. 80 लाख रुपए बकाया को लेकर हत्या का दावा किया जा रहा है. रोहित और उनकी महिला मित्र पर आरोप लगाया गया है. पूनम को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करे, ऐसी मांग की जा रही है. पटना में नवंबर में हुई थी रिमझिम की हत्या.

सहरसा-सुपौल रोड जाम

सहरसा. कुख्यात पप्पू देव की मौत को लेकर बवाल हो रहा है. उनके समर्थकों ने सहरसा-सुपौल रोड को दोरमा चौक पर जाम कर दिया है. पप्पू देव के हत्या का आरोप लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ वे लोग नारेबाजी कर रहे है.

शराब बरामद

आरा के जगदीशपुर के नयका टोला के पास पुलिस कार्रवाई में 320 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ है. डाक पार्सल के माध्यम से तस्करी हो रही थी.

पटना में जुटेंगे 25 से 27 फरवरी को देश भर के 700 स्पाइन सर्जन

पटना. स्पाइन सोसाइटी ऑफ बिहार या एसएसबी द्वारा आयोजित इस साइंटिफिक सम्मेलन एससीकॉन-2022 में देश भर के 700 स्पाइन सर्जन पटना आयेंगे. पटना में यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन 25 से 27 फरवरी 2022 को होगा. यह जानकारी आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. डा वीके सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में रीढ़ की बीमारियों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही विश्व स्कोलियोसिस अनुसंधान संस्थान की भागीदारी, कैडवेरिक कार्यशाला जिसमें स्पा सर्जन शवों पर विभिन्न शल्य प्रक्रियाओं का अभ्यास करेंगे.

सदर अस्पताल में भर्ती मरीज मिला कोरोना पॉजिटिव

सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती मरीज आरटी पीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. मरीज के परिजन को अपने गांव उत्तर प्रदेश लेकर चले गये. पॉजिटिव मरीज 65 वर्षीय चंद्रबली शर्मा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी शिव गोविंद शर्मा का पुत्र है.

फुलवारी में पूर्व मुखिया के पति पर जानलेवा हमला

फुलवारीशरीफ के महम्मदपुर गांव के पास पूर्व मुखिया के पति पर जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने गले से चेन छीन ली. पिस्तौल के बल पर लूटपाट की वारदात के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि महम्मदपुर में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के पति संतोष शर्मा को स्मैकरों ने गले के सोने की चेन छीन ली. हल्ला होने पर भीड़ ने एक को पकड़ लिया. इसके बाद फिर गोरगवां बड़ी मुशहरी में और दो लोगों को फुलवारी पुलिस ने पकड़ा है.

पटना में कोरोना पर लग रहा लगाम, 24 घंटे में मिला सिर्फ एक मरीज

पटना जिले में कोरोना के मामले में विगत तीन दिन से लगातार कमी देखने को मिल रही है. आंकड़ा दो से तीन के बीच दर्ज की जा रही है. 24 घंटे के अंदर पटना जिले में सिर्फ एक कोरोना मरीज पॉजिटिव पाया गया. संबंधित मरीज बोरिंग रोड इलाके का रहने वाला है. वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि पटना जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि विगत कुछ दिनों से कोविड के मरीज कम हो गये हैं. हालांकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, वर्तमान में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस से 97.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

विशेष चेकिंग के क्रम में शनिवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस-6 के पूर्वी शौचालय से लवारिस हालत में तीन बोरा मिला, जिसमें 97.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब रखी थी. इनमें ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की 180 एमएल का 296 पीस, 8 पीएम व्हिस्की 180 एमएल का 244 पीस शामिल था. बरामद शराब की सभी बोतल पर केवल उत्तरप्रदेश में बिक्री के लिए लिखा था.

कुख्यात अपराधी डॉन पप्पू देव पुलिस एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया, हार्ट अटैक से हुई मौत

कुख्यात अपराधी पप्पू देव की मौत की सूचना सहरसा से मिल रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पप्पू देव की मौत पुलिस मुठभेड़ में भागने के दौरान हार्ट अटैक से हुई है. हार्ट अटैक के बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

अस्पताल ने नहीं दी इजाजत तो सड़क पर खड़ी एंबुलेंस में निकालनी पड़ी आंख

पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर तीन स्थित अशोका हॉस्पिटल का है जहां अस्पताल प्रबंधन ने 74 वर्षीय हरजीत कौर के निधन के बाद उनका नेत्र दान कराने से इनकार कर दिया. हरजीत कौर और उनका परिवार यह चाहता था कि उनके नेत्र को दधीच देहदान समिति को दान कर दिया जाए. अपने निधन के पहले हरजौत कौर ने इसकी सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन ने अमानवीय व्यवहार करते हुए इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद नेत्रदान कराने के लिए आईजीआईएमएस से गयी डॉक्टरों की टीम को सड़क पर ही एंबुलेंस में हरजीत कौर का नेत्रदान करवाना पड़ा. इसकी सूचना मिलने पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है.

लोडेड कट्टा के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

बिहार के सरैया स्थित मनिकपुर चौक के सेखौना गांव के पास शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान सरैया पुलिस ने अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य को एक कार व लोडेड कटटा, कारतूस, मास्टर चाबी, गांजा व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद शनिवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात मनिकपुर चौक के पास वैशाली केसरिया मार्क में सेखौना में वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार को रोकने पर कार में सवार पांच लोग में से दो लोग भाग गये. तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक किलो गांजा, शराब की 12 बोतले, मास्टर चाबी व तीन मोबाइल बरामद किया गया.

