Bihar Breaking News Live: पटना के IGIMS में बना 15 बेड का कोविड वार्ड, सभी अस्पताल किये गये अलर्ट

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 9:33 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पटना के आइजीआइएमएस में 15 बेड का कोविड वार्ड

पटना के आइजीआइएमएस में 15 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. जीनोम टेस्ट के लिए लैब में 24 घंटे डॉक्टरों की होगी तैनाती.

मधुबनी में बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी- भूमि विवाद में चली गोली, एक महिला सहित चार लोग घायल, लौकाही थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की घटना, बंदूक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार.

आरा जेल के जेलर सस्पेंड, पुलिस मुख्यालय एक्शन में

पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को एक सख्त कार्रवाई करते हुए भोजपुर मंडल कारा के जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है. उनपर कई प्रकार की अनियमितता का आरोप था.

कहलगांव के वार्ड सदस्य ने राइफल से कई राउंड की फायरिंग

भागलपुर के कहलगांव में वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित मणिकांत मंडल ने जीत का जश्न मनाया. इस दौरान जहां डीजे की धुन पर उनके समर्थक डांस करते नजर आये, वहीं मणिकांत मंडल हाथ में राइफल लेकर कई राउंड फायरिंग की. सोशल मीडिया पर फायरिंग करते वार्ड सदस्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कार्रवाई की बात कही है.

पार्टी कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, सुन रहे फरियाद

पटना- सीएम नीतीश कुमार पहुंचे पार्टी कार्यालय. जनसंवाद JDU कार्यकर्ताओं की सुन रहे हैं फरियाद.

नवगछिया में सड़क हादसा, बेलगाम ट्रैक्टर ने महिला और बच्ची को रौंदा 

नवगछिया में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक मां और उसके नवजात बच्ची को कुचल दिया है. जिसमें दोनों की मौत हो गई.

नीतीश ने कोविड के बढ़ते ग्राफ पर जताई चिंता, कहा- मुस्तैद हैं हम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह मुस्तेद है. प्रतिदिन सूबे के सभी अस्पतालों में कोविड का चेकअप हो रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होगी.

बोले मद्य निषेध मंत्री-NHRC का बिहार दौरा समझ से परे

आज दूसरे दिन भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम छपरा में हैं. एनएचआरसी के बिहार दौरे पर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि  मानवाधिकार आयोग की टीम का बिहार दौरा समझ से परे हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दौरे पर मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जहरीली शराब पीकर यदि किसी की मौत होती है तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं है. ऐसे में मानवाधिकार आयोग की टीम का बिहार दौरा समझ से परे हैं. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीकर मरे हैं लेकिन आज तक मानवाधिकार आयोग की टीम जांच के लिए वहां नहीं पहुंची.

विधानसभा के गेट पर लगा ताला, भड़के भाजपा विधायक

बिहार विधानसभा में आज उस वक्त गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला जब प्रदर्शन करने पहुंचे बीजेपी के नेताओं को बाहर ही रोकने की कोशिश की गई. पुलिस के जवानों ने विधानसभा के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. गेट में ताला जड़ने से नाराज बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया. बाद में विधानसभा गेट पर मौजूद जवानों ने ताला खोल दिया. इस दौरान विधानसभा परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही.

सीएम नीतीश पहुंचेंगे JDU ऑफिस, कार्यकर्ताओं से करेंगे बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को जनता दल यूनाइटेड कार्यालय जायेंगे. पार्टी ऑफिस जाकर वे इच्छुक कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे. सीएम नीतीश आज 3:50 बजे जेडीयू ऑफिस पहुंचेंगे. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से 121 मुलाकात करें.

बीजेपी का धरना प्रदर्शन

पटना- आज मुआवजे के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रहे है. शराबकांड में मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. सभी MLA और MLC विधानसभा परिसर में धरना दे रहे है.

छपरा में युवक की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल में भर्ती

सारण जिले के कोपा में शराब पीने से एक युवक की तबीयत खराब हो गयी है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर युवक का उपचार जारी है.

DGP आरएस भट्टी करेंगे आज हाईलेवल मीटिंग

पटना. DGP आरएस भट्टी आज हाईलेवल मीटिंग करेंगे. इस दौरान सभी जोन ने IG और DIG के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही राज्य पुलिस मुख्यालय में सभी बड़े अधिकारिय़ों के साथ बैठक करेंगे और सारण शराबकांड और राज्य के कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे.

शराब ले जा रहे बाइक सवार दो युवक नदी में गिरे, एक की मौत

रोहतास से बड़ी खबर आ रही है. दो युवक बोरे में शराब लेकर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक नदी में गिर गयी. जिससे बाइक सवार एक शराब तस्कर की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पटना सिटी के तार गोदाम में लगी भीषण आग

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना सिटी के तार गोदाम में भीषण आग लगी है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल है.

पटना सिटी के तार गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

शराब के नशे में 10 लोग गिरफ्तार

बक्सर. यूपी से शराब का सेवन कर बक्सर के सीमा में प्रवेश करने के करने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से 10 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी शराबियों का मेडिकल कराने के बाद सभी को जेल भेज दिया.

पटना में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

बिहार की राजधानी पटना में कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह घने कोहरे की धुंध के कारण दो हाइवा की आपस में टक्कर हो गयी. इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और खलासी जलकर मर गए. घटना पटना से गया जाने वाले स्टेट हाइवे के पास धनरुआ थाना के अंतर्गत इलाहाबाद के निकट हुई है.

लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें अभी किसी से मिलने-जुलने की छूट नहीं दी है. हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पहले से बेहद बेहतर महसूस कर रहे हैं. उनके परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नये साल पर उनसे मिलने के लिए उनके परिवार के कुछ लोग सिंगापुर जा सकते हैं. जानकारों का कहना है कि तेजस्वी यादव व उनकी पत्नी और तेज प्रताप के सिंगापुर जाने की संभावना है. हालांकि औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. लालू को किडनी का प्रत्यारोपण किया गया है. किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्यभी बिल्कुल ठीक हैं.

दरभंगा एम्स के लिए नहीं दी गयी 200 एकड़ जमीन

पटना. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया कि एम्स दरभंगा के निर्माण के लिए बिहार सरकार को 200 एकड़ भूमि सभी तरह की बाधा से मुक्त उपलब्ध कराना था, परंतु बिहार सरकार ने भूमि उपलब्ध नहीं करायी है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1264 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एम्स दरभंगा की स्थापना को सितंबर 2020 की मंजूरी दी थी. एम्स दरभंगा को 750 बिस्तर वाला अस्पताल बनाये जाने का प्रस्ताव है.

गया से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गया जिले के मोहनपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि फरार चल रहे नसीरचक गांव के वारंटी बिरजू भुइयां और टेशवार गांव के कृष्णानंद प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गया में 27 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट

गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत अंतर्गत सखुआतरी व गनसा के जंगलों में लगभग 27 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को को नष्ट कर दिया गया. डुमरिया-इमामगंज सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में रैयती भूमि व वन विभाग के तकरीबन 27 एकड़ भूमि में बड़े पैमाने पर लगी अफीम की फसल को तैयार होने से पूर्व ही एसएसबी 29वीं वाहिनी के जवानों ने नष्ट कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version