Bihar Breaking News LIVE: गोपालगंज में अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 11 बदमाश धराए
Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
गोपालगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गोपालगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से 4 बाइक, 2 देसी कट्टा,7 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
कल से खुल जायेगा कैंपस, सिलेबस पूरा करने पर होगा जोर
पटना विश्वविद्यालय समेत तमाम विश्वविद्यालय, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थान सोमवार से खुल जायेंगे. अभी ऑफलाइन ही कक्षाएं आयोजित की जायेंगी जब तक कि राज्य सरकार से कोई गाइडलाइन नहीं आता है. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. फिलहाल तेजी से सिलेबस को पूरा करने पर जोर होगा. क्योंकि विगत डेढ़ वर्षों से सत्र पीछे चल रहा है. सरकार से अगर कोई गाइडलाइन आता है तो ऑनलाइन कक्षाएं होती रहेंगी. उस दौरान कॉलेज खुले रहेंगे, शिक्षक आयेंगे लेकिन छात्र वर्चुअल क्लास करेंगे.
बांका में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत
बांका में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अमरपुर थाना के महादेव स्थान की घटना बतायी जा रही है.
सोमवार से पटना में आठवीं कक्षा तक के बच्चों का स्कूल बंद
पटना डीएम के जारी किये गये आदेश में ये साफ किया गया है कि बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बच्चों की सेहत पर शीतलहर के कारण बुरा असर पड़ सकता है. इसलिये आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पटना के स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश 3 जनवरी यानी सोमवार से ही प्रभावी हो जाएगा. बता दें कि पटना समेत पूरे बिहार को ठंड ने जबरदस्त तरीके से अपने आगोश में ले लिया है.
8 जनवरी तक पटना के स्कूल बंद
पटना के स्कूलों को 8 जनवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. पटना जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए ये फैसला लिया है.
यूरिया खाद की किल्लत से किसान हो रहे परेशान
बिहार के कई जिलों में खाद को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है. यूरिया नहीं मिलने से किसान निर्धारित दर से दोगुना राशि देकर ब्लैक में खरीद रहे हैं. खाद की कालाबाजारी जारों पर चल रही है. किसानों ने जैसे-तैसे डीएपी को ब्लैक मार्केट से खरीद कर गेहूं की बोआई की और पानी के बाद यूरिया खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं.
महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप
भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजन गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर पर गलत सूई देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान संजू देवी के रूप में की गयी, जो छिने गांव निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी बतायी जाती है.
अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या
मुंगेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नव वर्ष यानी शनिवार की देर शाम को अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने कटघर निवासी युवक अभिनव कुमार को दो गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन प्रारंभ कर दी है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना का कारण रुपए का लेनदेन बताया जा रहा.
झाड़-फूंक के लिए जा रही महिला की रास्ते में हुई मौत
बेगुसराय के खोदावंदपुर स्थित बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो में एक महिला की जान झाड़-फूंक के चक्कर में चली गयी. मृतका इस वार्ड के विनोद चौधरी के 35 वर्षीया पत्नी अंजनी देवी है. यह घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंजनी देवी बराबर बीमार रहा करती थी. कभी वह इलाज के लिए अस्पताल जाती थी तो कभी बगल के ओझा गुनी के पास. गुरुवार को अंजनी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी तो वह अस्पताल नहीं जाकर एक महिला ओझा गुनी के यहां जा रही थी, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
फुलवारी में बदमाशों ने खदेड़ कर युवक को मारी गोली
नये साल के जश्न के बीच राजधानी पटना के फूलवारी शरीफ थाना अतर्गत कव्वाल टोली मोड़ पर शनिवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को खदेड़ कर गोली मार दी. बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली युवक के पेट में जा लगी और वह खून से लथपथ हो तड़पने लगा. गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने दरवाजे-खिड़किया बंद कर घरों में दुबक गये. वहीं कुछ देर बाद लोग बाहर निकले और जख्मी युवक को पटना एम्स अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.