सरकार ने गन्ना खरीद की दर बढ़ायी

पटना. बिहार सरकार ने पेराई सत्र 2021-22 के लिए सभी किस्मों के गन्ना मूल्य की दरों में वृद्धि की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि गन्ना किसानों के हित में यह वृद्धि की गयी है. उत्तम प्रभेद का मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 335 क्विंटल, सामान्य प्रभेद का मूल्य 295 रुपये बढ़ा कर 315 रुपये पति क्विंटल एवं निम प्रभेद का मूल्य 272 रुपये बढ़ा कर 285 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है.

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 तक सभी पंचायतों में लगेगा कैंप

बिहार के सभी जिले में आयुष्मान कार्डधारकों की संख्या को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान जारी है. इसको लेकर 17 दिसंबर से अभियान चल रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर व यूटीआइ के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया जा रहा है. पटना सिविल सर्जन कार्यालय गर्दनीबाग से शनिवार को बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के उपसचिव-सह-प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिंह और सिविल सर्जन पटना डॉ विभा कुमारी सिंह ने आयुष्मान रथ को रवाना किया. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने कहा कि कैंसर सहित लगभग सभी गंभीर बीमारियां आयुष्मान भारत पैकेज में सम्मिलित हैं. इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाना बहुत जरूरी है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

पटना. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि जब नीति आयोग की रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हो गया है, देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार पिछड़ा हुआ और गरीब राज्य है. ऐसे में केंद्र सरकार से पार्टी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि बिहार क्षेत्रफल में कम है और जनसंख्या घनत्व में ज्यादा, यहां प्रति व्यक्ति आय में बहुत कम हैं. पार्टी केंद्र सरकार से आग्रह करती है कि बिहार जैसे गरीब राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दे, ताकि बिहार में विकास की रफ्तार को गति मिल सके.

औरंगाबाद में एनएच पर पांच लाख का कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) दो पर औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनगर शाहपुर के समीप एक पिकअप वाहन से 2715 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया. इसकी कीमत पांच लाख चार हजार 990 रुपये आंकी गयी. यह कार्रवाई शनिवार की सुबह उत्पाद व नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान पिकअप पर रहे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र स्थित गुगुपाड़ा गांव निवासी लंकेश मंडल के पुत्र रंजित मंडल और रानीनगर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी ताहा सिंह शेख को गिरफ्तार किया गया है.

मोतिहारी में तैनात एसडीओ का बेटा निकला लुटेरा

भागलपुर. दो माह पूर्व 22 अक्तूबर को जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड पर कार्यालय से घर जा रही बैंककर्मी नेहा कुमारी का पर्स बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिया था. उक्त मामले में जोगसर पुलिस ने पर्स के साथ लूटे गये मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी निवासी मोहित कुमार को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसके साथ बाइक पर मोतिहारी में पदस्थापित भवन निर्माण विभाग के एसडीओ मधुकांत मंडल का बेटा कुणाल भी था. वह वर्तमान में तिलकामांझी के ही हटिया रोड स्थित आदर्श अपार्टमेंट में रहता है. पुलिस कुणाल की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि वह भागलपुर से फरार है.

बेटे ने अष्टयाम सुन रहे पिता की काटी गर्दन, मौत

कुमारखंड के मधेपुरा स्थित श्रीनगर थाने की मंगरवारा पंचायत में बेटे ने अष्टयाम सुन रहे पिता की गर्दन काट कर हत्या कर दी. पंचायत के रंगपट्टी वार्ड संख्या चार निवासी अमरेंद्र शर्मा के दरवाजे पर आयोजित अष्टयाम सुन रहे पिता 60 वर्षीय नारायण ठाकुर की हत्या बरे टोला वार्ड संख्या छह निवासी पुत्र सुबोध ठाकुर ने दबिया से गर्दन काट दी.

पत्नी से चल रही थी अनबन पिता को मानता था जिम्मेदार: सुबोध ठाकुर की पत्नी के साथ अनबन चल रही थी. वह पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे नाराज होकर मायके चली गयी. इसके लिए बेटा पिता समेत परिवार के अन्य लोगों को जिम्मेदार मानता था. इसके बाद उसने पिता की हत्या की योजना बनायी.

समस्तीपुर के डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार मणि रंजन निलंबित

आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे समस्तीपुर के डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार मणि रंजन को निलंबित कर दिया गया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी के दूसरे दिन ही शनिवार को उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है. इसकी पुष्टि दरभंगा प्रमंडल के एआइजी ने किया है. निलंबन अवधि में डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार का मुख्यालय कैमूर निबंधन कार्यालय में बनाया गया है.

समस्तीपुर में अभी किसी दूसरे डीएसआर की तैनाती नहीं की गयी है. विभाग ने नये डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार की पोस्टिंग होने तक जिलाधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए निबंधन का कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी है. गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद डीएसआर के कई ठिकानों पर शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की थी. इस दौरान पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर से 75.05 लाख रुपये नकद सहित कई करोड़ की चल-अचल संपत्ति का पता एसवीयू को चला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें