लाइव अपडेट
VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से मिलने पहुंचे RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
बिहार सरकार के मंत्री और VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से मिलने पहुंचे RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी.
किसान की गोली मारकर हत्या
आरा/अगिआंव. जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के डिलिया लख और मछहरा टोला के समीप अपराधियों ने एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. मृतक की पहचान रतनाढ़ पंचायत के मछहरा टोला गांव निवासी रामनरेश यादव के पुत्र बबन यादव के रूप में की गयी.
शराब पीते ठेकेदार सहित चार बिजलीकर्मी गिरफ्तार
राजगीर. विद्युत विश्राम गृह में बिजली विभाग के चार कर्मी शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गये हैं. राजगीर पुलिस की इस कार्रवाई की जद में कार्यपालक सहायक से लेकर मानव बल के ठेकेदार तक शामिल हैं. इस छापेमारी के बाद सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने यह जानकारी दी.
10 फरवरी से होगा सहायक वन संरक्षक का साक्षात्कार
पटना. 10 से 12 फरवरी तक बीपीएससी सहायक वन संरक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगी. 13 दिसंबर को पटना जू में लिये गये शारीरिक जांच परीक्षा और 10 जनवरी को बीपीएससी कार्यालय में किये गये स्वास्थ्य परीक्षण में सफल 57 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. 10 फरवरी से दो पालियों मे यह साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से होगी. हर पाली में दस अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा.
अविनाश झा हत्याकांड का आरोपी अनुज महतो का सरेंडर
मधुबनी- चर्चित अविनाश झा हत्याकांड का आरोपी अनुज महतो ने किया कोर्ट में सरेंडर, अब तक आठ आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, बेनीपट्टी थाना पुलिस ने लिया रिमांड पर लिया
दो पक्षों की फायरिंग में महिला के सिर में लगी गोली
महुआ गांधी स्मारक चौक पर दो बाइक सवारों के बीच हुए विवाद में चली गोली. गोली चलने में एक सब्जी बेच रही महिला को लगी गोली. हालांकि विवाद कर रहे दोनों बाइक सवारों मौके पर हुए फरार. गोली सब्जी विक्रेता महिला को सिर में लगी है. उसे पुलिस अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
मद्य निषेध के लोक अभियोजकों की मीटिंग
मद्य निषेध के लोक अभियोजकों की मीटिंग. अपर मुख्य सचिव के के पाठक के साथ बैठक. कटिहार और सुपौल के अभियोजक बदले जाएंगे. मीटिंग में दोनों को हटाने का लिया गया फैसला.
एक फरवरी से 28 फरवरी तक कैट चलायेगा व्यापारी संवाद अभियान
पटना. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बिहार समेत पूरे देश में एक फरवरी से 28 फरवरी तक व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके तहत कैट के शीर्ष नेताओं की टीम देश के सभी राज्यों के विभिन्न बाजारों के व्यापारिक संगठनों से द्वार तक संपर्क कर प्रत्येक व्यापारी समस्या पर विस्तृत चर्चा करेंगी और समस्याओं के हल के लिए जनमत जागृत करेगी.
मनेर में शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त
मनेर. बुधवार को खासपुर दियारा पर बड़े पैमाने पर चल रहे शराब की भट्ठियों को मनेर पुलिस ने ध्वस्त किया है. पुलिस ने हजारों लीटर अर्द्ध निर्मित व निर्मित शराब को नष्ट किया. बताया जाता है कि खासपुर गंगा के पार दियारा पर पुलिस नाव के सहारे पहुंच कर शराब के खिलाफ अभियान चलाया. दियारा पर माफियाओं द्वारा चलायी जा रही करीब 12 से ज्यादा शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त करते हुए शराब को नष्ट किया.
कुख्यात चीकू बाबा गिरफ्तार
कोलकाता से लड़कियां मंगवा कर गया के होटल में ऐश कर रहा था कुख्यात चीकू बाबा, पुलिस ने दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में दबोचा.
बिहार में 24 घंटे में 4063 नए केस मिले, 94.67% रिकवरी रेट
बिहार में 24 घंटे में 4063 नए केस मिले. एक्टिव मरीजों की संख्या 30481 के पार. 7454 मरीज डिस्चार्ज, 94.67% रिकवरी रेट.
SC/ST मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने अमर
पटना- बोचहां के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वीआईपी के अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी ने SC/ST मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया.
ट्रक की चपेट में आने से टीचर की मौत
पटना- बाढ़ में ट्रक की चपेट में आने से स्कूल टीचर की मौत, सालिमपुर थाना के ग्यासपुर बाजार में हादसा, पटना सिटी का रहने वाला था शिक्षक.
