लाइव अपडेट
मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर किया पलटवार
बीते दिनों प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा था. वहीं, अब पीके पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम प्रशांत किशोर जैसे लोगों को सिरियसली नहीं लेते हैं.
औरंगाबाद में सरकारी कार्यक्रम में आयोजित डांस मामले में विभाग दो पदाधिकारी निलंबित
औरंगाबाद में सरकारी कार्यक्रम में बार बालाओं के फूहड़ डांस मामले में विभाग ने दो उद्योग विस्तार पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो.
पटना में मंत्री विजय चौधरी ने वित्त भवन का उद्घाटन किया
पटना के गर्दनीबाग में वित्त मंत्री विजय चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वित्त भवन का उद्घाटन किया. यह भवन लगभग 19 करोड़ 18 लाख की लागत से बना है.
सहरसा में जमीन विवाद में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या
सहरसा में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना के मीर टोला की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
नवादा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नवादा पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस और DIU की टीम ने की है.
गंगा, कोसी और बरांडी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
कटिहार में गंगा, कोसी और बरांडी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क है और व्यवस्था में जुटा है.
औरंगाबाद में दो पदाधिकारी निलंबित
औरंगाबाद में सरकारी कार्यक्रम में बार बालाओं के फूहड़ डांस मामले में विभाग ने कार्रवाई दो उद्योग विस्तार पदाधिकारी पर कार्रवाई की है. दोनों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
चलायी जायेगी फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस
पटना. दीपावली व छठ पर्व को लेकर पटना व नयी दिल्ली के बीच स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02250 नयी दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 22, 25 व 27 अक्तूबर को शाम 07.10 बजे खुल कर सुबह 06.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
बीएड : परीक्षा फॉर्म सात नवंबर से भरा जायेगा
पटना वीमेंस कॉलेज की बीएड तीसरे सेमेस्टर की छात्राएं सात नवंबर से परीक्षा फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट पर भर सकेंगी, जबकि 13 से 15 नवंबर तक छात्राएं फाइन के साथ यह फॉर्म भर सकेंगी. काॅलेज प्रशासन ने इसका नोटिस जारी कर दिया है.
सीवान में बेकाबू ट्रक ने पांच लोगों को कुचला
सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है. सड़क हादसे में एक लोग की मौत हो गयी है. बेकाबू ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया है. मौके पर एक की मौत हो गयी. वहीं, चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया.