लाइव अपडेट
समस्तीपुर में अपराधियों घर में सो रहे युवक को मारी गोली
समस्तीपुर में अपराधियों ने घर मे सो रहे युवक को गोली मार दी. युवक को गंभीर स्थिति में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. यह घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा की है.
योग कार्यक्रम से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बांका में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटने के दौरान एक एनसीसी छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गया.भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र में हुए हादसे में युवक की मौत हो गयी.
अनंत सिंह को 10 साल की सजा का ऐलान, जा सकती है विधायिकी
विधायक अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट पहुंचते ही कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सभी आने जाने वाले को की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोर्ट परिसर में एंट्री दी जा रही है.
सात जिलों में मलेरिया के 70 मरीज मिले
पटना. राज्य के पहाड़ी सात जिलों में मलेरिया के मरीजों की पहचान हुई है. इस वर्ष सिर्फ 70 नये मलेरिया के मरीज पाये गये हैं. इसमें किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि, पिछले वर्ष 2021 में सिर्फ नवादा जिले में सर्वाधिक 196 मलेरिया के पीड़ित मरीज पाये गये थे. मलेरिया नियंत्रण को लेकर जून में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिन जिलों में अभी तक मलेरिया के मरीज पाये गये हैं उनमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और मुंगेर जिले शामिल हैं.
सीयूइटी पीजी के लिए अब चार जुलाई तक करें आवेदन
पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन (सीयूइटी-पीजी) 2022 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है. अब स्टूडेंट्स चार जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन cuet.nta.nic.in पर जाकर करना होगा. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून थी, जिसे बढ़ा कर चार जुलाई किया गया है.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का तलाक मामला
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह व उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक मामले में बड़ा अपडेट है. आरा में दोनों को आज अदालत में पेश होना था लेकिन दोनों ही अदालत नहीं आ सके. पवन सिंह तलाक लेने पर अड़े हैं. जबकि पत्नी मुआवजे के लिए पेटीशन दे चुकी है.
AK 47 हथियार जब्ती मामले में आया फैसला
मोकामा के राजद विधायक अनंत सिंह को अदालत ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है. पटना में एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा का एलान किया है. अनंत सिंह के घर से AK 47 हथियार जब्त किये गये थे. इसी मामले में अदालत ने सजा का एलान किया है.
अनंत सिंह को 10 साल की सजा
AK-47 मामले में कोर्ट ने अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई है. यह सजा एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई है.
होमगार्ड भर्ती : 27 को भागलपुर, 28 को नवगछिया के अभ्यर्थियों की होगी सर्टिफिकेट जांच
भागलपुर. 27 जून को भागलपुर पुलिस जिला और 28 जून को नवगछिया पुलिस जिला के अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक योग्यता संबधी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, अभ्यर्थी का पहचानपत्र आदि की मूल प्रति के साथ स्वअभिप्रमाणित प्रति की भी जांच बरारी स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में की जायेगी. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में प्रखंडवार कागजात जमा करने के लिए प्रखंडवार अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जायेगी.
लापता मछुआरा मामा- भांजा की तलाश को लेकर सड़क जाम
पटना सिटी. गंगा में मछली मारने गए आलमगंज थाना क्षेत्र के मछुआ टोली मोहल्ला निवासी मछली कारोबारी मोहम्मद रियाज और भांजे मो अलाउद्दीन की तलाश को लेकर आलमगंज मुहल्ला के लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे है. लापता का मामला खाजेकला थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. बीते 16 जून की शाम चार बजे मछली मारने सीढ़ी घाट गया था, और उसके बाद से दोनों वापस अपने घर नहीं लौटे. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी उनका कुछ भी अता पता नहीं चला. पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में लगी है.
राजेंद्र नगर टर्मिनल से पांच और ट्रेनें खुलीं
राजेंद्र नगर टर्मिनल से सोमवार की रात में पांच और ट्रेनें खुलीं. इनमें राजेंद्र नगर-हावड़ा, दक्षिण बिहार, राजेंद्र नगर-बांका, कैपिटल व राजेंद्र नगर-एलटीटीइ एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे के सूत्र ने बताया कि देर रात तक और भी ट्रेनें चलायी जायेंगी. सोमवार को दिन में पटना जंक्शन से अप में गाड़ी संख्या 15646 गुवाहाटी-एलटीटीइ व डाउन में गाड़ी संख्या 22564 उधना-जयनगर गुजरी.
पटना में मिले कोरोना के 19 नये मरीज, एक अमेरिका से लौटा था
पटना में सोमवार को 19 नये कोरोना मरीज मिले. इनमें एक-एक मरीज दिल्ली, कोलकाता और अमेरिका से पटना आया है. इससे एक दिन पूर्व रविवार को पटना में 37 कोरोना मरीज मिले थे.
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अफसरों ने किया योग
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में राज्य आयुष समिति स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में योग दिवस का आयोजन किया गया. योग दिवस के मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और तमाम अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रतिभागियों ने योग किया और हर दिन योग करने और योग के जरिए स्वस्थ रहने का संकल्प लिया.
डीजीसीए ने विमान में आग की शुरू की जांच
पटना . पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुंबई में सोमवार को बताया कि जांच के दौरान मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार किया जायेगा.
बिहार में शिक्षक, आंगनबाड़ी और जीविका कर्मी करेंगे जातीय गणना
पटना. सूबे में होने वाली जाति आधारित गणना में शिक्षक, लिपिक, मनेरगा, आंगनबाड़ी और जीविका सहित अन्य विभागों के कर्मियों को गिनती में लगाया जायेगा. आंकड़ों का संग्रह डिजिटल मोड यानि मोबाइल एप से होगा ताकि कार्यभार कम हो और आंकड़ों का संकलन व परिणाम ससमय प्रकाशित हो सके.