कुख्यात सोनू सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय- कुख्यात सोनू सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार, बलिया थाना पुलिस ने बरियारपुर गांव से किया गिरफ्तार, रंगदारी, लूट ,रेप समेत 5 मामलों में आरोपी, एसपी योगेंद्र कुमार ने दी जानकारी.
कोरोना टीकाकरण में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड
कोरोना टीकाकरण में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड,सर्वाधिक वैक्सीनेशन वाले 4 राज्यों में शामिल हुआ बिहार.
24 घंटे में कोरोना के 78 नए मरीज आए सामने
बेगूसराय जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 नए मरीज आए सामने, 252 लोगों को ठीक होने के बाद किया गया डिस्चार्ज, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 641 के पार.
सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत
पटना के राजेंद्र नगर में भारी बवाल. मुन्ना चक में लोगों ने मचाया उत्पात. सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत. बस की चपेट में आने से हुआ हादसा.
बगहा के अस्पताल में बड़ी लापरवाही पर कार्रवाई
बच्चा बदल जाने के मामले में हंगामे के बाद जगा प्रशासन. बगहा के अस्पताल में बड़ी लापरवाही पर हुई कार्रवाई.
मधुबनी में जाली नोट के रैकेट का पर्दाफाश
मधुबनी में जाली नोट के रैकेट का पर्दाफाश, भारी तादाद में जाली नोटों की खेप बरामद, नोट छापने की मशीन बरामद भी मिली, एक गिरफ्तार.
राजीव नगर के रोड नंबर 16 में ज्वैलरी शॉप के दुकानदार को मारी गोली
पटना में अपराधियों ने मचाया तांडव. राजीव नगर में कारोबारी को मारी गोली. रंगदारी को लेकर कारोबारी पर फायरिंग. अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स के मालिक राजेश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं. कुछ दिन पहले जेल में बंद एक अपराधी ने रंगदारी की मांग किया था. हालाँकि पुलिस किसी रंगदारी की घटना से इंकार किया हैं.
हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
लखीसराय- हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार. 2 रायफल,देशी कट्टा और जिदां कारतूस बरामद. छापेमारी दौरान सूर्यगढ़ा पुलिस ने की गिरफ्तारी.
बेगूसराय के रजौरा में चलाया गया जांच अभियान
बेगूसराय के रजौरा में चलाया गया जांच अभियान. बढ़ते अपराध पर नियंत्रण को लेकर अभियान. कठरे की दुकान से गांजा की पुडिया बरामद. पुलिस ने दो दुकानदार को किया गिरफ्तार. अभियान को लेकर SP उतरे सड़कों पर. मुफस्सिल थाना के रजौरा का मामला.
JDU की शौर्य यात्रा 23 से
पटना- 23 जनवरी को JDU की शौर्य यात्रा. सम्राट अशोक पर टिप्पणी को लेकर यात्रा वैशाली से कुम्हरार पार्क तक होगी यात्रा. 11 बजे से शौर्य यात्रा की होगी शुरुआत.
सड़क हादसे में मौत
मोतिहारी- सड़क हादसे में 2 बाइक सवार की मौत. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी. ढ़ाका थाना के करसहिया गांव के पास की घटना.
मुकेश साहनी छुटभैया नेता : नवल
भाजपा MLC नवल किशोर यादव का बयान. VIP अध्यक्ष मुकेश साहनी को लेकर दिया बयान. ‘मुकेश साहनी छुटभैया नेता है’. ‘मुकेश सहनी को हमने नहीं दिया था निमंत्रण’. ‘गुसा हैं तो कुछ से कुछ बोल रहे मुकेश सहनी’. ‘बीजेपी को किसी के नाराजगी से कोई फर्क नहीं पड़ता’.
नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार
बिहार में STF को मिली बड़ी कामयाबी. वांछित नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार. लखीसराय के पीरी बाजार से हुई गिरफ्तारी. UAPA एक्ट के तहत मामला दर्ज.
लापता महिला और उसकी पुत्री बरामद
पटना- लापता महिला और उसकी पुत्री बरामद. महिला ने अपहरणकर्ता नटराजन का खोला राज. शादी का प्रलोभन देकर करता था यौन शोषण. मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. जक्कनपुर थाना क्षेत्र का मामला.
जहानाबाद में विषाक्त भोजन से 2 की मौत, 3 लोग बीमार
जहानाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. जिले के औदानचक गांव में विषाक्त भोजन से 2 की मौत हो गयी है, जबकि इस मामले में 3 लोग बीमार बताये जा रहे हैं.