फुलवारी में बदमाशों ने खदेड़ कर युवक को मारी गोली
पिता के लिए दवा लाने जा रहे राज मिस्त्री की वाहन से कुचला, मौत
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव में नववर्ष की देर शाम अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. इस हादसे में पिता की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि मृतक का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 45 वर्षीय गौरी राम बताया गया, जो महुआ गांव के टिमल राम का पुत्र था. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सरजमीनी सेवा देने में 15 जिलाें के 26 अंचलों में हुई लापरवाही
सरजमीनी सेवा देने में राज्य के 15 जिलाें के 26 अंचलों ने लापरवाही बरती है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने इस मामले में नाराजगी जतायी है. लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने और संबंधित डीएम को ब्योरा ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये गये हैं.
देसी शराब बेचने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार
पटना के फुलवारीशरीफर के गौरीचक थाना पुलिस ने नये साल पर शराब परोसने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुतािबक, फहीम चौक से गुंजन सिंह रामदयाल राय और लंका कछ आरा से चंदन सिह को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
छह तक करें नौवीं व 11वीं का रजिस्ट्रेशन
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पिछले महीने केंद्रीय शिक्षा मंत्री व अध्यक्ष एवं सचिव सीबीएसइ नयी दिल्ली को पत्र लिखकर यह मांग की थी. ऐसे में सीबीएसइ ने बच्चों के हित में रजिस्ट्रेशन की समय सीमा छह जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है.
देव ज्योति ने श्रुति श्री की जीत पर दी बधाई
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने फतुआ प्रखंड प्रमुख के पद पर जीत हासिल करने के लिए श्रुति श्री को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह जीत एक सुयोग्य उम्मीदवार की तो है ही एवं साथ ही महिला सशक्तिकरण की भी जीत है. आगे उन्होंने कहा कि इनके पति आनंद मधुकर जी वीआईपी पार्टी एक वरिष्ठ, कर्मठ एवं समर्पित नेता हैं. उनको भी बहुत बहुत शुभकामनाएं.
कल से खुल जायेंगे कैंपस, सिलेबस पूरा करने पर होगा जोर
पटना विश्वविद्यालय समेत तमाम विश्वविद्यालय, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थान सोमवार से खुल जायेंगे. अभी ऑफलाइन ही कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. जब तक कि राज्य सरकार से कोई गाइडलाइन नहीं आता है. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. फिलहाल तेजी से सिलेबस को पूरा करने पर जोर होगा.
एक साल में एक को फांसी, 27 को सजा
पटना व्यवहार न्यायालय स्थित पॉक्सो की दो विशेष अदालतों ने एक वर्ष में बड़ी कार्रवाई की है. इस वर्ष जनवरी से लेकर दिसंबर के अंत तक कुल 21 बाल यौनाचार के मामलों पर सुनवाई करते हुए विशेष अदालतों ने 27 अभियुक्तों को दोषी मानते हुए सजा सुनायी है.
रेड जोन से पटना आये 64 लोग, 10 दिन तक रहेंगे आइसोलेट
ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से पटना आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है. बीते तीन दिन के अंदर कुल 64 लोग रेड जोन से आये हैं. नयी गाइडलाइन के तहत सभी लोगों को आइसोलेट करने के निर्देश दिये गये हैं. यह फैसला महानगरों में मिल रहे ओमिक्रॉन के मरीजों को देखते हुए लिया गया है. पटना जिले में 64 मिलाकर कुल 306 लोग ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से पटना आ चुके हैं. हालांकि इनमें अब तक सिर्फ 12 पॉजिटिव मिले थे.
पटना में कोढ़ा गैंग सक्रिय
पटना शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में कोढ़ा गैंग सक्रिय है. यह गैंग दानापुर से पटना सिटी तक एक सप्ताह के भीतर 15 लाख से अधिक की छिनतई कर चुका है. नाला रोड में फर्नीचर व्यवसायी अशोक कुमार से एक लाख की छिनतई, बहादुरपुर में व्यवसायी वीरेंद्र कुमार से 5.50 लाख की छिनतई, दानापुर में टेलीफोन विभाग के रिटायर कर्मी उमाशंकर प्रसाद से चार लाख की छिनतई सहित की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
अलग-अलग तरीकों से देते हैं घटना को अंजाम
कोढ़ा गैंग अलग-अलग तरीके से छिनतई की घटना को अंजाम देता है और कोई सुराग नहीं छोड़ता है. इससे पकड़ना मुश्किल होता है. गैंग के लोग कटिहार के कोढ़ा इलाके के हैं. इससे ही इसे कोढ़ा गैंग कहा जाता है. गैंग के कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन ये जमानत पर रिहा हो चुके हैं और फिर से छिनतई को अंजाम दे रहे हैं.